29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सेक्टर 20 मॉडल संस्कृति स्कूल मे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन                                        

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला मे आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह हुआ।
इस अवसर पर डाइट पंचकूला से वरिष्ठ प्राध्यापिका श्री मती तजेन्दर कौर व भूगोल प्राध्यापिका श्री मती राजबाला ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व की जानकारी दी व जीवन मे इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।


इस विशेष मौके पर प्रोग्राम ऑफिसर श्री संजीव कुमार ने सात दिवसीय शिविर की सात दिन की जानकारी दी और  स्वस्थ दिनचर्या अपनाने व अनुशासन के महत्व के बारे मे बताया।
शिविर मे मुख्य सहयोग प्राध्यापिका श्रीमती रीटा व श्रीमती प्रियंका का रहा।


इस मौके पर श्री संजीव कुमार ने बताया कि रास्ट्रीय सेवा योजना आज सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक है। रास्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों की गलत खानपान, अकेले रहने की परवर्ती, मोबाइल से बढ़ते मानसिक विकार, अनुशासन हीनता, अस्वस्थ दिनचर्या आदि से छुटकारा दिलाया जा सकता है।
इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवकों को पुरस्कार वितरित किये गए व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती शिवदर्शन ने सभी का धन्यवाद किया व कार्यक्रम के सफल होने पर बधाई दी।

s://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत दो वाहनों को किया गया जब्त

एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका के नेतृत्व वाली टीमों ने अलग अलग स्थानों से वाहन किये जब्त

उपायुक्त ने हाल ही में जिला अधिकारियों की बैठक में अवैध माईनिंग को रोकने के दिये थे सख्त निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका की अगुवाई वाली टीमों ने निरीक्षण के दौरान अलग अलग स्थानों से अवैध खनन में संलिप्त दो वाहनों को जब्त किया है।


उपमण्डल अधिकारी पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा  के नेतृत्व में  खनन अधिकारी पंचकूला कार्यालय से खनन निरीक्षक, खनन रक्षक और पुलिस की टीम ने अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम  के लिये संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम को देखकर मटटावाला से पंचकूला की ओर आते हुये रेत से भरे हुये एक ट्रक को चालक द्वारा सड़क किनारे खड़ा कर मौके से भगाने का प्रयास किया गया। परंतु  टीम ने मुस्तेदी दिखाते हुये  ट्रक चालक का पकड़ा। पूछताछ के दौरान चालक के पास कोई भी वैध बिल या ई-रवाना नहीं था।  इसके उपरांत स्थानीय पुलिस की सहायता से ट्रक को पुलिस थाना चंडीमंदिर में इंपाउंड किया गया।
इसी प्रकार एसडीएम कालका के नेतृत्व में जिला माईंिनंग अधिकारी कार्यालय से खनन निरीक्षक, खनन रक्षक और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पिंजौर बाईपास पर वाहनों के निरीक्षण के दौरान एक टिप्पर को रोका गया। टिप्पर में कच्चा माल भरा हुआ था जोकि किसी अवैध खनन स्थल से लाया गया था। निरीक्षण के दौरान वाहन चालक किसी भी प्रकार का वैध बिल या दस्तावेज नही दिखा पाया। इस पर कार्रवाही करते हुये वाहन को अमरावती पुलिस चैंकी में इंपाउंड किया गया।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हाल ही में जिला में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिये जिला अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने एसडीएम पंचकूला व कालका, तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को पुलिस बल और जिला खनन अधिकारी के साथ सप्ताह में एक- एक दिन अपने अधिकार क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये थे । उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये थे कि जिला में मौजूदा 5 माईनिंग ब्लाॅक्स में माईनिंग की शर्तों के अनुरूप तय गहराई तक ही माईनिंग की जा रही हो। इसके अलावा उपायुक्त ने  जिला खनन अधिकारी को ऐसे जमीदारों की भी पहचान करने के निर्देश दिये थे जिनकी भूमि पर अवैध माईनिंग की जा रही हो ताकि वहां पैमाइश करवा कर ऐसी गतिविधियों में संलिप्त भू-मालिकों के विरूद्ध जुर्माना लगाया जा सके।

s://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बलजीत कौर ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उपस्थित एएनएम तथा आशा वर्करों व आंगनवाड़ी सुपरवाईजरों के योजना से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिये।


इस अवसर पर पीएमएमवीवाई की जिला सयोजक श्रीमति किरण भाटिया ने पीपीटी के माध्यम से स्कीम के बारे में विस्तृत जानकरी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्शेय ग्रामीण तथा शेहरी क्षेत्र के सभी योग्य लाभार्थियों को 5000 रूपए का वित्तीय लाभ प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि यह स्कीम 01 जनवरी 2017  में शुरू हुई जिसमे अब तक 17,380 लाबर्थियों को लाभ दिया गया। इस स्कीम का संशोधन 1 अप्रैल 2022 को होने के उपरांत दूसरी संतान यदि बेटी है, तो उस पर मिलने वाले लाभ के रूप में रू 6000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।  


उन्होंने बताया कि जो लाभार्थी महिला योजना से संबधित शर्तों को पूरा करेंगी, उन्हीं को नए दिशानिर्देशों के अनुसार लाभ दिया जाएगा। यदि महिला 40 प्रतिशत अपंग है अथवा पूरी तरह से अपंग है, एससी अथवा एसटी जाति से संबंधित है, बीपीएल राशन कार्ड धारक है या महिला प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जोकि आयुष्मान भारत के अंतर्गत कार्डधारक है तो वह नये दिशानिर्देशों के अनुसार लाभ के लिए पात्र है। इसके अलावा  यदि महिला का ई-श्रम कार्ड है, मनरेगा का जॉब कार्ड है, अथवा उसका परिवार किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पंजीकृत है और पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) में महिला की पारिवारिक सालाना आय 8 लाख रूपए से कम है तो वह भी इस लाभ के लिए पात्र है। इसके अलावा यदि महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी है,  हेल्पर अथ्वा आशा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं तो वह भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है।
उन्होंने जिला की एएनएम, सुपरवाईरों, डब्ल्यूसीडीपीओ तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि वे जिला के योग्य लाभार्थियों को लाभ देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। उन्होंने डाटा एंट्री ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिए कि वे योग्य लाभार्थियों के हस्ताक्षरित फार्म प्राथमिकता के आधार पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, उप सिविल सर्जन, विभिन्न पीएचसी व सीएचसी के डाॅक्टर, सभी परियोजना अधिकारी और जिला की एएनएम भी उपस्थित थी।

s://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत कार्यशाला का किया शुभारंभ

-महाविद्यालय की सालाना मैग्जीन-2023 व कथातंत्रम नामक पुस्तक का किया विमोचन

-ऐतिहासिक संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी पंहुचाने के लिये संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार जरूरी- कंवर पाल
गुज्जर

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुज्जर ने आज श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत कार्यशाला का मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया।


 इस अवसर पर श्री कंवर पाल ने महाविद्यालय की सालाना मैग्जीन-2023 तथा कथातंत्रम पुस्तक का भी विमोचन किया।


इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री कंवर पाल ने कहा कि संस्कृत हजारों साल पुरानी प्राचीन भाषा है। अपनी ऐतिहासिक संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी पंहुचाने के लिये संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार जरूरी है। वर्तमान में संस्कृत भाषा भारतवर्ष तक ही सीमित नहीं है बल्कि देश विदेशों में भी संस्कृत भाषा पढ़ाई जाती है। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल की भांति आज विदेशी लोग भारत की यूनिवर्सटी व महाविद्यालयों में आकर इस भाषा का अध्ययन कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संस्कृत भाषा भारत की ही नहीं दुनिया की मुख्य भाषा बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि संस्कृत एक वैज्ञानिक भाषा है और हरियाणा सरकार द्वारा इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयासों से ही कैथल में संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में संस्कृत काॅलेजों में भी विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा पढ़ाई जा रही है।


हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाने में आगे आये और ज्यादा से ज्यादा लोगों को संस्कृत भाषा से जोड़े।

इस अवसर पर शिक्षामंत्री ने काॅलेज के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय में कार्य कर रही शारीरिक शिक्षा की प्रवक्ता को दो साल के कम समय में महाविद्यालय में व्यायामशाला की स्थापना तथा खेलकूद के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान के लिये हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  
 इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के संस्कृत प्रोफेसर डाॅ राजबीर द्वारा लिखित पुस्तक कथातंत्रम का विमोचन किया।


काॅलेज की प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता ने संस्कृत काॅलेज की उपलब्धियों की जानकारी शिक्षा मंत्री के समक्ष विस्तार से दी।
इसके उपरांत श्री कंवर पाल गुज्जर ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में माता मनसा देवी के दर्शन कर महामायी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ से आये प्रो. डाॅ. लखबीर सिंह व अंबाला संस्कृत काॅलेज के सेवानिवृत प्राचार्य नरेश बत्रा ने अपने व्याख्यान से विभिन्न काॅलेजों से आये विद्यार्थियों व अध्यापकों को संस्कृत भाषा के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, डाॅ रेणूका ध्यानी, डाॅ डेजी, डाॅ पुष्पा, डाॅ राजबीर कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस  का किया तिमाही निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज नवीन लघु सचिवालय के भवन में स्थित ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का तिमाही निरीक्षण किया और कुछ मशीनों तथा वीवीपैट का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया।


इससे पूर्व उपायुक्त की उपस्थिति में ई.वी.एम. वेअरहाउस के ताले की सील चैक की गई तथा उपायुक्त को कमरा चैक करवाया गया।


उपायुक्त ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।


इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस के बाहर अग्नि शमन यंत्र का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का निरीक्षण करने के साथ-साथ सुरक्षा उपायों की जानकारी भी ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने निरीक्षण रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किये।


इस अवसर पर चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार और चुनाव सहायक अजय राठी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Governor inaugurates horticulture waste processing plant at Chandigarh

Another step towards mission garbage free city

For Detailed

Chandigarh, January 10:- Sh. Banwarilal Purohit, the Governor, Punjab and Administrator, Chandigarh inaugurated the horticulture waste processing plant at industrial area, Ph-II, here today in the presence of Mrs. Kirron Kher, Member Parliament, Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Sh. Dharm Pal, IAS, Adviser to the Administrator, Chandigarh and other prominent persons of city beautiful.

While addressing the gathering, the Governor said that the goal of Chandigarh is to ensure that the city will be a garbage free city and due to the dedicated efforts of Municipal Corporation the city has risen from 66th rank in the Swachhata Sarvekshan of 2020 to 12th rank in 2021 among 1 lacs plus cities.

He said that the generation of horticulture waste is increasing day by day in the city and to avoid dumping of green waste due to pruning of trees, the horticulture waste processing plant is a asset to the city beautiful.

He said that earlier, horticulture waste being generated was dumped in landfills, after the commissioning of horticulture waste processing plant, all the waste will be processed in scientific manner to produce combustible products and dumping in landfill sites will be avoided. He said that the recycled products, made will generate income as the same may be sold to various industrial units. The products may also be used for cremation purposes thus saving the fuel wood being purchased for the purpose, he added.

Smt. Kirron Kher, Member Parliament, Chandigarh said that the Administration is committed to 100 percent waste processing in the city. He said that as far as liquid waste is concerned, all sewerage treatment plants are being upgraded and while 2 are already meeting norms, the remaining 6 will be upgraded shortly. She said that 100 percent dry waste processing has already been started recently and 100 percent sanitary waste and domestic hazardous waste processing has already started.

Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh welcomed the Chief Guest and other guests on this occasion. She said that horticulture waste processing plant having capacity of 30-40 ton a day will process raw horticulture waste into briquettes. She said that total project cost comes @ Rs. 3.50 crores including cost of O&M for one year.

Sh. Dharam Pal, IAS, Adviser to the Administrator, Chandigarh said that processing of floral waste has also been started separately. He said that an integrated plant for solid waste management which shall cater to the needs of the city for the next 25 years has been planed and premier technical institutes like NEERI and IIT Ropar are assisting the Municipal Corporation in this task.

Others present during the occasion were including Mrs. Rakhi Gupta Bhandari, IAS, Secretary to Governor of Punjab, Sh. Debendra Dalai, IFS, Chief Conservator of Forest, Chandigarh, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC, Sh. Anup Gupta, Deputy Mayor, Ms. Neha, area councillors, other councillors of MCC and senior officers of MCC.

s://propertyliquid.com