IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

गायत्री मानस चेतना केंद्र सारंगपुर चंडीगढ़ में 24 कुण्डी नव चेतना जागरण एवम पर्यावरण संवर्धन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया

चंडीगढ़ :

For Detailed

गायत्री मानस चेतना केंद्र सारंगपुर चंडीगढ़ में 24 कुण्डी नव चेतना जागरण एवम पर्यावरण संवर्धन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया जिसमें 108 से अधिक महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए और सिर पर मंगल कलश लेकर गांव सारंगपुर के अंदर नंगे पांव घूमीं। कलश यात्रा के माध्यम से सभी क्षेत्रीय निवासियों को पर्चे बांट कर आमंत्रित किया गया। भजन कीर्तन और गायत्री मंत्रोच्चारण करते हुए जानकारी दी कि 3 दिसंबर को प्रातः 9.00 बजे से 11.30 बजे तक 24 कुण्डी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 3.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक श्री प्रज्ञा पुराण की कही जायेगी। इसी क्रम में 4 दिसंबर को पुनः 9.00 बजे से 11.30 तक यज्ञ तथा विभिन्न संस्कार कराए जायेंगे। सांयकालीन सत्र में 3.00 बजे से श्री प्रज्ञा पुराण कथा के साथ साथ 1108 दीपक जला कर सामूहिक दीप यज्ञ किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 5 दिसंबर को पुनः 24 कुण्डी गायत्री महायज्ञ के साथ होगा। नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ की पूर्ण प्रक्रिया का संचालन युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से आए टोली नायक आदरणीय श्री सुखदेव शर्मा जी ने अपने अन्य 4 भाइयों के साथ किया। इस महायज्ञ में न केवल क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया अपितु चंडीगढ़ शहर के विभिन्न सेक्टरों से आकर भाग लिया।

ps://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पंचकूला का गौवन देश में एक मिसाल साबित होगा – जयप्रकाश दलाल

पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने किया गौवन का निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 2: पंचकूला के सेक्टर 23 स्थित अस्थाई गो चिकित्सालय गौवन अपने आप में देशभर में एक मिसाल साबित होगा।  गौवन का विशेष निरीक्षण करते हुए हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने गौ सेवकों और गौ भक्तों को संबोधन में कहा। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक रमाकांत, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, जिला म्यूनिसिपल कमिश्नर दीपक सुरा विशेष रुप से मौजूद रहे। सभी गौभक्तों के साथ गौ परिक्रमा करते हुए मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि  प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गो कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। गौवन के लिए यह जगह भी सरकार ने ही गोवंश की चिकित्सा और रखरखाव के लिए उपलब्ध करवाई है। मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने गोवंश में फैली लंपी बीमारी को तत्परता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। जिसके कारण हरियाणा में  अन्य प्रदेशों के मुकाबले में कहीं ज्यादा पार पाने में सफल रहे ।आने वाले समय में भी किसी भी प्रकार की पशुओं संबंधित आपदा को लेकर सरकार हमेशा तत्पर है। पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने मौके पर ही जिला में गोवंश से संबंधित चिकित्सा सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर जिला पशुपालन विकास अधिकारी अनिल बनवाला, संदीप मित्तल, श्याम लाल बंसल, संजय सिंगला, सुनील सिंगला समेत अनेकों गौभक्त एवम गौसेवक मौजूद रहे।

ps://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह- विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्टाॅलों का निरीक्षण

-स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से क्षेत्रीय उत्पादों को करें प्रोत्साहित- विधानसभा अध्यक्ष

-स्कूलों द्वारा लगाई गई गीता व भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित स्टाॅलें

For Detailed

पंचकूला, 2 दिसंबर- पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में 2 से 4 दिसंबर तक 3 दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टालें लगाई गई हैं।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को गीता जयंती के शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय परिसर में लगाई गई इन स्टाॅलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी भी उपस्थित थे।
स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से क्षेत्रीय उत्पादों को करें प्रोत्साहित
विभिन्न स्टाॅलों के निरीक्षण के दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के खण्ड पिंजौर के अंतर्गत पड़ने वाले गांव चिकन के स्वयं सहायता समूंह से आई सोना देवी से बातचीत की। सोना देवी ने अपने स्टाॅल पर इस क्षेत्र के मसाले तथा अदरक की खेती को प्रदर्शित किया हुआ था। सोना देवी की स्टाॅल से प्रभावित श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस प्रकार के स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जाएं ताकि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आजीविका के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ इस क्षेत्र के उत्पादों को भी प्रोत्साहित किया जा सके।
इसके साथ-साथ गांव करनपुर स्वयं सहायता समूह की कशमीर कौर द्वारा सर्दी के कपड़ों का स्टाॅल लगाया गया है जबकि कालका के स्वयं सहायता समूह की शिवानी द्वारा मेहंदी स्टाॅल लगाया गया है।
इसके अलावा गीता महोत्सव के दौरान श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की धार्मिक प्रश्नोत्तरी स्टाॅल भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। इस स्टाॅल पर आकर हम अपने धार्मिक सामान्य ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं।
गीता व भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित स्टाॅलें
इस दौरान सार्थक स्कूल, सेक्टर 12ए द्वारा श्रीमद भाग्वदगीता पर आधारित स्टाॅल लगाई गई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7, जैनेन्द्र गुरूकुल सेक्टर 1, जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल सेक्टर 1 तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय अभयपुर द्वारा गीता उपदेश तथा श्री कृष्ण लीलाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। संस्कृति माॅडल स्कूल सेक्टर 20 द्वारा विश्व पर्यटन पर आधातिर स्टाॅल, राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल सेक्टर 26 द्वारा नेल आर्ट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 तथा 15 द्वारा मेहंदी स्टाॅल लगाई गई है। इसके अलावा श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से भी स्टाॅल लगाई गई है।
इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 में स्थापित इनक्यूबेटर सेंटर के अंतर्गत कार्य कर रहे जिला के विभिन्न महाविद्यालयो के बच्चों द्वारा स्टालें लगाई हैं जिनमें उन्होंने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया है। जिन विद्यार्थियों द्वारा स्टाॅल लगाए गए हैं उनमें राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14 से मंडाला आर्ट, राजकीय महाविद्यालय बरवाला से हैंडमेड होम डैकोर, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 से मंडाला आर्ट तथा डिजीटल पेंटिंग और राजकीय महाविद्यालय कालका से हैल्थ प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई है।

ps://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त महावीर कौशिक ने गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर रागनी गाकर बांधा समां

– गंगा मईया की महिमा पर आधारित रागनी ने बटोरी दर्शकों की तालियां

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पंडित लखमी चंद के शिष्य पंडित मांगे राम द्वारा गंगा मईया की महिमा पर आधारित रागिनी प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को गंगामई कर दिया।


‘गंगा जी तेरे खेत में- रागनी प्रस्तुत करते हुए श्री कौशिक ने गंगा मईया की महिमा का रागनी क माध्यम से बखान किया, जिसने  दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।


उपायुक्त ने बताया कि गंगा मईया की पूरे विश्व में ख्याति है। जैसे हमारी मां है, गाय माता है वैसे ही गंगा हम सब की माता है। सनातन धर्म में गंगा मईया का विशेष महत्व है। उसी महत्व को पदर्शित करने के लिए पंडित मांगे राम द्वारा यह रागनी तैयार की गई थी।


श्री महावीर कौशिक ने अपनी दूसरी रागनी-‘तेरी बीर की जात या मरदां की कहाणी है, जामण-मरण करम का फल या कृष्ण की बाणी है’- के माध्यम से श्री कृष्ण व रूकमणी के मध्य हुए संवाद को दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया।


श्री महावीर कौशिक पंचकूला के उपायुक्त की जिम्मेदारियों को भलि-भांति निभाने के साथ-साथ हरियाणा की पारंपरिक विधा को जीवंत रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इससे पूर्व भी श्री महावीर कौशिक कई बड़े मंचों के माध्यम से अपनी प्रतिमा का प्रदर्शन कर चुके हैं।

ps://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

गीता के दिव्य संदेश का अनुसरण करते हुए आज भारत पुनः विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

-गीता हमारे कण-कण में बसी है और गीता का हर श्लोक हमे नई प्रेरणा देता है-ज्ञानचंद गुप्ता

-विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का किया शुभारंभ

– श्री गुप्ता ने लोगों से अपने जीवन में गीता के संदेश को धारण करने का किया आहवान

For Detailed

पंचकूला, 2 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गीता के दिव्य संदेश का अनुसरण करते हुए आज भारत पुनः विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि गीता हमारे कण-कण में बसी है और गीता का हर श्लोक हमे नई प्रेरणा देता है।
श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी भी उपस्थित थे। इससे पूर्व  श्री गुप्ता ने महाविद्यालय में विभिन्न स्कूलो, महाविद्यालयों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने महाविद्यालय के प्रांगण में मंत्रोच्चारण के बीच आयोजित महायज्ञ में आहूतियां डाली।
श्री गुप्ता ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में स्कूल, काॅलेज और हर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है ताकि गीता के संदेश का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हो और लोग गीता ज्ञान को अपने जीवन में अपनाएं ।
श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा कुरूक्षेत्र की पावन धर्रा पर लगभग 5100 वर्ष पूर्व दिया गया गीता का दिव्य संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना उस समय था। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति गीता पर आधारित है और हिन्दु शास्त्रों में गीता को सबसे अधिक पूजनीय माना गया है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने संदेश दिया था कि ‘‘ मनुष्य को केवल कर्म करना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए’’। उन्होंने कहा कि गीता के 18 अध्यायों में संस्कृत में 700 श्लोक हैं और हर श्लोक हमारे जीवन में नया संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आज गीता का प्रचार-प्रसार न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लगभग सभी भाषाओं में गीता का अनुवाद भी हो चुका है।
उन्होंने कहा कि गीता उपदेश से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और इसी उद्देश्य को लेकर हरियाणा विधानसभा में भी श्रीमदभाग्वदगीता तथा भगवान श्री कृष्ण रथा स्थापित किया गया है ताकि चुने हुए प्रतिनिधि जब भी विधानसभा आएं गीता का संदेश याद रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के फलस्वरूप अतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव दुनिया के अनेक देशों में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केदारनाथ, बदरीनाथ, श्री राम मंदिर अयोध्या, श्री कृष्ण मंदिर अध्योध्या जैसे अनेक तीर्थ स्थलों का जीर्णोद्धार किया गया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे अपने जीवन में गीता के संदेश को धारण करें और बिना फल की इच्छा करते हुए कर्म करते जाएं।
इस मौके पर हरियाणा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, ऋतु गोयल, सुनीत सिंगला श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड सचिव शारदा प्रजापति, श्याम लाल बंसल, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग और स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com