MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिले के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को जागरूकता कैंप लगाकर स्वरोजगार के लिये तैयार करने के दिये निर्देश

-अतिरिक्त उपायुक्त ने विभिन्न बैंकों के माध्यम से ग्रामीणों को लोन दिलवाकर स्वरोजगार के लिये तैयार करने के दिये निर्देश

-*ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान 18 से 45 वर्ष तक के 5336 लड़के-लड़कियों को 58 विभिन्न कौशल विकासों का दें चुका प्रशिक्षण *

For Detailed

पंचकूला, 22 दिसंबर-        अतिरिक्त उपायुक्त श्री मनिता मलिक की अध्यक्षता में आज एडीसी कार्यालय में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक हुई। अतिरक्त उपायुक्त ने आरसेटी सलाहकार समिति के अधिकारियों को हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन (एचआरएलएम) के साथ जुड़कर जिले के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर और विभिन्न बैंकों के माध्यम से लोन दिलवाकर स्वरोजगार के लिये तैयार करने के निर्देश दिये।


बैठक में नाबार्ड, जिला रोजगार विभाग, जिला ओद्योगिक विभाग, डीपीएम और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के साथ जिले के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाने पर चर्चा की गई।


ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा हैं और जिला पंचकूला में वर्ष 2013 से 2022 तक 5336 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान 18 से 45 वर्ष तक के लड़के-लड़कियों को होम मेड अगरबत्ती, काॅस्ट्यूम ज्वैलरी, बांस से बने कैन की कुर्सीया व झूले, जूट के बैग, खिलौने व अन्य 58 विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण ग्रामीणों को दिया जा रहा है।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला के ग्रामीण आंचल में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाये ताकि ग्रामण आंचल व अन्य लोगों को इन कौशल प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी मिले और ज्यादा से ज्यादा लोग इनसे जुड़ सके। युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ साथ उनको बैंको से ऋण दिलवाकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता की जाये।
इस अवसर पर एलडीएम बृजेश सिंह, एजीएम नाबार्ड दीपक जाखड, ओद्योगिक एक्सटेंशन अधिकारी रोहित टिंडल, एनआरएलएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल यादव, चीफ मेनेजर पीएनबी निरंजन बामल, प्रोजैक्ट काॅर्डिनेटर सोनिया कुमारी व पीएनबी के सीनियर मैनेजर गौतम मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व   दुकानों का किया औचक निरीक्षण

-आईटीआई अपने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिये करें जागरूक-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 22 दिसंबर- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक ने आज अपने कार्यालय में जिला के विभिन्न ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों व औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ अप्रेंटिक्स एक्ट के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


 अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी आईटीआई अपने विद्यार्थियों को विभिन्न प्राईवेट कंपनियों में दौरा करवायें, जिससे उनको कंपनियों द्वारा आधुनिक मशीनों से किये जा रहे कार्य एवं मशीनों की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त हो।  
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में सरकारी क्षेत्र के साथ साथ  निजी क्षेत्र में भी रोजगार की आपार संभावनायें है। आज बड़ी बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों में कार्य करके युवा लाखों रुपये सैलरी लें रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बडे उद्योगपति ने छोटी इकाई से शुरूआत की है और उसके लिये भी पहले किसी फैक्टरी में काम करके अनुभव प्राप्त किया है और धीरे धीरे मेहनत और लग्न से बड़े बने है।
श्रीमती मलिक ने बताया कि विद्यार्थियों को स्वरोजगार करने व उनको बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाकर काम करने के लिये भी जागरूक करें ताकि विद्यार्थी सरकारी नौकरी पर निर्भर ना होकर अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद स्वरोजगार शुरू कर अपने पैरो ंपर खड़े हो सके।
इस अवसर पर हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स के प्रधान रजनीश गर्ग, एसएमएमई के एक्शटेंशन आॅफिसर रोहित कुमार, आईटीआई सेक्टर-14 के सुमन कुमारी, जूनियर अप्रेंटिस इन्सटैक्टर राजबाला, रायपुररानी आईटीआई से अजित सिंह, अप्रेंटिस इन्सटैक्टर सुमन एवं मुकेश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व   दुकानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 22 दिसंबर- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल


उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा टाटा स्टार बुक्स प्राईवेट लिमिटेड सेक्टर-5 से टोन्नड मिल्क, अपैक्स रेटरो बार स्वागत, सेक्टर-5 से एमडीएम देसी मिर्च, एनएलजी फूड हाउस सेक्टर-5 से मस्टर्ड आॅयल, नीलगिरी हाॅस्पिटिलिटी सेक्टर-5 से स्वीटस चिल्ली साॅस व एमडीएच चना मसाला और वेदा सेक्टर-5 से मिल्क व मयोनिज के सैंपल लिए गए।

s://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्राईवेट प्ले स्कूलों के लिये जारी की गई हिदायतें

सभी प्राईवेट प्ले स्कूलों को एनसीपीसीआर की हिदायतों की अनुपालना में करवाना होगा पंजीकरण

10 जनवरी 2023 तक करवा सकते है पंजीकरण-जिला कार्यक्रम अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 22 दिसंबर-   हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में प्राईवेट प्ले स्कूलों को नेशनल कमीशन फाॅर प्रोटेक्शन आॅफ चाइल्ड राईटस (एनसीपीसीआर) की हिदायतों की अनुपालना में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिये गये हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने बताया कि ऐसे प्ले स्कूल जिन्होंने अब तक (एनसीपीसीआर) की हिदायतों के अनुसार पंजीकरण नहीं करवाया है उन्हें 10 जनवरी 2023 तक पंजीकरण  करवाने के लिये कहा गया है।  उन्होंने कहा की जिला पंचकूला में जितने भी प्राईवेट प्ले स्कूल चलाये जा रहे है, वो एनसीपीसीआर की हिदायतों के अनुसार ही होने चाहिये।


उन्होंने बताया कि पंजीकरण के  लिये प्ले स्कूल अपना प्रस्ताव संबंधित ब्लाॅक के महिला वं बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते है। प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पिंजौर नजदीक वाइट हाउस पिंजौर,  महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोरनी नजदीक पीएनबी बैंक मोरनी हिल्स, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रायपुररानी पुराना किला रायपुररानी व महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बरवाला अंबाला रोड बरवाला में जमा करवाये जा सकते है।

s://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

एपीएस/सीएम डाॅ अमित कुमार अग्रवाल ने 25 दिसंबर को सुशासन दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पंचकूला में आयोजित किया जायेगा राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह

* मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल होंगे समारोह के मुख्यातिथि*

For Detailed

पंचकूला, 22 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ अमित कुमार अग्रवाल ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 25 दिसंबर को सुशासन दिवस और चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभार्थियों के कार्ड वितरण समारोह के आयोजन को लेकर प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


डाॅ अग्रवाल ने बताया  कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में  मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर श्री मनोहर लाल बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी करेंगे। इस कार्यक्रम को सभी जिलों में लाईव दिखाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दिन जिला स्तर पर भी सुशासन दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा।


 उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर सभी जिलों में चिरायु हरियाणा योजना के तहत लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित करने का निर्णय भी लिया गया है। इसके लिये गांव और वार्ड स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। गांव स्तर पर संबंधित सरपंचों द्वारा और वार्ड स्तर पर पार्षदों द्वारा लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित किये जायेंगे। इसके अलावा योजना के तहत नये लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया जायेगा।


डाॅ अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुये प्रदेश में चिरायु हरियाणा योजना लागू की, जिसके तहत 1.80 हजार रुपये सालाना या इससे कम आय वाले परिवार सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि परिवार के प्रत्येक सदस्य का चिरायु कार्ड बनाया जायेगा, जिसे दिखाकर वह योजना का लाभ उठा सकते है।


 उन्होंने कहा कि योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक प्रदेश के सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे इस कार्य में लीड लेते हुये तय समयावधि से पूर्व इस कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि गरीब व जरूरतमंद लोग इस सुविधा का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर आधारकार्ड और परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पंजीकरण आसानी से करवाया जा सकता है। पंजीकरण के बाद ही लाभार्थियों को एक ब्लैक एंड व्हाईट स्लीप दी जाती है, जिसे दिखाकर वे सूचीबद्ध अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है।

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

वीडियों कांफ्रेंसिंग के पश्चात उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों को 25 दिसंबर को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जिला परिषद पंचकूला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह इस समारोह के नोडल अधिकारी होंगे और नगराधीश पंचकूला श्री गौरव चैहान इस कार्य में उनका सहयोग करेंगे।
उपायुक्त ने जिला में चिरायु हरियाणा योजना के तहत बनाये जा रहे कार्डों की प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाते हुये सभी लाभार्थियों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरपंचों, पार्षदों, आशा और आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने वाले लाभ के प्रति जागरूक किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर पंहुचकर अपना पंजीकरण करवायें। उन्होंने कहा कि चिरायु हरियाणा राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला में चिरायु हरियाणा योजना के नोडल अधिकारी डाॅ विकास गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला स्तरीय पहाड़ा व गिनती प्रतियोगिता का उपायुक्त पंचकूला की अध्यक्षता में हुआ आयोजन*

*उपायुक्त ने स्वयं  अध्यापकों और विद्यार्थियों को मंच पर बुला कर सुने पहाड़े व वर्ग*

*विजेता बच्चों को अपने हाथ से मिठाई भी खिलाई*

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 22: निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला स्तरीय पहाड़ा गिनती प्रतियोगिता का डी सी मॉडल स्कूल सेक्टर 7 में आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला एफ एल एन स्टीयरिंग कमेटी पंचकूला के मिशन डायरेक्टर श्री महावीर कौशिक ने की । 

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता में उपायुक्त पंचकूला ने स्वयं भी प्रतिभागी अध्यापकों व विद्यार्थियों से पहाड़े व वर्ग सुने व उनके प्रदर्शन हेतु प्रशंसा की ।

जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार ने बताया कि निदेशालय मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा के दिशानिर्देश अनुसार कक्षा पहली से पाँचवी के विद्यार्थियों व प्राथमिक अध्यापकों हेतु आयोजित यह प्रतियोगिताएं पहले विद्यालय स्तर, क्लस्टर स्तर व खंड स्तर पर आयोजित की गयी । जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता में चारों खंडों से कुल 180 विद्यार्थियों व 12 अध्यापकों ने भाग लिया ।

कक्षा पहली में पिंजौर खंड ने प्रथम, दूसरी में रायपुर रानी ने प्रथम, तीसरी में बरवाला ने प्रथम, चौथी में रायपुर रानी ने प्रथम, पाँचवी में विवेक शर्मा खंड मोरनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।अध्यापक वर्ग में मोरनी खंड से रविन्द्र ने प्रथम, रविदत्त ने द्वितीय, सुदेश खंड पिंजौर ने तृतीय पंकज वालिया खंड बरवाला ने चौथा एवं नरेंद्र खंड मोरनी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर होनी वाली प्रतियोगिता में जिला पंचकूला का नेतृत्व करेंगे ।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने विजताओं को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये व विजेताओं को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी ।

जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक और  डाइट प्रधानाचार्य महासिंह सिंधु ने विजेताओं को बधाई दी एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया एवं सभी अध्यापकों को अभिप्रेरित किया कि वे विद्यार्थियों को बोलने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करें ताकि उनकी झिझक समाप्त हो ।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान, पवन जैन, रितु खोसला, पूनम,प्रधानाचार्य सेक्टर 15 बलजीन्द्र कौर, प्रधानाचार्य सेक्टर 19 निर्मल ढुल, मुख्य अध्यापिका जलौली सुदर्शना, पी आर टी नरेश, अशोक, सुमन मलिक, हिमानी,  बी आर पी दिव्या व अंजली एवं प्रतियोगिता के सभी 20  जजों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई ।

s://propertyliquid.com