जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

पीएम वाणी अपनाएं-सस्ती दरों पर इंटरनेट सुविधा पाएं-राजीव कुमार

-पीएम वाणी योजना में पीडीओ धारक किसी भी टेलीकॉम कंपनी से कनेक्शन लेकर अपने क्षेत्र में कर सकता है वाई-फाई सुविधा प्रदान

* योजना के तहत एक पीडीओ धारक को किसी लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है*

*-पीएम वाणी योजना के तहत हरियाणा दूरसंचार क्षेत्र में 2290 पीडीओ कर रहे है कार्य *

For Detailed News

पंचकूला, 22 जून- पीएम वाणी ( प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस ) योजना के तहत आम जनता को सस्ती दरों पर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। दूरसंचार विभाग, भारत सरकार इस योजना के बारे में जनता को जागरूक करने के साथ वाई-फाई  हॉटस्पॉट लगाने के लिए तकनिकी उद्यमियों को प्रोत्साहित भी कर रहा है।


हरियाणा दूरसंचार विभाग, पंचकूला के निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि जिस प्रकार से पब्लिक काॅल आॅफिस के माध्यम से हम किसी सम्बंधी से बातचीत कर सकते हैं, वैसे ही पब्लिक डाटा आॅफिस के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। पीएम वाणी योजना में पीडीओ धारक किसी भी टेलीकॉम कंपनी से कनेक्शन लेकर अपने क्षेत्र में वाई-फाई प्रदान कर सकता है और जनता अग्रिम भुगतान करके इस वाई-फाई का उपयोग कर सकती है।


उन्होंने बताया कि वैसे तो टेलीकॉम संबधी सुविधा देने के लिए किसी भी  कंपनी को लाइसेंस शुल्क के साथ साथ अपने राजस्व का कुछ प्रतिशत एजीआर के रूप में दूरसंचार विभाग को देना पड़ता है परन्तु इंटरनेट ब्रॉड बैंड  को प्रोत्साहित करने के लिए दूरसंचार विभाग पीएम वाणी योजना में छूट दे रहा है। इस योजना के तहत एक पीडीओ धारक को किसी लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है और ना ही उसे पीएम वाणी योजना के द्वारा प्राप्त राजस्व में से कोई एजीआर भरने की जरुरत है।


श्री राजीव ने बताया कि पीएम वाणी योजना में छोटे ग्राहकों का खास ध्यान रखा गया है। इस योजना में कम कीमत जैसे 10 रुपये, 20 रुपये  इत्यादि के कूपन भी उपलब्ध हैं। ऐसी जगह जहाँ मोबाइल टॉवर का सिंगनल नहीं आता या कम ग्राहक होने की वजह से मोबाइल कंपनी ने टॉवर नहीं लगाया, वहां पर एक पीडीओ धारक वाई-फाई के द्वारा जनता को ब्रॉड बैंड उपलब्ध करा सकता है। इसके अलावा जहाँ मोबाइल सिग्नल  है लेकिन डेटा स्पीड कम है वहां पर भी वाई-फाई  के द्वारा अच्छी डेटा स्पीड मिल सकती है। उन्होंने बताया कि देखा गया है कि जहाँ पर मोबाइल और वाई-फाई दोनों सिग्नल मौजूद हैं, जैसा हमारे घरों में, वहां पर लोग डेटा के लिए मोबाइल के बजाय वाई-फाई सिग्नल प्रयोग करना पसंद करते है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पीएम वाणी योजना रोजगार के भी नए अवसर प्रदान करती है। एक दुकानदार अपनी दुकान में पीडीओ लगाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकता हैं। पीएम वाणी योजना के तहत हरियाणा दूरसंचार क्षेत्र में अभी 2290 पीडीओ कार्य कर रहे है। इस योजना की पूरी जानकारी dot.gov.in/pm-wani  अथवा pmwani.gov.in  पर उपलब्ध है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति हरियाणा दूरसंचार के पंचकूला अथवा अम्बाला क्षेत्रीय कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार दुकानों का किया औचक निरीक्षण

-खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी

-आॅनलाईन ट्रेनिंग के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था के संस्थापक के मोबाइल नंबर 921683238 पर किया जा सकता है संपर्क -गौरव शर्मा

For Detailed News



पंचकूला, 22 जून- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने जिला पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर लगी रेहड़ियों व अन्य स्थानों आदि का औचक निरीक्षण किया और  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे गए।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थ जो खाने योग्य नहीं थे, को नष्ट करवाया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये कि सभी खाद्य पदार्थों को ढक कर रखें।


उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं व खाद्य पदार्थ संचालको को  एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर से फोस्टेक का प्रशिक्षण लेना व एफएसएसएआई के तहत अपना कारोबार पंजीकृत करना होगा। उन्होंने बताया कि होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को हाईजिन रेटिंग सर्टिफिकेट के लिये आवेदन करना अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था द्वारा पंचकूला जिला के खाद्य कारोबारियों  को आॅनलाईन ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था के संस्थापक से उनके मोबाइल नंबर 921683238 पर संपर्क किया जा सकता है।  

https://propertyliquid.com/

पंचकूला इन 4 स्थानों से खाद्य पदार्थों के लिए सेंपल


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान राजू फूड कार्नर (रेहड़ी), सेक्टर 5 से  कढ़ी व  सफेद चने के सेंपल लिए गए। इसी प्रकार सेक्टर 5 स्थित बीरपाल की रेहड़ी से आटा व सफेद चने , रोहित फूड कार्नर सेक्टर 11 से  सफेद चने और  राजमा  तथा  सतपाल कोंबो सेक्टर 11 से  राजमा  के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार दुकानों का किया औचक निरीक्षण

-खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी

-आॅनलाईन ट्रेनिंग के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था के संस्थापक के मोबाइल नंबर 921683238 पर किया जा सकता है संपर्क -गौरव शर्मा

पंचकूला, 22 जून- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने जिला पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर लगी रेहड़ियों व अन्य स्थानों आदि का औचक निरीक्षण किया और  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे गए।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थ जो खाने योग्य नहीं थे, को नष्ट करवाया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये कि सभी खाद्य पदार्थों को ढक कर रखें।


उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं व खाद्य पदार्थ संचालको को  एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर से फोस्टेक का प्रशिक्षण लेना व एफएसएसएआई के तहत अपना कारोबार पंजीकृत करना होगा। उन्होंने बताया कि होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को हाईजिन रेटिंग सर्टिफिकेट के लिये आवेदन करना अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था द्वारा पंचकूला जिला के खाद्य कारोबारियों  को आॅनलाईन ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था के संस्थापक से उनके मोबाइल नंबर 921683238 पर संपर्क किया जा सकता है।  

पंचकूला इन 4 स्थानों से खाद्य पदार्थों के लिए सेंपल


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान राजू फूड कार्नर (रेहड़ी), सेक्टर 5 से  कढ़ी व  सफेद चने के सेंपल लिए गए। इसी प्रकार सेक्टर 5 स्थित बीरपाल की रेहड़ी से आटा व सफेद चने , रोहित फूड कार्नर सेक्टर 11 से  सफेद चने और  राजमा  तथा  सतपाल कोंबो सेक्टर 11 से  राजमा  के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022-बीजेपी ने 31 वार्डों में से 18 वार्डो में दर्ज की जीत

– भारतीय जनता पार्टी के प्रधान पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा ने 6481 वोटों के अंतर से लहराया परचम

– उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई मतगणना

For Detailed News

पंचकूला, 22 जून- नगर परिषद कालका आम चुनाव-2022 में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का परचम लहराया। नगर परिषद कालका के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रधान पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा ने 6481 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 20829 वोट मिले।


श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय में आज प्रातः 8 बजे शुरू हुई मतगणना उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक तथा सामान्य आॅबर्जवर श्रीमती गीता भारती की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।


नगर परिषद कालका के प्रधान पद के साथ-साथ नगर परिषद के वार्डों के सदस्य पद के लिए हुए चुनावों में 31 वार्डों में 18 वार्डों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों नेे जीत दर्ज की।


मतगणना की प्रक्रिया 15 राउंड में संपन्न हुई। 31 वार्डों के नगर परिषद सदस्यों के घोषित परिणामों में वार्ड नंबर 1 से आज़ाद उम्मीदवार बनिंदर कौर ने 191 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पुश्पिंदर कुमार उफ्र गोल्डी वाल्मिकी ने 549 वोटों के अंतर से परचम लहराया। वार्ड नंबर 3 से बीजेपी की मंजू लता ने 97 वोट, वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के विनोद सावरनी ने 177 वोट, वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के नरेन्द्र सिंह ने 480 वोट, वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के महेश शर्मा (टिंकू)  352 वोट, वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के संजीव कौशल 517 वोट, वार्ड नंबर 8 से आजाद उम्मीदवार 5 वोट, वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार 219 वोट और वार्ड नंबर 10 से बीजेपी की निर्मला देवी 444 वोटों के अंतर से विजयी रही।


इसी प्रकार वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के सौरभ गुप्ता (सनी) 305 वोट, वार्ड नंबर 12 से आजाद उम्मीदवार अश्वनी कुमार (चूना) 483 वोट, वार्ड नंबर 13 से बीजेपी के गुरमुख सिंह (काकू दमदमा) 42 वोट, वार्ड नंबर 14 से बीजेपी की शबनब 140 वोट, वार्ड नंबर 15 से आजाद उम्मीदवार सीमा 110 वोट, वार्ड नंबर 16 से बीजेपी उम्मीदवार सुदर्शन कांसल 340 वोट, वार्ड नंबर 17 से बीजेपी की रेखा देवी 300 वोट, वार्ड नंबर 18 से आजाद उम्मीदवार सीमा देवी 233 वोट, वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की मनिंदर कौर 280 वोट और वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के गुल्शन ठाकुर ने 90 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

https://propertyliquid.com/


नगर परिषद कालका के वार्ड नंबर 21 से आजाद उम्मीदवार गीता देवी 511 वोट, वार्ड नंबर 22 से आजाद उम्मीदवार कुलविंदर कौर 519 वोट, वार्ड नंबर 23 से बीजेपी के पवन कुमार 301 वोट, वार्ड  नंबर  24 से आजाद उम्मीदवार सुनील कुमार 505 वोट, वार्ड नंबर 25 से आजाद उम्मीदवार रवि चैधरी (हैपी) 193 वोट, वार्ड नंबर 26 से आजाद उम्मीदवार कपिल घई 61 वोट, वार्ड नंबर 27 से बीजेपी के कपिल गौड़ 188 वोट, वार्ड नंबर 28 से आजाद उम्मीदवार कृष्ण लाल 320 वोट, वार्ड नंबर 29 से बीजेपी की नेहा बुडाकोटी 308 वोट, वार्ड नंबर 30 से बीजेपी की शालू 225 वोट और वार्ड नंबर 31 से आजाद उम्मीदवार उजाला बख्शी 1359 वोटों से विजयी रही।

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

योग से बनती है, निरोगी काया : अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह

सिरसा, 22 जून।

For Detailed News


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अंतरराष्टï्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय जिला न्यायालय, डबवाली तथा ऐलनाबाद न्यायालय में योग शिविर लगाया गया।
अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह ने कहा कि योग व्यक्ति को निरोगी बनाता है तथा योग करके हम तनाव मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि योग से जीवन जीने का रास्ता आसान होता है तथा आजकल के भागदौड़ की जीवन शैली में जो थकान महसूस होती है, उसे केवल योग ही दूर कर सकता है।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। योग प्रशिक्षकों ने ताड़ासन, वृक्षासन, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, भ्रामरी उदगित, शितलित, इत्यादि योग आसन करवाए तथा योग से शरीर को होने वाले फायदों की भी जानकारी दी।

https://propertyliquid.com/


इस मौके सीजेएम हिमांशु सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी अमित अहलावत, कोर्ट परिसर के कर्मचारी व एडीआर सेंटर के कर्मचारी मौजूद थे। साथ ही जिला बार एसोसिएशन से गणेश सेठी, प्रेजिडेंट व अन्य अधिवक्तागण भी मौजूद थे। आयुष विभाग द्वारा पतंजलि सेवा समिति के जिला प्रभारी जय प्रकाश, युवा प्रभारी सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी आनंद वर्मा योग ट्रेनर लगाया गया।  

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

नगर परिषद डबवाली : चेयरमैन पद के लिए टेक चंद छाबड़ा ने 9953 वोट के साथ दर्ज की जीत

डबवाली, 22 जून।

For Detailed News


रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेश पुनिया ने बताया कि नगरपालिका परिषद डबवाली के नगर निकाय चुनाव की मतगणना महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय डबवाली में की गई। चेयरमैन पद के लिए इनेलो प्रत्याशी टेक चंद छाबड़ा ने जीत दर्ज की है, उन्हें कुल 9953 वोट मिले हैं, दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार विनोद कुमार बंसल को 8395 वोट, तीसरे नंबर पर जेजेपी उम्मीदवार प्रवीण कुमार को 7693 वोट मिले।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद मंडी डबवाली में वार्ड नंबर 01 से अरूण, वार्ड नंबर 02 से दीपक गर्ग, वार्ड नंबर 03 से सुलेखा, वार्ड नंबर 04 से मोनिका, वार्ड नंबर 05 से अमरनाथ, वार्ड नंबर 06 से मंजीत कौर, वार्ड नंबर 07 से समनदीप बराड़, वार्ड नंबर 08 से विकास छाबड़ा, वार्ड नंबर 09 से अमनदीप, वार्ड नंबर 10 से मनीष कुमार मोंगा, वार्ड नंबर 11 से संतोष कुमारी, वार्ड नंबर 12 से ज्योति रानी, वार्ड नंबर 13 से मधु बाला, वार्ड नंबर 14 से आनंदी देवी, वार्ड नंबर 15 से प्रेम कुमार, वार्ड नंबर 16 से सुमित कुमार, वार्ड नंबर 17 से संदीप कुमार, वार्ड नंबर 18 से भारत भूषण, वार्ड नंबर 19 से हरजिंदर सिंह, वार्ड नंबर 20 से अलका, वार्ड नंबर 21 से सुनिल कुमार ने जीत दर्ज की है।

https://propertyliquid.com/

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

इग्नू से अग्निवीरों को बीए बीकॉम की डिग्री मिलेगी

अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान और पर्यावरण आदि विषयों में मौका

For Detailed News

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने स्नातक डिग्री प्रोग्राम अग्निवीरों के लिए तैयार किया है| राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत अग्नि वीरों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया जा रहा है|  डिग्री एंड के तहत बेशक डिजाइन होगी, लेकिन इसमें रिसर्च वह ऑनर्स का विकल्प नहीं होगा|

3 वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम फुल 120 क्रेडिट का होगा|  इसमें 50 फ़ीसदी क्रेडिट अग्निवीर कि संबंधित सेना के प्रशिक्षण का रहेगा|  मतलब, 60 क्रेडिट अग्निवीर की ट्रेनिंग से लेकर 3 साल की जॉब का हिस्सा होंगे, जबकि कोर्स की पढ़ाई व परीक्षा से उसे 60 क्रेडिट हासिल करने पड़ेंगे| खास बात है कि पहले साल की पढ़ाई पूरी करने पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल के बाद डिप्लोमा और तीसरा साल पूरा करने पर डिग्री मिलेगी| अग्निवीर को 3 साल की डिग्री पूरी करने के लिए 6 साल का समय मिलेगा|

इग्नू के क्षेत्रीय निर्देशक (प्रभारी) डॉ. सविता पँवार ने बताया कि स्नातक डिग्री प्रोग्राम मिश्रित मोड से चलेगा| इसका अर्थ है ऑनलाइन मोड के तहत से कहीं से भी ऑनलाइन क्लास में भाग ले सकेंगे| इसके अलावा प्रिंटिंग मटेरियल भी दिया जाएगा, ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो| अग्निवीर यदि बीच में 2 या 3 साल बाद जॉब छोड़ता है, तब भी उसकी स्नातक डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई चलती रहेगी लेकिन इसमें उसे जो भी आ ट्रेनिंग के दौरान कौशल से मिलने वाले सा क्रेडिट फिर पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई और परीक्षा देकर अर्जित करने पड़ेंगे꠰ उम्मीदवार को हर वर्ष कुल 40 क्रेडिट अर्जित करने होंगे|

https://propertyliquid.com/

इसमें 20 क्रेडिट ट्रेनिंग तो 20 क्रेडिट पढ़ाई से अर्जित करने अनिवार्य होंगे| डॉ. पँवार के मुताबिक, इसमें भर्ती होने के बाद ही अग्निवीर दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकेंगे| इसमें अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, गणित, शिक्षा वाणिज्य आदि विषय शामिल किए गए हैं| फिलहाल क्रेडिट को लेकर नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनसीवीटी) तैयारी कर रहा है