चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

मुख्य चुनाव  अधिकारी हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय चुनाव वाटिका में पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

For Detailed News

पंचकूला, 5 जून- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में जिला स्तर पर चुनाव वाटिका लगाई गई है। इस कड़ी में आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में मुख्य चुनाव  अधिकारी हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य व जिला स्तरीय चुनाव वाटिका में पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने भी पौधा रोपण किया।  

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर काॅलेज की प्राचार्या डाॅ बबीता वर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा अपूर्व कुमार, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा राजकुमार लौहान, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा सुनील भौरिया ने भी चुनाव वाटिका में आम और जामुन इत्यादि के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर काॅलेज का स्टाफ व एनसीसी के बच्चे और चुनाव कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

पंचकूला में बनेगी जूनियर नेशनल बैडमिंटन अकेडमी-गुप्ता

– हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैटर्न एवं विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में दी जानकारी

– हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन प्रदेश के सभी प्राईवेट बैडमिंटन अकेडमी को उनके प्रदर्शन के आधार पर देगी मान्यता

– पंचकूला में सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया जायेगा आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 5 जून- हरियाणाा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में जूनियर नेशनल बैडमिंटन अकेडमी बनाई जाएगी। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से भी बात की है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत की पहली अकेडमी होगी, जिसका लाभ हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ साथ पूरे उत्तर भारत के खिलाड़ियों को होगा।


यह जानकारी हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैटर्न एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य एवं कार्यकारिणी समिति की आयोजित बैठक में दी। इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में प्रदेशभर से सभी जिलों के 30 बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हरियाणा में बैडमिंटन का बढ़ा क्रेज, युवा खिलाड़ी बैडमिंटन खेलने में दिखा रहें है रूची

श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के युवा खिलाड़ियों ने थाईलेंड में 73 वर्ष बाद ’थाॅमस कप’ जीता है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में बैडमिंटन का क्रेज बढ़ा है और हरियाणा के युवा खिलाड़ी बैडमिंटन खेलने में अपनी रूचि दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा  की खेल नीति देश में ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। इस खेल नीति के तहत ओलंपिक में हरियाणा के स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

https://propertyliquid.com/

*बैठक में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये गए अहम निर्णय *

चीफ पैटर्न एवं विधानसभा अध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव की सहमति से बैठक में प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये कई अहम निर्णय लिये गये। इसके अनुसार हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन प्रदेश के सभी प्राईवेट बैडमिंटन अकेडमी को उनके प्रदर्शन के आधार पर मान्यता देगी। हरियाणा के जिन खिलाड़ियों ने बैडमिंटन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किये है, उन्हें एचबीए द्वारा सर्टिफाईड किया जायेगा, जो बाद में अकेडमियों में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गुर सिखाकर उन्हें तैयार करेंगे। बैडमिंटन में अंडर-13 और 15 की लड़के और लड़कियों की प्रतियोगिता फरीदाबाद में करवाई जायेगी जबकि अंडर-17 और 19 के लड़के और लड़कियों की प्रतियोगिता गुडगांव में करवाई जायेगी। सीनियर पुरूषों व महिलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन पंचकूला में किया जायेगा। हर खिलाड़ी की एक स्टेट आईडी बनाई जायेगी, जिससे खेलों में सक्रिय खिलाड़ियों की पूरी जानकारी मिल सकेगी।
इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के जनरल सेकेटरी अजय कुमार सिंघानिया और हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व पंचकूला बैडमिंटन एसोसिएशन के जनरल सचिव जतिंद्र महाजन व राजेश कुमार, उप प्रधान पीडी वर्मा, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के उप प्रधान रोहित दलाल, रोहतक से बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान यशपाल पंवार और जनरल सचिव उमेद शर्मा भी उपस्थित थे।

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

Mayor launches “Back to Roots” campaign on World Environment Day

MCC to organize Environment Week from 5th to 11th June

For Detailed News

Chandigarh, June 5:- Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh today launched ‘Back to Roots’ campaign in a bid to contribute towards improving the environment by involving citizens to join together and make some efforts for tree plantation during “Environment Week” started from 5th June to 11th June, 2022.

The Mayor launched the campaign during a tree plantation programme during which she planted saplings of Camphor tree in the green belt, Bapu Dham, Sector 26, Chandigarh. Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Sh. Dalip Sharma, Senior Deputy Mayor & area councilor, Sh. Anup Gupta, Deputy Mayor, Sh. Manoj Kumar, MC Councillor, senior citizens, local residents and children also planted saplings of various ornamental and medicinal plants in the green belt.

While speaking on the occasion, the Mayor said that the Municipal Corporation Chandigarh is going to organize “Environment Week” from 5th June to 11th June on different themes each day including “Back to Roots”, which has been started today from tree plantation at a green belt in sector 26. She said that approximately 48000 medicinal and ornamental plants/shrubs based on specific themes will be planted over a period of 3 months having varieties with life span of more than 100 years.

She said that theme based plantation will be done under the ‘Back to Roots’ campaign in different parks including medicinal plants in big parks and green belts and ornamental plants, trees and shrubs will be planted in neighbourhood parks.

The Mayor said that significance of different trees including their life span and usages will also be publicized among citizens to get benefits from the plants and their involvement towards adopting trees for their safety and upkeep in their surrounding neighbourhood parks.

Citing some examples, the Mayor said that trees like Neem (Azadirachta indica) having maximum life span of more than 200 to 250 years has anti-inflammatory property which helps reduces acne and is a rich source of vitamin E which help repair damaged skin cells etc. similarly, Amla having life span of more than 100 years has antibacterial & astringent properties which help improve the body’s immunity system and is used in a lot of shampoos and conditioners. It also contains high levels of vitamin C which helps reduce hair fall and also strengthens the roots & maintains hair color.

https://propertyliquid.com/

The Mayor said that Camphor, Sita Ashok, Moulsari and other similar medicinal plants having life span of more than 75 years will be planted in the parks by involving citizens of city beautiful so that the City, known as green city will strengthen its roots to save environment.

In addition to that a plogging drive at N-choe & New Lake, Sector 42, Chandigarh was organized by the MCC in collaboration with Yuvsatta NGO, St. Joseph’s Sr. Sec. School, Earth Day Network-India and Riders of Royal Enfield motorcycles during which over 300 Kg of plastic bottles, glass, wrappers and other waste collected during two hour endeavor.

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 05 जून।

For Detailed News


जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा रविवार को रेडक्रॉस कार्यालय में ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ मनाया गया। इस कार्यक्रम में वन मंडल अधिकारी नवल किशोर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि 5 जून, 1973 से पूरे विश्व में ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ मनाया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज सामुदायिक केंद्र में सिरसा के वन मण्डल अधिकारी नवल किशोर के कर कमलों द्वारा फलदार व छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया।

वन मण्डल अधिकारी नवल किशोर ने कहा कि पेड़-पौधे, पृथ्वी, जमीन, पहाड़, पर्वत, नदियां, भूमि सब कुछ पर्यावरण का हिस्सा है। हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि जिस पृथ्वी और पर्यावरण में हम रहते हैं उसकी रक्षा करें और उसे दूषित न होने दें।

उन्होंने कहा कि औद्योगिकरण, शहरीकरण और विकास के नाम पर हर दिन पर्यावरण का शोषण किया जा रहा है तथा हवा में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बहुत बढ़ रही है। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हर साल पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है तथा जलवायु परिवर्ततन का खतरा बढ़ता जा रहा है इसलिए हमारी यह जिम्मेवारी बनती है कि आज ‘विश्व पर्यावरण दिवस-2022’’ पर हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करके पर्यावरण को शुद्ध करने में अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर रैडक्रॉस के सहायक पवन राणा, वजीर सिंह सिहाग, वन मण्डल विभाग से वन राजिक अधिकारी प्रेम कुमार, लिपिक विनोद टुटेजा, समाज सेवी पवन शाह, केतन नागपाल तथा राहुल चौधरी भी उपस्थित थे।