*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14 पंचकूला के प्रांगण में अप्रेंटिसशिप मेले का किया आयोजन

* 50 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के आधार पर किया गया चयन *

For Detailed News

पंचकूला, 29 अप्रैल- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14 पंचकूला के प्रांगण में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की सभी आईटीआई ने भाग लिया।


 इस अवसर पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक श्री रमेशचंद्र बीधान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री संजीव शर्मा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। 


 संस्थान की प्रधानाचार्य श्रीमती बलविंदर कौर ने बताया कि इस मेले में 18 कंपनियों ने भाग लिया जिसमें मुख्यत: अमार्टेक्स, राजा गियर, पंचकूला स्टील, इंडिया सर्किट, मॉडर्न सैलून, ऑटो कॉल कैब इत्यादि शामिल हैं।
 इस अवसर पर संस्थान के जेएपीओ श्री यशपाल ढांडा ने बताया कि आज के इस मेले में 200 के करीब उम्मीदवारों ने भाग लिया तथा 50 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया गया। इस मेले में जिले के सभी चारों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर मेले में शिवचरण गौतम, श्रीमती सुमन रानी, जया राठौर  जेएपीओ कालका, श्री मुकेश कुमार, श्रीमती प्रमिला शर्मा आईटीआई रायपुर रानी, श्री चंद्र लता तथा अन्य कर्मचारियों भी उपस्थित थे ।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पनप रही झुग्गियों के मामले में लिया कड़ा संज्ञान

*-अवैध झुग्गियों को हटाने और दोबारा न पनपने देने के दिये निर्देश*
*पंचकूला में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण नही किया जाएगा  बर्दाश्त*
*-अवैध अतिक्रमण हटाते समय नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीमों के साथ पुलिस भी रहेगी मौजूद -विधानसभा अध्यक्ष*
*- दुबई के मिराकल गार्डन की तर्ज पर विकसित किया जाए सैक्टर 24 का मल्टीफीचर पार्क-गुप्ता*

For Detailed News

पंचकूला, 29 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पनप रही झुग्गियों के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि  ऐसी झुग्गियों को जल्द से जल्द हटाया जाए और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए की भविष्य में कोई भी नई झुग्गी न विकसित हों । 


श्री गुप्ता आज सेक्टर -1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।  श्री गुप्ता ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों द्वारा झुग्गियां बना कर किराए पर दी जा रही हैं। उन्होंने पुलिस विभाग को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो । उन्होंने कहा यदि  नई झुग्गियां बनने का कोई भी  मामला सामने आता है तो दो-तीन दिन का नोटिस देकर उन्हें वहां से तुरंत हटाया जाए।


उन्होंने कहा कि पंचकूला में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  कई मामलों में अतिक्रमण हटाते समय नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीमों  को विरोध का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निर्देश दिये कि लोगों द्वारा किए जाने वाले विरोध से निपटने के लिए नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीमों के साथ पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया जाए ताकि मौके पर होने वाले विरोध को रोका जा सके और अतिक्रमण हटाने के कार्य को सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए की एक स्थान से अतिक्रमण हटाने के बाद वहां पुनः अतिक्रमण न हो। यदि ऐसा होता है तो संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता और चौंकी इंचार्ज जिम्मेदार होंगे। 

https://propertyliquid.com/


विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे  विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वयं मौके पर जाकर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करें और उन्हें तय समय में पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।


  सेक्टर- 24 में बन रहे मल्टीफीचर पार्क की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह पार्क ऐसा बने जहां दूर-दूर से लोग इसे देखने आएं। उन्होंने बताया कि अपने दुबई दौरे के दौरान उन्हें वहां मिराकल गार्डन को  देखने का मौका मिला जहां लैंडस्केपिंग करके फूल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस गार्डन को तैयार करने में बहुत कम लागत आई है और यहां लोग दूर- दूर से इस पार्क की सुंदरता को निहारने आते हैं। वे चाहते हैं कि पंचकूला में भी एक इसी तरह का पार्क विकसित हो। 18 एकड़ में बनने वाले इस पार्क में एक ओपन एयर थियेटर, ओपन एयर रेस्टोरेंट, म्यूजिकल फाउंटेन और फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रावधान भी किया गया है। 
श्री गुप्ता ने नगर निगम को पंचकूला के बस क्यू शेल्टरों पर डिजीटल समय सारणी लगाने के लिए प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि पंचकूला में इंटर्नल 26 बस क्यू शेल्टरो पर डिजीटल समय सारिणी एक महीने में लगा दी जयेंगी।  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि विभाग द्वारा नई सड़क का एस्टीमेट बनाते समय साथ ही सड़क पर बनने वाले छोटे पुल और पुलिया का एस्टीमेट भी साथ ही बनाया जाए ताकि सड़क के साथ ही इनका भी निर्माण किया जा सके। 
श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार की  योजनाओं के तहत मिलने वाले फंड का समय रहते उचित उपयोग किया जाए। उन्होंने नगर निगम को केन्द्र सरकार की अमरुत व अन्य योजनाओं के तहत जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर इन कार्यों को शीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करेंगे। 


 हरियाणा ओद्यौगिक आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा ओद्यौगिक संपदा फेज़-2 बरवाला में आधारभूत संरचना विकसित करने के कार्य की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने ओद्यौगिक संपदा में सुचारू बिजली व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिए जल्द से जल्द बिजली का सब स्टेशन स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भविष्य में एचएसआईआईडीसी द्वारा ओद्यौगिक संपदा की योजना बनाते समय ही सब स्टेशन का प्रावधान किया जाए ताकि वहां बाद में बिजली संबंधी कोई समस्या का सामना न करना पड़े।


बैठक में नगर निगम आयुक्त  धर्मवीर सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा , अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल व  अमित राठी , हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया , सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता  अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ अशोक राणा, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

एसआई की रिटायरमेंट पार्टी  बनी यादगार, सीआइडी कर्मियों ने किया रक्तदान

*सीआईडी कर्मियों ने इस अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर पेश की नई मिसाल *   

*-एडीजीपी सीआईडी स्वयं पहुंचे इस विशेष कार्यक्रम में, सीआईडी के इस समाज सेवा कार्यक्रम को देखकर हुए प्रसन्न, कहा नया उदाहरण पेश किया* 

For Detailed News


पंचकूला अप्रैल 29:  सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक आलोक मित्तल ने कहा कि यह पहला अवसर है , जब वह किसी कर्मी की रिटायरमेंट पर रक्त दान शिविर आयोजित किया हो, निसन्देह सीआईडी पंचकूला यूनिट ने नई मिसाल पेश की है, इसके लिए सभी रक्दान करने वाले दानवीरों और सीआईडी कर्मियों  को शुभकामनाएं देता हूँ।             


     एडीजीपी सीआईडी शुक्रवार को पंचकूला में सीआईडी यूनिट में कार्यरत खुशाल चन्द की रिटायरमेंट पार्टी पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पहुंचे थे, मुख्यअतिथि मित्तल ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया,  उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, एक यूनिट रक्त से तीन जान बचाई जा सकती हैं, एडीजीपी ने 32 साल की पुलिस में औऱ खासकर सीआईडी में दी गई उल्लेखनीय सेवा के लिए उनके योगदान की सराहना की और उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।   

https://propertyliquid.com/

                           
              उल्लेखनीय है कि सीआईडी उप निरीक्षक खुशाल चंद की रिटायरमेंट पार्टी को यादगार बनाने के लिए सीआईडी यूनिट पंचकूला के इंचार्ज जगबीर सिंह ने यह विशेष कार्यक्रम आयोजित करवाया, इसके लिए उन्होंने और उनकी  यूनिट  ने दिन रात परिश्रम कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।  यहां पर पांच जिलों से सीआइडी के जवान पंचकूला में रक्तदान करने के लिए पहुंचे थे।  डीआइजी सीआइडी शशांक आनंद इस कार्यक्रम में विशिष्ट  अतिथि थे। मुख्य मेहमानों का डीएसपी सीआइडी (मुख्यालय)पूर्णिमा सिंह और  जगबीर सिंह ने स्वागत किया। एसडीएम रिचा राठी, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी राजकुमार (हैड क्वार्टर), सिविल सर्जन पंचकलूा डा. मुक्ता कुमार, एसएमओ डा. राजेश ख्यालिया (कालका), एसएमओ पिंजौर डा. राजीव भी पहुंचे। जगबीर सिंह ने बताया कि इस शिविर में सीआइडी यूनिट अंबाला, कैथल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और पंचकूला के अलावा पुलिस मुख्यालय एवं जिला पुलिस के कर्मचारियों ने रक्तदान किया, 93 यूनिट एकत्रित किया गया।ब्लड बैंक पीजीआई के प्रमुख डा. सुचेत सचदेव, डा. अनिता की देखरेख में यह रक्तदान  एकत्रित किया गया।  रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और टी शर्ट देकर भी सम्मानित किया गया। स्माइल फॉर एवर और अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट ने भी रक्तदान शिविर में सहयोग किया।  इस अवसर पर आरडब्ल्यूए रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के एसके छाबड़ा, अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान अतुल गर्ग, स्माइल फॉर ऐवर के संचालक अजय गुप्ता, राजेंद्र बेरवाल, उदित मित्तल, आदित राणा, निर्मल सिंह एसडीओ बिजली विभाग भी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग की युवा शाखा द्वारा आयोजित 10 दिवसीय रोजगार सर्जित कार्यक्रम का हुआ समापन*

For Detailed News

पंचकूला, 29 अप्रैल- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग की युवा शाखा द्वारा  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सपनों को साकार करने की दिशा में  एक कदम और बढ़ाया है । विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय रोजगार सर्जित कार्यक्रम का समापन आज बोरी नेचर कैंप में किया गया।


कार्यक्रम के समापन पर खेल एवं युवा मामले विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह ने  मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में रिसोर्स मोबिलाइजेशन सेल के  सलाहकार श्री योगेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे।कार्यक्रम में युवाओं द्वारा गत 10 दिनों में लिए गए प्रशिक्षण का विवरण प्रस्तुत किया गया। 


 कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण देने वाली कंपनी द्वारा कार्यक्रम की झलकियां पीपीटी के माध्यम से अतिथियों के सामने प्रस्तुत की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में 3 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रोजगार प्राप्त किया था।  प्रशिक्षण के इस  द्वितीय चरण में 12 युवाओं को होम स्टे ऑफ इंडिया व स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा मेंटरशिप व रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।


 डॉ महावीर सिंह ने इस क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन केंद्र में जल स्रोतों , औषधीय क्षेत्रों व दार्शनिक स्थलों के बारे में युवाओं के साथ अपना ज्ञान साझा किया।


खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन ने बताया कि विभाग द्वारा हर महीने इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा व मुख्यतः गुड़गांव, मेवात तथा  नारनौल के पर्वतीय क्षेत्रों में युवाओं को पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। श्री पंकज नैन ने कहा कि 2 महीने बाद पुनः मोरनी के 40 युवक- युवतियों के लिए  इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 
उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वे  सरकार के इस सराहनीय कदम में अपना योगदान देते हुए समय-समय पर अपने बच्चों  को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

 इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री योगेंद्र चौधरी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे रोजगार मांगने वाले न बन कर रोजगार देने वाले बने। उन्होंने अपने जीवन के समरण भी युवाओं के साथ साझा किए कि किस तरह आज मंच पर उपस्थित तीनों वरिष्ठ अधिकारी सरकारी स्कूलों में पढ़कर गांव से इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

https://propertyliquid.com/


इस कार्यक्रम का संचालन कुमारी फाखरी देवी कंसलटेंट व नोडल अधिकारी एडवेंचर श्री जोगेंद्र  कुमार की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम के समापन पर युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

किसानों व आमजन के हित सर्वोपरि, क्षेत्र का विकास व आमजन की समस्याओं का समाधान मेरी जिम्मेवारी : रणजीत सिंह

– धान की बिजाई के दौरान किसानों को मिलेगी पूरी बिजली : बिजली मंत्री
– बिजली मंत्री ने रानियां हलके के विभिन्न गांवों का दौरा कर लाखों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, आमजन की समस्याएं भी सुनी
सिरसा, 29 अप्रैल।

For Detailed News


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिए घग्घर का पानी 6 फीट की आरसीसी पाइपलाइन (सुलतानपुरिया खरीफ चैनल एक व दो) के माध्यम से गांव धनूर, अभोली, सुलतानपुरिया, धोतड़, अबूतगढ, ढाणी बंगी के खेतों में पहुंचाया जाएगा। सुलतानपुरिया खरीफ चैनल एक व दो का कार्य जल्द ही शुरु करवाया जाएगा और निर्धारित समयावधि में पूरा भी कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों व आमजन के हित उनके लिए सर्वोपरि है और किसानों की समस्याओं का समाधान करवाना उनकी जिम्मेवारी है।


बिजली मंत्री शुक्रवार को जिला के विभिन्न गांव ओटू, अबूतगढ, धनूर, फिरोजाबाद, 8 बुर्जी – 12 बुर्जी,  अभोली, गोबिंदपुरा आदि गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव धनूर में 15 लाख रुपये की लागत से बावरिया समाज के लिए बने सामुदायिक केंद्र व 20 लाख रुपये से भूमण शाह चौक के सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनके मंत्री बनने के उपरांत गांव धनूर में अब तक 56 लाख रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। रानियां हलके को विकास के मामले में अग्रणीय बनाया जाएगा और क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहेगी।


बिजली मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उम्मीद से अधिक गर्मी होने के कारण बिजली की कमी हुई है जिसे जल्द दूर कर लिया जाएगा और नागरिकों को समुचित बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ-साथ धान की बिजाई के दौरान किसानों को पूरी बिजली दी जाएगी ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

https://propertyliquid.com/


बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। किसानों का हित व उनकी आमदनी बढाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की गई है। इसके अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के लिए फसल बीमा से ले बीज व कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए योजनाएं लागू की गई है। सरकार द्वारा किसानों आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतरीन कदम उठाए जा रहे हैं।