मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन छतीसगढ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद

-मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना कर यज्ञ में आहुति डाली

For Detailed News

पंचकूला, 6 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन आज छतीसगढ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की।  


श्रीमती उइके ने माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर माता के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की व यज्ञ में आहुति डाली।
इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल ने श्रीमती उइके को माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।

https://propertyliquid.com/


 इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ श्री राकेश पहुजा व बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री कमल स्वरूप अवस्थी भी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद

-मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में की पूजा अर्चना

-श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये किये गये प्रबंधों की करी सराहना

For Detailed News

पंचकूला, 6 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन आज हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की।  


श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर पंहुच सर्वप्रथम माता के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल ने डाॅ. गुप्ता को माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया। तत्पश्चात डाॅ. गुप्ता ने माता मनसा देवी परिसर में श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड, रेडक्राॅस सोसायटी, पंचकूला शाखा व शिव कावंड महासंघ द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये।
पत्रकारों से बातचीत करते हुये डाॅ. गुप्ता ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज उन्होंने माता मनसा देवी के दर्शन किये है। माता के दर्शन कर उनके मन को काफी शांति मिली है। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिये किये गये प्रबंधों के लिये श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सराहना की। डाॅ. गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने महामायी के चरणों में प्रार्थना की है कि माता मनसा देवी यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करें।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ श्री राकेश पहुजा व बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री कमल स्वरूप अवस्थी भी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Commissioner orders to cancel roundabout maintenance agreement

Will review all the permissions given for maintenance for roundabouts by agencies

For Detailed News

Chandigarh, April 6:- Acting tough on the poor maintenance of roundabouts throughout city, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today ordered to cancel agreement for maintenance of roundabout pertaining between sectors 31-32/46-47, maintained by M/s Meera & Rakesh Sharma, Chandigarh.

The roundabout was allotted for maintenance to the agency for 2 years upto 11.11.2023. After checking the maintenance of the roundabout and found unsatisfactory as per the terms and conditions of the MoU.

https://propertyliquid.com/

The Commissioner further orders to Superintending Engineer, Horticulture, MCC to submit maintenance report of all 30 roundabouts for which permission has been granted for maintenance by agencies alongwith pictorial evidences and maintenance records. She said that all the non-performing agencies which are not maintaining roundabouts as per the norms will face immediate cancellation.

Mayor inaugurates Public Toilet Block Sector 42 C&D

For Detailed News

Chandigarh, April 6:- Smt. Srbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh has inaugurated a Public Toilet Block in Green belt at Sector 42 C&D, Chandigarh here today in the presence of Sh. Jasbir Singh, area councillor, office bearers of local Resident Welfare Association and prominent persons of the market and  officers of Municipal Corporation, Chandigarh.

On the occasion, Mayor Chandigarh said that the MCC is providing better services and facilities to the public in all the green belts and parks by raising the standards of public utilities in the city beautiful.

She said the QR codes will be placed at all the public toilets so that people can share their feedback about the availability of electricity, water supply, cleanliness of toilet premises and toilet seat while using the facility.

https://propertyliquid.com/

The Public toilet has been constructed at a cost of Rs. 5.70 lacs has separate/independent provision for male and female users.