*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर 5 पंचकूला मे गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित  लाईट एण्ड साउंड शो (नाटक)  ”हिन्द दी चादर’’का किया गया  आयोजन*

*-हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*


*-पटियाला के नाटककार जोगा सिंह खीवा की टीम ने रविन्द्र सिंह सोढ़ी द्वारा लिखित नाटक “हिन्द दी चादर” का लाइट एंड साउंड के माध्यम से किया मंचन*

For Detailed News


पंचकूला, 16 अप्रैल- हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित लाईट एण्ड साउंड शो ( नाटक) ”हिन्द दी चादर’’ का इन्द्रधनुष आडीटोरियम, सैक्टर-5, पंचकूला में आयोजन किया गया।  इस समारोह में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पटियाला के नाटककार जोगा सिंह खीवा की टीम ने रविन्द्र सिंह सोढ़ी द्वारा लिखित नाटक “हिन्द दी चादर” को लाइट एंड साउंड के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा ।गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 24 अप्रैल को पानीपत में किया जाएगा। हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा  गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित नाटक ”हिन्द दी चादर’’ का आयोजन  कैथल, हांसी, करनाल, पानीपत, सफीदों तथा जीन्द में किया जा चुका है।  इसके अलावा 20 अप्रैल को यमुनानगर तथा 21 अप्रैल को सोनीपत में भी इस नाटक का आयोजन  किया जाएगा।इस अवसर पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा, नगराधीश गौरव चौहान, जेजेपी के जिला अध्यक्ष (शहरी) ओपी सिहाग, विजिलेंस ऐंड मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा, गुरू तेग बहादुर सम्मान समिति हरियाणा के सदस्य बिमल खुराना, अमित जुनेजा विशेष रूप से उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में पतंजलि योग संस्थान द्वारा दो दिवसीय योग शिविर एवं 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प समारोह का शुभारंभ*

*- स्वामी रामदेव जी महाराज तथा भारत के राष्ट्रपति के सचिव श्री कपिल त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ* 


*- हरियाणा योग आयोग की 75 करोड़ सूर्य नमस्कार में सहभागिता के लिए आयोग को स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया सम्मानित* 

For Detailed News


पंचकूला,16 अप्रैल-  राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में पतंजलि योग संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग शिविर एवं 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प समारोह का शुभारंभ स्वामी रामदेव जी महाराज तथा भारत के राष्ट्रपति के सचिव श्री कपिल त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।स्वामी रामदेव जी महाराज ने अष्टांग योग का अभ्यास करवाया व कहा कि योग अज्ञानता, आलस्य एवं अविश्वास का एकमात्र समाधान है। योग एवं ध्यान कर उन्होंने अष्टांग योग से अंतर्मुखी होने का आवाहन किया। इस अवसर पर सचिव श्री कपिल त्रिपाठी ने योग की जीवन में महत्ता का संदेश दिया। योग शिविर में स्वामी रामदेव जी महाराज ने विभिन्न उपस्थित विशिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य को योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया। इस शिविर में योग साधकों के 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान की आयोजक एवं अग्रणी संस्थाओं की मुख्य उपस्थिति रही। इस दौरान 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान में मुख्य भागीदार रही सभी संस्थाओं को स्वामी जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।हरियाणा प्रांत में इस वृहद यज्ञ में अग्रणी संस्था के रूप में हरियाणा योग आयोग द्वारा अभूतपूर्व भागीदारी सुनिश्चित की गई। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में आयोग  हरियाणा में योग के प्रचार- प्रसार का अविस्मरणीय कार्य कर रहा है। स्वामी रामदेव जी महाराज द्वारा हरियाणा योग आयोग की 75 करोड़ सूर्य नमस्कार में सहभागिता की सराहना करते हुए आयोग को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया एवं स्मृति चिह्न भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नैनीताल का करवाया गया भ्रमण

For Detailed News

  • व्यापार की संभावनाओं का पता लगाने और पहाड़ी क्षेत्रों में संगठित और असंगठित बाजारों का अध्ययन करने के लिए आयोजित किया गया था भ्रमण*
    पंचकूला, 16 अप्रैल- श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक और काॅलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों को  नैनीताल में दो दिन एक रात का भ्रमण करवाया गया। इस दौरे का आयोजन व्यापार की संभावनाओं का पता लगाने और पहाड़ी क्षेत्रों में संगठित और असंगठित बाजारों का अध्ययन करने के उद्देश्य से किया गया।  इस यात्रा का प्रबंधन  बी-काॅम अंतिम वर्ष के छात्रों आकाश त्यागी और अभिषेक द्वारा पूरी तरह से किया गया था। कुल 38 छात्रों का समूह दौरे के साथ था। डॉ रागिनी, डॉ सुमन और श्री सुरेश ने यात्रा की योजना बनाने और लागत के पहलुओं के बारे में छात्रों को संगठित और निर्देशित किया। छात्रों को नैनीताल के माल रोड पर बाजारों का निरीक्षण और अध्ययन करने के लिए कहा गया था। उन्होंने नैनीताल में टैक्सी व्यापार के विभिन् पहलुओं का भी अवलोकन किया। इसके उपरांत समूह नैनीताल के माल रोड पर नैनीताल चिड़ियाघर और नैनी झील गया। अगले दिन छात्रों ने खुर्पा ताल, बॉटनिकल गार्डन, केव गार्डन, नैना देवी मंदिर, तिब्बती बाजार का दौरा किया। यह छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षकों के लिए एक सुखद और सीखने का अनुभव था।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Tour of students organized to explore the business possibilities and to study the organised and unorganised markets in the hilly areas

For Detailed News

Panchkula, April 16: Under the leadership of  Smt. Promila Malik, Principal, Smt. Aruna Asaf Ali Government Post graduate College, Kalka and Dr. Virender Atwal, Head of Department of Commerce organised a two day and one night tour to Nainital for the students. The tour was organised with the objective to explore the business possibilities and to study the organised and unorganised markets in the hilly areas. The trip started  was managed  by the students of B.Com Final year namely Akash Tyagi and Abhishek. In total, group of thirty eight students accompanied the tour. Dr. Ragini, Dr. Suman and Sh. Suresh organised and guided the students about planning and costing aspects of the tour. The Students were asked to observe and study the markets on the mall road of Nainital. They also observed the various aspects of Taxi Business in Nainital. During the tour,  the students visited Khurpa Tal, Botanical Garden, Cave Garden, Naina Devi Temple and Tibetan Market. It was an enjoyable and learning exposure for the students as well as teachers of the College.

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करें संगत : जगदीश चोपड़ा

सिरसा, 16 अप्रैल।

For Detailed News


हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 वें प्रकाश पर्व राज्य स्तरीय समारोह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि 24 अप्रैल को पानीपत में जिला से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर गुरुओं के प्रति अपनी आस्था व प्रेम को श्रद्धा भाव से प्रकट करें।


वे शनिवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर स्थानीय पंचायत भवन में गुरुद्वारा प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, समाजसेवी सरदार सुरेंद्र वैदवाला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि संत, महात्मा, गुरु हम सबकी सांझी विरासत है। गुरुओं ने मानवता की भलाई के लिए जो कुर्बानियां दी, उस बलिदान की गौरव गाथा युवा पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी गुरुओं के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज सेवा के लिए आगे आ सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संत, महात्माओं, गुरुओं की जयंती व बलिदान दिवस को राज्य स्तरीय महोत्सव के माध्यम से मनाना सराहनीय पहल है। इसी कड़ी में 24 अप्रैल को पानीपत में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व को राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। इस समारोह में गुरु तेग बहादुर की जीवनी एवं उनके बलिदान को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।