Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

पारस अस्पताल में की गई पंचकूला की पहली कॉकलियर इंम्पलांट सर्जरी

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पारस अस्पताल में की गई पंचकूला की पहली कॉकलियर इंम्पलांट सर्जरी

पंचकूला, 28 दिसंबर ( ): बच्चों में सुनने की समस्या तथा कॉकलियर इंप्लांट के बारे जागरूकता फैलाने के लिए पारस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डाक्टरों की एक टीम ने आज मीडिया को संबोधन किया। इस अवसर पर पारस अस्पताल पंचकूला से सीनियर सलाहकार तथा ईएनटी विभाग के प्रमुख डा. संजय खन्ना तथा असिस्टेंट कंस्लटेंट डा. लोकेश मित्तल मौजूद थे।

पारस अस्पताल में की गई पंचकूला की पहली कॉकलियर इंम्पलांट सर्जरी

इस अवसर पर मीडिया को संबोधन करते हुए खन्ना ने कहा कि आज भारत में 22.60 करोड़ सुनने में असमर्थ हैं तथा ऐसे व्यक्तियों में से सिर्फ 15000 व्यक्तियों को दोबारा सुनने की समर्था देने के लिए कॉकलियर इंप्लांट लाया गया है। मूक-बधिर का मतलब है जब किसी व्यक्ति को सुनना बंद हो जाता है। सुनने से असमर्थ होने का मतलब है कि किसी व्यक्ति को 40 डेसीबल से अधिक सुनने की समस्या है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयू.एच.ओ.) के अनुसार पूरी दुनिया में 46.6 करोड़ लोगों को मूक-बधिर की समस्या है, जिसमें से 26.6 करोड़ भारतीय हैं तथा 3.4 करोड़ बच्चे हैं। बालपन में होने वाली सुनने की समस्या के मामलों में 60 प्रतिशत मामले ऐसे होते हैं, जिनसे बचा जा सकता है। सुनने की समस्या के कारण अणुवंशिव, गर्भधारण के दौरान पैदा हुई समस्याओं, कानों में इन्फेक्शन होना, कुछ दवाईयां, शोर का प्रभाव तथा उम्र बढऩा हो सकता है। एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2050 तक 900 मिलियन लोगों को या हर 10 व्यक्तियों में से एक को मूक-बधिर की समस्या होगी। हालांकि भारत अभी ही इस हालात में पहुंच चुका है। मूक-बधिर की समस्या से पीडि़त ज्यादातर लोग कम तथा मध्य आमदन वाले देशों के निवासी हैं। 65 वर्ष की उम्र से ज्यादा के लोगों में एक तिहाई व्यक्तियों को मूक-बधिर की समस्या है तथा इस उम्र के लोग ज्यादातर दक्षिणी एशिया, एशिया प्रांत क्षेत्र तथा अफ्रीका में रहते हैं।

डब्लयू.एच.ओ. ‘ऊंचा सुननेÓ वाली श्रेण में ऐसे लोगों को शामिल करता है, जिनमें सुनने की समस्या थोड़ी से बहुत ज्यादा है। इस तरह के लोग सुनने यंत्र, कॉकलियर इंम्प्लांट तथा ऐसे अन्य उपकरणों से लाभ ले सकते हैं। हालांकि बच्चों तथा बालिगों सहित ऐसे मरीज हैं, जिनको बिल्कुल ही सुनाई देता, उनका इलाज सिर्फ कॉकलियर इंम्पलांट सजर्री ही है।


इस बात पर डा. संजय खन्ना, जिन्होंने पंचकूला में पहली कॉकलियर इंप्लांट सर्जरी को चार वर्षीय बच्चे पर अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि कॉकलियर इंप्लांट उन बच्चों के लिए बेहतरीन सर्जरी है, जिनको बिल्कुल सुनाई नहीं देता (सुनने की समस्या 90 डेसीबल से ज्यादा है)। जितनी जल्द यह उपकरण बच्चे को लगा दिया जाएगा, उतनी ही जल्द वह सुनना तथा बोलना शुरू कर देगा। डा.  संजय खन्ना को कॉकलियर इंम्पलांट सजर्री तथा स्लीप एपनिया सर्जरी करने का काफी अनुभव प्राप्त है।

पारस अस्पताल में की गई पंचकूला की पहली कॉकलियर इंम्पलांट सर्जरी

उन्होंने बताया कि 3-4 घंटों के आप्रेशन में मरीज के अंदरूनी कांन में इंप्लांट लगाया जाता है। इस इंप्लांट के बाद बच्चे को कम से कम दो वर्षों के लिए बोलने की सिखलाई (स्पीच थैरेपी) लेनी पड़ती है। इस प्रक्रिया से मूक-बधिर बच्चे भी सुनने तथा बोल सकते हैं। यह पता करने के लिए कि कोई बच्चा सुन तथा बोल सकता है, उसका जल्द से जल्द टेस्ट करवाना चाहिए। ओ.ए.ई नामक प्राथमिक सुनने का टेस्ट यह पता करने के लिए किया जाता है कि कोई बच्चा भविष्य में बोल या सुन सकता है या नहीं या फिर किसी बच्चे को सुनने की समस्या है या नहीं। यह टैस्ट जन्म से दूसरे दिन किया जा सकता है। अमरीका, यूरोप तथा आस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों में बड़ी गिनती में इंप्लांट किए जा रहे हैं, क्योंकि बड़ी उम्र के लोग सुनने यंत्र लगाने के बाद भी सही तरीके के साथ लोगों की बातें सुनने के काबिल नहीं बन पाते।

पारस अस्पताल में की गई पंचकूला की पहली कॉकलियर इंम्पलांट सर्जरी

पारस अस्पताल में की गई पंचकूला की पहली कॉकलियर इंम्पलांट सर्जरी


डा. संजय खन्ना ने इस उपकरण के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कॉकलियर इंप्लांट एक इलैक्ट्रोनिक उपकरण है, जो कि अंदरूनी कान के खराब या काम नहीं कर रहे हिस्से से आवाज के संकेत दिमाग तक पहुंचाता है। इसके दो हिस्से होते हैं, पहला हिस्सा कान के आसपास स्थित हड्डी में सर्जरी करके लगाया जाता है, जिस पर इस रिसीवर लगा होता है, जो दिमाग को आवाज के संकेत इलेक्ट्रोनिक तरंगों के रूप में तबदील करके भेजता है। दूसरा हिस्सा बाहरी उपकरण होता है, जो माइक्रोफोन या रिसीवर, स्पीच प्रोसेसर तथा एक एंटीना को मिलाकर बना होता है। यह हिस्सा आवाज को प्राप्त करके बिजली संकेतों में तबदील करता है तथा इसको कॉकलियर इंप्लांट के अंदरूनी हिस्से तक भेजता है।

डा. संजय खन्ना ने कहा कि हरियाणा में 115000 से ज्यादा लोगों को किसी न किसी तरह की सुनने की समस्या है तथा यह गिनती बढ़ती जा रही है। सुनने की समस्रूा से पीडि़त बच्चों की पहचान करके उनका इलाज करने की उम्र गुजर जाने के मामले कम करने के लिए यूनिवर्सल न्यूबार्न हियरिंग स्क्रीनिंग (यू.एन.एच.एस.) प्रोग्राम हरियाणा में जल्द से जल्द लागू किए जाने की जरूरत है। पारस अस्पताल, पंचकूला के अंदर बच्चों में मूक-बधिर की हर तरह समस्याओं को जल्द पहचानने तथा इलाज करने के लिए हर सुविधा मौजूद है।


इस अवसर पर पारस अस्पताल, पंचकूला के फैसिल्टी डायरेक्टर श्री आशीष चड्ढा ने कहा कि भारत में हर 1000 बच्चों में से चार बच्चों को ज्यादा सुनने की समस्या होती है, जिनमें से  100000 बच्चे हर वर्ष जन्म से ही सुनने की समस्याओं से पीडि़त होते हैं। के्रद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में बालिगों में मूक-बधिर होने की दर 7.6 प्रतिशत है तथा बच्चों में यह 2 प्रतिशत है। सुनाई न देना भारत में मूक-बधिर का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। 



Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

पंचकूला के विकास कार्यों में गति लाने व उन्हें जनता के अनुरूप बनाने के लिए पंचकूला विकास सलाहकार समिति का गठन किया है।

पंचकूला के विकास कार्यों में गति लाने व उन्हें जनता के अनुरूप बनाने के लिए पंचकूला विकास सलाहकार समिति का गठन किया है।

प्ंाचकूला, 27 दिसंबर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के विकास कार्यों में गति लाने व उन्हें जनता के अनुरूप बनाने के लिए पंचकूला विकास सलाहकार समिति का गठन किया है। पंचकूला के सैक्टर-6 स्थित फील्ड हाॅस्टल में पत्रकारवार्ता के दौरान सूचित करते हुए उन्होेंने बताया कि इस समिति मंे भूतपूर्व आईएएस व आईपीएस, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, शिक्षा,खेल से संबंधित अधिकारी, सामाजिक संस्थाओ के लोग , उद्योेगपति व मीडिया वर्ग और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को पंचकूला विकास सलाहकार समिति में शामिल किया गया है।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पंचकूला के विकास कार्यों के लिए 5 करोड रुपए की राशि दी गई है। उनके द्वारा गठित इस कमेटी का मकसद जनता की प्राथमिकताओं एवं आधुनिक जरूरतों के अनुसार का 21वीं सदी का डिजाइनर स्मार्ट शहर पंचकूला बनाने का है। उन्होंने कहा कि इस शहर में दुनिया के आधुनिकतम एवं विकसित शहरों की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर इसे देश का बेहतरीन शहरों में शुमार करवाएंगे। इन समितियों के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, उद्योग, कानून-व्यवस्था व स्वच्छता की उप-समितियां बनाई जाएंगी जिनमें पांच-पांच लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 33 लोगों की इस समिति में इन सभी से संबंधित विशेषज्ञ शामिल हैं। समिति के अध्यक्ष वे स्वयं होंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विकास का मतलब लोगों के लिए, लोगों के द्वारा व लोगों की आवश्यकता के अनुसार होता हैै। इस समिति के द्वारा इन्हीं सिद्वांतों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला को सर्वश्रेष्ठ बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस शहर को न केवल भौतिक दृष्टि से समृद्व बनाया जाएगा अपितु कला व संस्कृति का भी केन्द्र बनाया जाएगा। वहीं खेलों की दृष्टि से भी खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें विभिन्न स्टेडियमों व खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग प्रकार प्रशिक्षकों व कोचों की पूरी व्यवस्था की जाएगी।


विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि देश एवं प्रदेश स्तर पर स्वर्ण , रजत व कांस्य पदक जीतने वाले पंचकूला जिले से संबंध रखने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 4 फरवरी को खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें 4 लाख की राशि के पुरस्कार दिए जाएंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जल शक्ति राज्यमंत्री ने दिशा कमेटी की बैठक में की योजनाओं की समीक्षा

जल शक्ति राज्यमंत्री ने दिशा कमेटी की बैठक में की योजनाओं की समीक्षा

पंचकूला, 27 दिसंबर- केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने आज लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में दिशा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक के दौरान जिला में चल रही केंद्र सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, नगराधीश नवीन आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार, जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिंगला सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा की समीक्षा के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने बताया कि 2018-19 के दौरान इस योजना के अंतर्गत 284 रुपये की मजदूरी दर पर कुल 52109 दिनों ंका रोजगार उपलब्ध करवाया गया, जिस पर कुल 2 करोड़ 39 लाख रुपये खर्च किये गये। दीन दयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत 2019 में 384 स्वयं सहायता समूहों को 263.65 लाख तथा 191 स्वयं सहायता समूह को 419.22 की वितीय सहायता प्रदान की गई। दीन दयाल ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिये िकवे काॅपोरेट सेक्टर के लोगो ंसे सहयोग कर इसका केंद्र पंचकूला में खुलवाने का प्रयास करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वे किसी भी समय इस योजना के अंतर्गत बनने वाले मकानों की स्पाॅट वैरीफिकेशन करने आ सकते है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ओडीएफ प्लस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खुले में शौच भले ही समाप्त हो चुका हो परंतु जो शौचालय बनाये गये है, जिला प्रशासन उनके रख रखाव संबंधी जानकारी रखें व गांव में उनकी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिये नये कदमांें को अपनाने की जरूरत है। जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने बताया कि 128 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का सर्वे पूरा किया जा चुका है। इसमें से 27 ठोस व 20 तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं का निर्माण हो चुका है।


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा के दौरान जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में 5 हजार 879 गैस कनैक्शन दिए गए हैं। इस पर सांसद ने कहा कि अगली बैठक में उन्हें यह बताया जाए कि इनमें से कितने परिवारों ने दूसरी व तीसरी या चैथी बार सिलेंडर भरवाए हैं। उन्होंने कहा कि योजना की सफलता के लिए यह तथ्य जानने बहुत जरूरी हैं।


मिड.डे.मिल योजना की समीक्षा के दौरान जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने बताया कि जिला में 274 प्राथमिक व 143 माध्यमिक स्कूलों के 42608 विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन दिया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बच्चों के दोपहर भोज की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त को निरंतर जांच करवाने को कहा। बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ योजना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिन्द्र कौर ने बताया कि योजना के परिणाम स्वरूप जिला में लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। वर्ष 2019 में पंचकूला जिले का लिंगानुपात 964 है। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। श्री कटारिया ने विभाग को समय-समय पर आंगनवाड़ी वर्करों का प्रशिक्षण करवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की जानकारी ली।


इनके अलावा केन्द्रीय मंत्री कटारिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, एनआरएलएमए ठोस कचरा प्रबंधन योजना, एमपी लैंड योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमरुत योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,राष्ट्रªीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, डिजिटल इंडिया अभियान, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट व पीएमईजीपी सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और इनके प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा.निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिला मुुल्यांकन कमेटी की बैठक में पंचकूला जिला में स्थित अचल सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2019-20 (द्वितिय चरण) के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में निम्नलिखित तबदिलियों सहित प्रस्तावित किये गये हैं – उपायुक्त

प्ंाचकूला,27 दिसंबर उपायुक्त एवं जिला कलेक्टर मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुुल्यांकन कमेटी की बैठक में पंचकूला जिला में स्थित अचल सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2019-20 (द्वितिय चरण) के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में निम्नलिखित तबदिलियों सहित प्रस्तावित किये गये हैं।


उन्होंने बताया कि सम्पतियों के फलोर वाईज रेट मन्जिलों के अनुसार बराबर होगें जैसे यदि ईमारत चार मजिंला है तो प्रत्येक फलोर के रेट 25 प्रतिशत प्रति मंजिल होगें। सैक्टर 17 पंचकूला के कलैक्टर रेट 4500 रू0 प्रति वर्ग फुट होगें। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की नीति के अनुसार प्रत्येक स्थल का एफ0ए0आर0 अलग होता है इसलिए कलैक्टर रेट एफ0ए0आर0 के 100 प्रतिशत होगंे।


उन्होंने कहा कि शेष मदों के कलैक्टर रेट 2019-20 (प्रथम चरण) के अनुरूप प्रस्तावित है। यह रेट पहले से ही जिला पंचकूला की वैबसाईट चंदबीानसंण्दपबण्पद पर उपलब्ध है । आम जनता 7 जनवरी सांय 03.00 बजे तक कलैक्टर एंव उपायुक्त, पंचकूला के कार्यालय के कमरा नं0 325 में वर्ष 2019-20 (द्वितिय चरण) के प्रस्तावित कलैक्टर रेट बारे अपने सुझाव एंव आपत्तियां लिखित रूप में दर्ज करवा सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

गृह मंत्री अनिल विज ने किया नागरिक अस्पताल का निरीक्षण

सिरसा, 27 दिसंबर।

गृह मंत्री अनिल विज ने किया नागरिक अस्पताल का निरीक्षण


                   

गृह मंत्री अनिल विज ने किया नागरिक अस्पताल का निरीक्षण

गृह मंत्री अनिल विज ने किया नागरिक अस्पताल का निरीक्षण

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक के उपरांत सिरसा के नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा अस्पताल में सफाई व्यवस्था व मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। गृह मंत्री ने कहा कि सिरसा नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी की ज्यादा संख्या को देखते हुए इस अस्पताल को सौ बैड की जगह दो सौ बैड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल की मुरम्मत तथा रंग रोगन का कार्य भी जल्द करवाया जाएगा। अपने निरीक्षण के दौरान गृह मंत्री ने सामान्य वार्डों, निजी वार्डों, ऑप्रेशन थियेटर, दवा स्टोर व ट्रामा सैंटर का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत भी की और मरीजों से कुशलक्षेम भी पूछा। गृह मंत्री ने मरीजों व उनके परिजनों से कहा कि अस्तपाल प्रशासन के व्यवहार, दवाई या इलाज में देरी हो तो उन्हें बताए। तत्पश्चात गृह मंत्री ने अस्पताल में पानी की टैंकी भी चेक की। गृह मंत्री ने सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार किया जाए और मरीजों का इलाज व सुविधाए उपलब्ध करवाने में किसी तरह की कोताही या लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा उन्होंने सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर करने के निर्देश दिए। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Organ awareness drive marks the third day of NSS Camp at PU

Chandigarh, December 27, 2019

On the third day of NSS, a short review of the previous day was done. Dr. Gaurav conducted a happiness survey among the volunteers. He spoke of how unconscious we are about how we seek and perceive happiness. He shared about the history of NSS and its significance in today’s India. He encouraged the volunteers to be imbibe the NSS spirit.  The
students also cleaned the palm gardens of the university.  In the afternoon a session Mrs. Anuradha Tandon, enlightened the volunteers about Thalassemia and blood related diseases. DATRI , an organization working on  blood stem cell transplant for an improving the lives of children and suffering from blood related diseases. It is the country’s largest blood cell stem donors registry. Around 50 volunteers registered to be a stem cell donor. An organ awareness drive was conducted in the PU campus after the session. Volunteers made people aware about how people can save lives of children suffering from Thalassemia and blood cancer.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

विज – पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

सिरसा, 27 दिसंबर।

विज - पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


           हरियाणा के गृह मंत्री एवं जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति के चेयरमैन अनिल विज ने कहा कि कष्टï निवारण समिति की बैठक में पीडि़त व्यक्ति निराश होकर न्याय की उम्मीद में आता है इसलिए पीडि़त व्यक्ति को इंंसाफ दिलवाना हम सबकी ड्यूटी है। सभी विभागों के अधिकारी बैठक में पूरे तथ्यों व जानकारी के साथ पहुंचे और अपने कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी बरतें।

विज - पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


            गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली डा. विनेश, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि भ्रष्टïाचार को खत्म करना व पीडि़त व्यक्ति को न्याय दिलाना प्रदेश सरकार का संकल्प है और इसमें किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न्याय की उम्मीद लेकर आने वाले पीडि़तों को सरलता से न्याय मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाए। काम न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर माफी नहीं दी जाएगी। कष्टï निवारण समिति की बैठक में गृह मंत्री के समक्ष कुल 15 शिकायतें रखी गई जिनका मौके पर ही निपटान किया गया।

विज - पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।



            जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने ज्यादातर शिकायतों का मौके पर निपटान करते हुए कई अधिकारियों से जवाब तलब किए तथा फटकार लगाई। बैठक में जिला के गांव थिराज निवासी जीत सिंह की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए गृह मंत्री ने पीडि़त पक्ष को सुनने के बाद निर्देश दिए कि गलियों के निर्माण के दौरान प्रयोग किए गए मेटीरियल की पुन: जांच करवाई जाए और श्री राम लैब से सैंपल चैक करवाए जाए। इसके अलावा सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसी प्रकार गांव फेफाना निवासी लीलू राम द्वारा अपनी लड़की की दहेज हत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही न करने की शिकायत पर गृह मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को मामले की गंभीरता समझने की हिदायत देते हुए अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज के साथ दौबारा जांच के आदेश दिए। पीडि़त पक्ष को आश्वासन देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले की ईमानदारी से जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गांव नेजाडेला खुर्द निवासी प्रेमचंद की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए गृह मंत्री ने सरपंच के खिलाफ गबन का केस तथा रिकवरी करवाने के आदेश दिए। बैठक में बरनाला रोड़ की बाटा कालोनी निवासी राजकुमारी की कॉलेज प्रशासन के खिलाफ वेतन व अनुभव प्रमाण पत्र में गड़बड़ी की शिकायत पर गृह मंत्री ने टेम्परिंग के दोषी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के आदेश दिए। इसी प्रकार रानियां के नकौड़ा बाजार निवासी संदीप सरदाना ने रानियां नगरपालिका पर सरकार की ओर से भेजी गई ग्रांट का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं, जिस पर गृह मंत्री ने स्टेट विजिलेंस से मामले की जांच करवाने व एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गांव जमाल निवासी डुंगरमल आदि की शिकायत थी कि गांव के कई किसानों द्वारा अवैध पाइप डाल कर घग्घर के पानी की चोरी की जा रही है, जिस पर चेयरमैन ने एक कमेटी गठित कर मौके मुआयने का निरीक्षण करने के आदेश दिए।

विज - पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


               इस बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, वरिष्ठï भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, कष्टï निवारण समिति के सदस्य शीशपाल कंबोज, सतीश जग्गा, सुनील बामणिया, भाजपा नेता गुरदेव सिंह राही, बलवान जांगड़ा, रोहताश जांगड़ा, नक्षत्र सिंह, पार्षद सुमन शर्मा मौजूद थे।



            ये शिकायतें फाइल की गई


            बैठक में गांव ढाणी रामपुरा निवासी संदीप कुमार व गांव मोडियाखेड़ा निवासी लेखराज की पंचायत विभाग के खिलाफ, गांव जमाल निवासी डुंगरमल की सिचाई विभाग के खिलाफ, गांव दादू के ग्रामीणों की स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ, गांव नुहियांवाली निवासी राजेंद्र की जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के खिलाफ, गांव पन्नीवाला रुलदू निवासी मक्खन सिंह की दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के खिलाफ, गांव चौटाला निवासी सुरेंद्र कुमार की स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ तथा गांव ममेराकलां निवासी पतराम नाथ व बस्ती निवासियों की पंचायत विभाग के खिलाफ दी गई शिकायतों को जांच अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए तथ्यों के आधार पर मामले को फाइल करने के आदेश दिए।

            मेरा ना अनिल विज है, किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दूंगा


            सिरसा जिला में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपने चिर परिचित अंदाज में बैठक में उपस्थित पीडि़तों को विश्वास दिलाया कि मेरा नाम अनिल विज है और किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि काम न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को माफ नहीं किया जाएगा। भ्रष्टïाचार को जड़ से मिटाना और नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान करवाना ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। विशेषकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुए गृह मंत्री ने निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारी पीडि़तों के दर्द व मजबूरी को समझते हुए ईमानदारी से काम करें। 


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

21- ­­days 125th Orientation Course inaugurated at PU

Chandigarh, 

21- ­­days 125th Orientation Course  inaugurated at PU

Professor (Dr.) Kuldip Chand Agnihotri, Vice-Chancellor, Central University of Himachal Pradesh, Dharamshala (H.P.) inaugurated the 21-days 125th Orientation Course on 26th December, 2019.  The course is being conducted by the UGC – Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh for newly inducted faculty and is being
attended by 35 Assistant Professors belonging to institutions in Sikkim, Uttar Pradesh, Punjab, Himachal Pradesh, Haryana and Chandigarh.

Speaking to the participants, Professor Agnihotri said that new teachers should do well if they adopt teaching as a profession and not as a part time hobby.  As teachers, one should be completely immersed in the experience of teaching.   He expressed his surprise that very few of our teachers go into writing their own books, after doing
research in the indigenous traditions, processes and phenomenon.  The teachers should today reclaim their role of being an agenda-setter rather than a blind follows.

Professor S.K. Tomar, Director, UGC – Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh welcomed the participants and placed before them the significance of faculty development programmes.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Mayor Inaugurates Open air gym at Dadumajra

Mayor Inaugurates Open air gym at Dadumajra

Chandigarh, December 26: – Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh inaugurated two open air gyms at  Palm park and Park near House no. 2211, Dadumajra today in the presence of  prominent persons of the area, Ward Committee and welfare association. He requested the residents to use open air gym and stay healthy.

Mayor Inaugurates Open air gym at Dadumajra

The total cost of both open air gyms comes around Rs. 5.25 lacs including provision of latest equipments i.e. Push Chair, Sub Board Functions, Space Walker, Seated Pedal Trainer, Wab Board, Parallel Bars, Taiji Wheel and Riding Trainer.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

वर्ष 2020 में प्रदेश के 106 कालेजों को नेक एक्रीडेशन करवाने का लक्ष्य

वर्ष 2020 में प्रदेश के 106 कालेजों को नेक एक्रीडेशन करवाने का लक्ष्य

पंचकूला:  मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2020 में प्रदेश के 106 कालेजों को नेक एक्रीडेशन करवाने का लक्ष्य है। उन्होंने उच्चतर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमानुसार कालेजों को नेक एक्रीडेशन के लिए पंजीकृत करवाएं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 के फरवरी में 43, मई में 21, सितंबर में 20 तथा दिसंबर में 22 कालेजों को इसके लिए पंजीकृत करवाने का लक्ष्य है। इसके बाद इन कालेजों में बहुत से ग्रांट व सुविधाएं केंद्र से मिलने शुरू हो जाएंगे। यह प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!