*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा चण्डीगढ़, गीता जंयती की थीम पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है।

पंचकूला, 7 दिसंबर- निदेशक, सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा चण्डीगढ़, गीता जंयती की थीम पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है। सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग तथा संवाद सोसाइटी के कर्मचारियों और अधिकारियों को छोड़कर सभी प्रोफेशन फोटोग्राफर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है। सभी शीर्षक मुख्य थीम अंतराष्ट्रीय गीता जंयती 2019 कुरूक्षेत्र से जुड़े हुए होने चाहिए। एक विषय पर तीन से ज्यादा फोटो नहीं भेज सकते। फोटोग्राफस भेजने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर होगी। फोटोग्राफी के लिए प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिए जाएगें। प्रतियोगिता में विजेता को प्रथम पुरस्कार 21000 रूपये 1 को, द्वितीय पुरस्कार के लिए 11000 रूपये 3 को, ततीृय पुरस्कार 5100 रूपये 5 को  और 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100 रूपये दिए जाएगें। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में खरीददारी करते लोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम, प्रदर्शिनया, मन्दिर, भीड़ का दृश्य, सांध्यकालीन दृश्य, सांध्यकालीन आरती, उगते हुए सूरज और डूबते हुए सूरज का दृश्य, कार्यक्रम के धार्मिक परिवेश के भावपूर्ण चित्र, अन्य कोई बेहतरीन दृश्य जो गीता जयंती महोत्सव से जुड़ा हो। 

सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा चण्डीगढ़, गीता जंयती की थीम पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है।

इसमें नियम एवं शर्ते  सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग तथा संवाद सोसाइटी के कर्मचारियों और अधिकारियों को छोड़कर सभी प्रोफेशनल फोटोग्राफर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है। परिवृष्टि ऊपर दिए गए विषयों पर ही आधारित होगी। एक प्रतिभागी एक विषय पर तीन से ज्यादा फोटोग्राफस नहीं भेजेंगे। प्रतिभागी अपनी फोटोग्राफस के ऊपर वाटर मार्क नहीं डालेगा यानि फोटोग्राफस के ऊपर कुछ नहीं लिखेगा। फोटोग्राफस की बैकसाईड पर भेेजने वाले प्रतिभागी का नाम, मोबाईल नं0ध् पता और विषय स्पष्ट लिखा जाए। इसके लिए केवल स्कैच पैन अथवा मार्कर का प्रयोग किया जाएं बाॅल पैन का नहीं। फोटोग्राफस भेजने की अन्तिम तारीख 12 दिसम्बर 2019 होगी। सभी परिवृष्टियां एक निर्धारित प्रोफाॅर्मा में भरकर सूचना, जन सम्पर्क एव भाषा विभाग हरियाणा एस.सी.ओ नं0 200-201, सैक्टर- 17सी, चण्डीगढ़ कार्यालय में 12-12-2019 को सांय 5 बजे तक भेजें। इसके बाद कोई भी परिवृष्टि मान्य नहीं होगी। प्रतियोगिता की नियम, शर्ते, प्रोफाॅर्मा का प्रारुप इत्यादि सभी दस्तावेज विभागीय वैबसाइट पीआरहरियाणाडाॅटजीओवीडाॅटइन से डाउनलोड किए जा सकते हैं। सभी फोटोग्राफस हाई रिसोलुशन में हो और नीचे उल्लेखित कैप्शन के साथ तकनीकी दृष्टि से सुदृढ़ होनी चाहिए। जो फोटो विभाग को जमा करवा दी जाएगी, वी सरकार की सम्पति मानी जाएगी और सरकार उन फोटोग्राफस को कहीं भी प्रयोग करने में स्वतन्त्र होगी। फोटो भेेजने वाले प्रतिभागियों का इस पर कोई अधिकार नहीं रहेगा। फोटो में फोकस कलर इत्यादि सही हो और वे उपरोक्त विषय पर आधारित हो। फोटो आॅरिजनल क्रिटीशन पर आधारित होनी चाहिए और कोई भी फोटो काॅपीराइटड नहीं होनी चाहिए। प्रतिभागी पर आयु और राष्ट्रीयता की कोई पाबन्दी नहीं है परन्तु विषय गीता जयंती सम्बधित होना चाहिए। सभी फोटोग्राफस पर प्रतिभागी के हस्ताक्षर होने चाहिए और फोटोग्राफस का साईज 12‘‘ एक्स 15‘‘ होना चाहिए। प्रतिभागी द्वारा फोटोग्राफस की सीडी जेपीजी फाईल मे भेजी जाए तथा इसके साथ-साथ यह फोटोग्राफस ई-मेल डीआईपीआरफिल्डएटदीरेटजीमेलडाॅटकोम पर भी भेजी जाएं। भेजे जाने वाली सभी फोटोग्राफस प्रतिभागी द्वारा स्वयं खींची जाएं और इन फोटोग्राफस का पूर्व में प्रकाशन व प्रदर्शन न हुआ हों। प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रविष्टियां व्यक्तिगत ई-मेल से उपरोक्त ई-मेल पर भिजवाएं ( प्रत्येक फोटो जेपीजी/जेपीइजी र्फोमेट में अपलोड की जाए और इसका साइज 10 एमबी से ज्यादा ना हो। प्रतिभागियों द्वारा अपनी फोटोग्राफस हस्ताक्षरित एवं पूर्ण भरे रजिस्टेशन और डीकलेरशन फाॅर्म के साथ भेजी जाए। एक बार प्रविष्टियां मेल द्वारा भेजे जाने के बाद उसमें बदलाव/निरस्तीकरण/जोड़ना मान्य नहीं होगा। सूचना जन संम्पर्क एवं भाषा विभाग,हरियाणा के पास बिना किसी कारण अथवा स्पष्टीकरण के किसी भी प्रतिभागी की प्रविष्ट को अयोग्य और निकालने का अधिकार सुरक्षित रहेगा। प्रविष्टियों में कोई भी व्यवसायिक सामग्री नहीं होनी चाहिए जो किसी भी उत्पाद या सेवा का बढ़ावा दें। बिना पूर्व सूचना के आवश्यकता पड़ने पर आयोजक के पास उपरोक्त प्रतियोगिता के पुरस्कार में परिवर्तन और नियमों में संशोधन करने का अधिकारी सुरक्षित रहेगा। फोटोग्राफस का चयन कमेटी के द्वारा किया जाएगा उनका निर्णय अंतिम निर्णय होगा। यह प्रक्रिया गोपनीय रहेगीं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।

गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।

गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।

पंचकूला, 7 दिसंबर- गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया। स्कूल का सभागार दर्शकों से भरा हुआ था, आये हुए सभी दर्शकों ने बच्चों व कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए क्रार्यक्रम का आनंद लिया और बच्चों की प्रस्तुति का तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया।  क्रार्यक्रम में सार्थक स्कूल के साक्षी भजन, सकेतडी स्कूल की नृत्य प्रस्तुति, सांस्कृतिक विद्यालय के श्लोकाचारण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर- 15 का नृत्य व भजन प्रस्तुति, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-6 के हर्ष ठाकुर ने गीता से मैंने क्या सीखा व हरियाणा सांस्कृतिक विभाग द्वारा डेढ़ घंटे की कृष्ण लीला  दिखाई गई। संस्कृतिक विद्यालय से श्लोकाचरण की प्रस्तुति, कुरूक्षेत्र से आये विशेष कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से कृष्ण लीला व महाभारत की घटनाओं का मंचन किया व ढेरों तालियां बटोरी। 

गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।

गीता जंयती समारोह में रायपुररानी के श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केन्द्र के 15 बच्चों की टीम ने सुदामा कृष्ण एक्ट और मधुबन में कन्हैया नाचे ग्रुप डांस के माध्यम से समारोह में आये हुए सभी दर्शको का मन मोह लिया और सभी ने तालियों से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। 

गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।

श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केन्द्र की सहायक निदेशक सीमा ने बताया कि ये वे बच्चें है जो सुन व बोल नहीं सकते फिर भी बच्चों को गीता जंयती में प्रस्तुति के लिए तैयार किया गया। श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केन्द्र के बच्चों को प्रस्तुति के लिए 5100 रूपये का ईनाम दिया। 

गीता जंयती महोत्सव के दूसरे दिन को आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया।

जिला प्रशासन द्वारा गीता जंयती महोत्सव के अवसर गीता के संदेश का प्रचार करने वाली एलईडी वैन ने पिंजौर खण्ड के गावं को बीड़ घग्घर, चण्डीमदिंर, विराटनगर, इसरनगर, ईस्लामनगर, पतन, गणेशपुर, भोरीया, धतोगड़ा, जणोली, टोरण, नोलटा, पुवाणा, बक्सीवाला, नन्दपुर, किदारपुर, थापली, चण्ड़ी का वास, जटवाला, अम्बोवा  में गीता के संदेश का प्रचार किया। 

इस प्रचार वैन का उद्देश्य लोगों में भगवदभक्ति के प्रति अनुराग पैदा करना है। जिला के लोगों के प्रति अपने संदेश में उपायुक्त ने संदेश दिया कि भगवदगीता के मार्ग पर चलने से आतंरिक और बाहरी द्वेष समाप्त हो जाते है और व्यक्ति हिंसा और लालच की भावना से पूर्णतयः दूर हो जाता है। इस वैन के माध्यम से यही संदेश जिला के लोगों को दिया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

Commissioner & officers inspects of N-Choe

Commissioner & officers inspects of N-Choe

Chandigarh, December 7:- Looking into the seriousness of the issue of untreated waste water being disposed off into N-Choe and directions issued by the National Green Tribunal,  Sh. Kamal Kishor Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh along with Chief Engineer Sh. Shailender Singh, Executive Engineer & other concerned staff conducted a detailed inspection of the N-Choe, here today.

Commissioner & officers inspects of N-Choe

The inspection started from Bouginvilla Garden, Sector 3 to Sector 53 Garden of springs. All the tail ends pertaining to Storm Water Drainage in various sectors from where storm water flows into N-Choes were inspected thoroughly.

The Commissioner Municipal Corporation MCC appreciated the efforts made by PH Wing in reducing the flow of water and even completely  stopping the flow at certain points. Strict instructions were given to concerned SDEs and JEs to locate the sources from where water is coming to tail ends.

The Commissioner further instructed the engineers to locate any leakages in water supply lines and repair any such leakage on top priority.  It was also directed that notices be immediately given to such buildings where water is overflowing and entering the storm water drainage system.  If such overflow is not stopped within stipulated date, then they challan should be issued.

All the staff was directed to make all out effort in stopping the flow of untreated waste water entering N-Choe within stipulated period.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

Mayor starts renovation work of 3 floors of MCC building

Mayor starts renovation work of 3 floors of MCC building

Chandigarh, December 7:- Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh today started the renovation work of 3 floors of MCC building in sector 17, here today in presence of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Ravi Kant Sharma, area councilor, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, Superintending Engineer, B&R and other officers of MCC.

Mayor starts renovation work of 3 floors of MCC building

Mayor starts renovation work of 3 floors of MCC building

After unveiling the plaque, the Mayor and Commissioner performed “Bhumi Pujan” ceremony. The Mayor informed that the floors of MCC building from basement to 2nd floor will be renovated at a cost of Rs. 20.28 crores having 11230 Sq.ft. area at basement, 19495 Sq. ft. area at ground floor, 16182 Sq. ft. area at 1st floor and 16182 Sq. ft. area at 2nd floor of the building.


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

मानव को जीवन जीने की कला सिखाता है गीता ग्रंथ : एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 7 दिसंबर।

मानव को जीवन जीने की कला सिखाता है गीता ग्रंथ : एसडीएम जयवीर यादव

मुख्यअतिथि ने विभिन्न विभागों व संस्थाओं की प्रदर्शनी स्टॉलों के अवलोकन के दौरान सामूहिक प्रयास की कि सराहना

मानव को जीवन जीने की कला सिखाता है गीता ग्रंथ : एसडीएम जयवीर यादव


                उपमंडल अधिकारी ना. जयवीर यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हरियाणा की पावन धरा से पूरे विश्व को अमूल्य गीता ज्ञान दिया जो हजारों वर्षों से मानव समुदाय को नई राह दिखा रहा है। गीता हमें जीवन जीना सीखाती है और जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान गीता ग्रंथ में मिलता है। श्री यादव आज स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन समारोह के उद्घाटन करने उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि ने समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। इसके उपरांत उपंडलाधीश ने अपनी धर्मपत्नी अर्चना यादव के साथ दीप प्रज्जवलित कर जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन का आगाज किया। उपायुक्त अशोक गर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी गर्ग ने भी समारोह में विशिष्ठï अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों व प्रोफेशनल कलाकारों की टीमों ने भगवान श्रीकृष्ण व गीता ज्ञान पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।

मानव को जीवन जीने की कला सिखाता है गीता ग्रंथ : एसडीएम जयवीर यादव

गीता ज्ञान व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सरोबार हुआ मल्टीपर्पज हॉल


                    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि जयवीर यादव ने कहा कि गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो मानव को जीवन जीना सीखाता है। यह व्यक्ति को पुरुषार्थ की ओर अग्रसर करता है तथा थके हुए व्यक्ति को साहस प्रदान करता है। महात्मा गांधी नित्य गीता का अध्ययन करते थे तथा उनका मानना था कि गीता से उन्हें जीवन की सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त हुआ है। गीता का ज्ञान आज 5157 वर्ष बाद भी पूरी तरह से प्रासंगिक है। पूरा विश्व आज गीता के महत्व को स्वीकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने गीता जयंती को अंतर्राष्टï्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। गीता के ज्ञान के साथ यहां लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को विभिन्न विभागों की योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महोत्सव में स्कूली बच्चे गीता ज्ञान से संदेश लेते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं व हमारी सांस्कृतिक विरासत की भी जानकारी हासिल करें। उपमंडलाधीश ने समारोह के दूसरे दिन अपनी प्रस्तुति देने वाले कलाकारों, छात्रों व वक्ताओं को सम्मानित किया।

मानव को जीवन जीने की कला सिखाता है गीता ग्रंथ : एसडीएम जयवीर यादव


                    जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अमित पवार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गीता जयंती समारोह के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि गीता किसी धर्म या संप्रदाय से नहीं अपितु समस्त मानव समुदाय से संबंधित है और हमें कर्म का संदेश देती है। गीता ग्रंथ के माध्यम से हमें पता चलता है कि मानव को कर्म पर ध्यान देना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाना चाहिए। सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के लेखाकार मक्खन सिंह ने मंच का कुशल संचालन के दौरान दर्शकों को गीता सार से जुड़े विभिन्न पहलुओं से भी अवगत करवाया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्रीमद् भगवद् गीता की आरती से कार्यक्रमों का समापन किया गया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

पुलिस कर्मियों की भलाई पहली प्राथमिकता: एसएसपी डॉ. अरुण सिंह

पुलिस कर्मियों की भलाई पहली प्राथमिकता: एसएसपी डॉ. अरुण सिंह

जिला पुलिस से सेवा निर्वृत हुए पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुआ समारोह

सिरसा। पुलिस कर्मचारियों के हित के लिए कल्याणकारी योजनाए लागू कर उनकी भलाई करना पहली प्राथमिकता है, ताकि पुलिस कर्मी वगैर किसी तनाव के अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वाहन कर सके। उक्त विचार सिरसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने जिला पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियो की पुलिस लाईन सिरसा में आयोजित वेलफेयर मीटिंग के दौरान व्यक्त किए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस के विभिन्न थाना चौकियों पुलिस लाईन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आए हुए पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे मे जाना तथा सेवानिवृत हुए नौ पुलिस कर्मियों के समान में विदाई पार्टी का भी आयोजन किया गया । जिला पुलिस से सेवानिवृत हुए उप निरीक्षक सुभाष चंद्र, घन श्याम, राजेंद्र सिंह, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, हवलदार राजेंद्र कुमार, राजविंद्र सिंह व चतुर्थ श्रेणी कर्मी विजय सिंह को पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों से कहा कि जिस तरह उन्होने पुलिस विभाग में बेहतर कार्य किया है उसी तरह आगे के जीवन में भी अपने आप को कार्यशील रखें और समाज हित के कार्यो में बढचढ कर भाग ले। इस मौके पर डीएसपी जगदीश काजला, डीएसपी कुलदीप बैनीवाल, डीएसपी आर्यन चौधरी, इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह सहित अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

1400 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ चार युवक काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रो से गश्त व चैकिंग के दौरान चार युवकों को 1400 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है। प्रथम घटना में नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान टी प्वाइंट गदराना गांव सुखचैन क्षेत्र से एक युवक को 800 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान जगराज सिंह उर्फ राजा पुत्र बलविंद्र सिहं निवासी सुखचैन के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में दो लोगो के खिलाफ थाना बड़ागुढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।उन्होने बताया की नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान टी प्वाइंट गदराना गांव सुखचैन क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 800 नशीलीं प्रतिबधित गोलियां बरामद हुई ।


वही एक अन्य घटना में जिला की नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव त्रिलोकेवाला क्षेत्र से मोटर साईकिल सवार तीन युवकों को 600 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान लखबीर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बारू सिंह , मक्खन सिंह उर्फ शशी कांत पुत्र चिमन लाल व बूटा सिंह पुत्र लीला सिंह निवासियान दादू के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए युवको से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबंध में चार लोगो के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव त्रिलोकेवाला क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटर साईकिल पर सवार तीनों युवको ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटर साईकिल पर सवार तीनों युवको को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 600 नशीलीं प्रतिबधित गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर  उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

Know what are you Coffee Dunkin Donuts and Portrait

News 7 World Exclusive :

Chandigarh:

Know what are you Coffee Dunkin Donuts and Portrait

I went for a cup of coffee at Dunkin Donuts, saw a stranger totally engrossed, leaning over coffee table with some paper scattered all over the table. There was a colour box and few empty coffee cups. I got curious went closer and found some one totally aloof from the surrounding busy in his work, doing painting and having sip of coffee.

Know what are you Coffee Dunkin Donuts and Portrait

His activity made me curious, I felt excited though I did not feel like disturbing him but my excitement got better of me. Asked him curiosly “how could you manage such creative process in a busy place like cafe?” . He Smiled and said, “sip of coffee makes it easy” . My interrogative mind started preparing questions one after another. From him I came to know that he is trained Artist who didi his Master degree and Bachelor degree in painting from Banaras Hindu University (BHU,at VARANASI ) in 2005. Anubhav Som (aka som), teaches at National Institute of Designing(NID) as visiting Faculty. He works as an illustrator for many advertising agencies like Grey World wide ,Lowe Lintas, Ogilvy. Anubhav, does painting (portrait and landscape) and has worked for Ginger group of hotels for their Katra and Chandigarh property as graphic designer.

Know what are you Coffee Dunkin Donuts and Portrait

Q :- My next question was, what is that excites most working at Dunkin or any café?


Ans:- “Studio is a secluded space where not all people are invited, but at public pleaces like this I get opportunity to meet people from all walks of life, I hear them talking, aroma of coffee, a walk, loitering round, ease me out and motivates too. When I get tired seeing Dunkin Staff working hard I get inspiration. I push my self, gather my energy to work again.

Know what are you Coffee Dunkin Donuts and Portrait

Q:- To said you love doing portrait, do you do portrait here? how much do you charge?
Ans: “HaHa, I could see this question coming. Yes I do portrait, At Dunkin I do not charge, I do portrait because it gives me opportunity to study features of different faces and it helps me sharpening my skill. Only thing is I do not sign my work unless I am paid. I feel art has many side, art entertains us makes us happy and it communicate.I believe art has come as a gift to me from God, not always but sometime atleast I can share this gift with people to give them happiness.”

My next request was, “May I request you to do a Portrait of mine” ?


He gave a Smile and said “sure I would love to, but it would go as gift.”

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

गीता महोत्सव प्रदर्शनी आमजन के लिए बनी अध्यात्मिक ज्ञान व विभागीय सेवाओं की जानकारी का केंद

सिरसा, 7 दिसंबर।

गीता महोत्सव प्रदर्शनी आमजन के लिए बनी अध्यात्मिक ज्ञान व विभागीय सेवाओं की जानकारी का केंद

महिलाओं द्वारा बनाए गए घरेलू उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र, लोग जानकारी के साथ-साथ कर रहे हस्त निर्मित उत्पादों की जमकर खरीददारी

गीता महोत्सव प्रदर्शनी आमजन के लिए बनी अध्यात्मिक ज्ञान व विभागीय सेवाओं की जानकारी का केंद


          चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम जिलावासियों के लिए उत्सव का केंद्र बना हुआ है। गीता महोत्सव में लगी प्रदर्शनी में लोगों को अध्यात्मिक ज्ञान के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी मिल रही है। आमजन के लिए अध्यात्मिक ज्ञान व विभागीय सेवाओं की जानकारी का केंद्र बनी हुई है।

गीता महोत्सव प्रदर्शनी आमजन के लिए बनी अध्यात्मिक ज्ञान व विभागीय सेवाओं की जानकारी का केंद


              गीता महोत्सव कार्यक्रम के तहत लगाई गई प्रदर्शनी में 20 से अधिक स्टॉलें विभिन्न विभागों व धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई हैं। विभागीय स्टॉलों पर जहां विभिन्न सरकारी सेवाओं की जानकारी दी जा रही है, वहीं धार्मिक संस्थानों की स्टॉलों पर भी लोग अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा जिला विकास अभिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लगाई स्टॉल पर महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जहां आमजन विभागीय स्टॉलों से विभिन्न सरकारी सेवाओं की जानकारी ले रहे हैं, वहीं घरेलू उत्पादों की खरीददारी कर रहे हैं। इस प्रकार से गीता महोत्सव कार्यक्रम में विभागीय सेवाओं, अध्यात्मिक ज्ञान की जानकारी व खरीददारी का अनूठा संगम बना हुआ है।

प्रदर्शनी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वितरित कर रहा है नि:शुल्क गीता पुस्तक का वितरण


              ब्रह्म कुमारी शांति सरोवर द्वारा लगाई गई स्टॉल लोगों के लिए अध्यात्मिक रूप से आकर्षित करने वाली रही है। ब्रह्म कुमारी बहनें एक-एक व्यक्ति को अध्यात्मिक ज्ञान की बारिकी से अवगत करवाती नजर आई। अध्यात्मिकता के रास्ते पर चलने के नियम व सिद्धांतों की जानकारी के लिए आमजन के चेहरे पर उत्सुकता देखते ही बन रही थी। ब्रह्म कुमारी स्टॉल के साथ लगती दिव्य जागृति संस्थान, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग की स्टालों से लोग बड़े ही चाव से हस्त निर्मित घरेलू उत्पादों की खरीददारी में व्यस्त नजर आए। जनस्वास्थ्य विभाग, वन मंडल, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, एनआईसी, पुलिस विभाग, रैडक्रॉस, रोजगार विभाग, समाज कल्याण विभाग, मिल्क प्लांट, जिला उद्यान आदि विभागों ने अपने विभाग से संबंधित सेवाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल लगाई हुई हैं। स्टॉल पर विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहकर प्रदर्शनी में आने लोगों को विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। हर स्टॉल पर विभाग से संबंधित जानकारी वाले पंप लेट व अन्य प्रचार सामग्री उपलब्ध है, जिसे आमजन में वितरण किया जा रहा है।


              नागरिकों को गीता ज्ञान से लाभांवित कर रहा है जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की स्टॉल


 
             गीता का ज्ञान घर-घर पहुंचे और अधिक से अधिक लोग गीता ज्ञान से लाभांवित हो और नागरिकों को सरकार व विभागीय योजनाओं व सुविधाओं की विस्तृत जानकारी सरलता से मिले इसके लिए जिला सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्टॉल लगाई गई है। महोत्सव  के दौरान तीनों दिन स्टॉल के माध्यम से नागरिकों को नि:शुल्क गीता पुस्तक का वितरण के साथ-साथ विभागीय योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है। आमजन भी उत्सुकता के साथ गीता पुस्तक ले रहे हैं। कोई भी व्यक्ति विभागीय स्टॉल से नि:शुल्क गीता पुस्तक प्राप्त कर सकता है। तीन दिन तक चलने वाले गीता महोत्सव कार्यक्रम का कल अंतिम दिन है। सूचना केन्द्र सहायक रमेश कुमारी ने बताया कि लोगों में गीता पुस्तक के प्रति काफी उत्साह है और लोग बड़े चाव से इसे ले रहे हैं। इसलिए आमजन गीता महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं और गीता पुस्तक को नि:शुल्क प्राप्त करके अपने अध्यात्मिक ज्ञान को बढाने का काम करें। 


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में चल रहे गीता जयंती समारोह में दूसरे दिन लोगों का उमड़ा हुजूम

सिरसा, 7 दिसंबर।

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में चल रहे गीता जयंती समारोह में दूसरे दिन लोगों का उमड़ा हुजूम


              जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन गीता ज्ञान व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से रुबरु होने के लिए आमजन का तांता लगा रहा। 7 दिसंबर को अलसुबह ही चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में लोग व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचना शुरु हो गए। समारोह के आयोजन स्थल पर विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉलों को निहारते हुए जानकारी जुटाते रहे। समारोह की शान बनी सैल्फी स्टॉल पर लगी भीड़ देखते ही बनती थी। हर कोई सैल्फी प्वाइंट पर सैल्फी लेने को आतुर और अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। समारोह में छात्रों द्वारा भगवान श्री कृष्ण व गीता पर आधारित पेंटिंग बनाने का अंदाज व कला देख हर कोई हैरान नजर आया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग व अन्य संस्थाओं द्वारा हस्त कला से निर्मित वस्तुओं की भव्यता के कारण महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीददारी की।


                  गीता महोत्सव के दूसरे दिन गीता ज्ञान व सामाजिक कुरीतियों, नशे पर कटाक्ष से संबंधित प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा और छात्रों की दमदार नृत्य प्रस्तुतियों ने लोगों की जमकर तालियां बटौरी। गीता महोत्सव का शुभारंभ श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्रों द्वार वंदे मात्रम से हुआ। इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर की छात्रों ने कृष्ण लीला पर आधारित महारास की दमदार प्रस्तुति दी। सैंट जेवियर सीनियर सैंकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता तो दर्शकों ने भी तालियों की गडग़ड़ाहट से बच्चों का हौसला बढाया। इसके उपरांत सीडीएलयू के प्रोफेसर महेंद्र कुमार, गीता मनीषी योगाचार्य रघुबीर महाराज व हनुमान प्रसाद ने अपने चिरपरिचत अंदाज में दर्शकों को गीता के उपदेशों का अनुसरण करने का प्रभावी संदेश दिया। डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने महिला सशक्तिकरण पर कॉरियोग्रॉफी के माध्यम से समां ही बांध दिया। जैन गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, नितिन एंड पार्टी ने गीता सार पर आधारित लघु नाटिका व लाइव सिंगर एंड रानिनी, राजेंद्रा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को नशे के दूष्प्रभाव के बारे में बता कर जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महाराज आशुतोष जी के शिष्य स्वामी विज्ञानानंद जी ने गीता सार के विभिन्न पहलुओं से दर्शकों को अवगत करवाया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों की गीता पर आधारित प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पतली डाबर की छात्राओं ने हरियाणवी डांस, मोनू एंड सोनू पाटी के अलावा अन्य छात्रों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियों ने महोत्सव की सार्थकता साबित करते हुए न केवल नागरिकों को गीता का संदेश दिया बल्कि अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध भी किया।

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में चल रहे गीता जयंती समारोह में दूसरे दिन लोगों का उमड़ा हुजूम



                  गीता जयंती महोत्सव की भव्यता व यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंधन किए गए हैं। सीडीएलयू के मुख्य द्वार से लेकर आयोजन स्थल मल्टीपर्पज हॉल तक गीता ज्ञान पर आधारित व भगवान कृष्ण की आकर्षक चित्रों से बनाए गए होर्डिंग लगाए गए हैं। समारोह स्थल मल्टीपर्पज हॉल की विशेष सजावट भी गीता सार के अनुसार आकर्षक पुष्पों से की गई है। हॉल के बाहर एक स्वागत द्वार बनाया गया है और लोगों के मनोरंजन व हमारी प्राचीन संस्कृति से रुबरु करवाने के लिए प्रोफेशनल कलाकारों द्वारा ढोल नगाड़ा कला का आकर्षक प्रदर्शन किया जा रहा है।

उपायुक्त ने किया गीता जयंती महोत्सव में परिवार सहित शिरकत करने का आह्वïान


             उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने नागरिकों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से आह्वïान किया कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन 8 दिसंबर को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे। जिला स्तरीय महोत्सव को सफल बनाने व गीता ज्ञान से रुबरु होने के लिए सभी नागरिक परिवार सहित बढचढ कर हिस्सा लें और गीता ज्ञान से अपने जीवन को आदर्श बनाएं। इसके अलावा जिला के विभिन्न विभागों द्वारा 25 से अधिक प्रदर्शनी स्टॉलें लगाई गई है जिनके माध्यम से आमजन को प्रदेश सरकार व विभागों की योजनाओं व सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!