राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए आमजन मास्क, सामाजिक दूरी व सैनेटाइजर का प्रयोग करें एवं भीड़ में शामिल होने से बचें।

For Detailed News-

पंचकूला, 15 अप्रैल : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए आमजन मास्क, सामाजिक दूरी व सैनेटाइजर का प्रयोग करें एवं भीड़ में शामिल होने से बचें।
श्री मनोहर लाल आज चंडीगढ़ में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिला के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड 19 व टीकाकरण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे ।


बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त मोहमद इमरान


रजा ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज को अवगत करवाया कि पंचकूला में नागरिकों के सहयोग से कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे है और लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने व सैनीटाइजर का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा पंचकूला में 65 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है व प्रतिदिन 2000 से 2500 लोगो की सैंपलिंग की जा रही है।


उन्होंने आगे बताया कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला में दिन-रात के अनुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने बताया कि जिला में नाईट कर्फ्यू की पालना कड़ाई से की जा रहीे है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर,सीएमओ डा.जसजीत कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।