IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

– अल्पसंख्यक समाज के लोगो के लिए शिक्षा, आवास और रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की करी समीक्षा

-अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री का नया 15 प्वाइंट कार्यक्रम किया गया लागू-इकबाल सिंह लालपुरा

-अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें अधिकारी-इकबाल सिंह लालपुरा

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च-                   राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम ग्रह में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और अल्पसंख्यक समाज के लोगो के लिए शिक्षा, आवास और रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

     इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग यह सुनिश्चित करता है कि इस्लाम, इसाई, सिख, जैन, बुद्ध और पारसी अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को समान अवसर मिलें और उनसे किसी प्रकार का भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री का नया 15 प्वाइंट कार्यक्रम लागू किया गया जिसमें अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा, आवास और रोजगार की व्यवस्था करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों की संख्या में वृद्धि हुई है और देश में वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं ताकि उन्हें विश्वास हो कि सरकार उनके हितों के प्रति सजग है। श्री इकबाल सिंह ने कहा कि इन योजनाओं को अधिकारियों के सहयोग से ही जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है। सरकार योजनाएं बना सकती है परंतु उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करवाने में अधिकारियों की अहम भूमिका रहती है।

     उन्होंने अधिकारियों से आहवान किया कि वे अल्पसंख्यकों को सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाली ऋण सुविधा के बारे में जागरूक करें ताकि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सभी समुदायों के लोग बिना किसी द्वेश की भावना के मिल-जुल कर रहें।

बैठक में उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के शिक्षा, रोजगार, आवास तथा अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्देश दिये कि स्कूलों में विद्यार्थियों की मांग के अनुसार गुरूमुखी और उर्दू भाषा भी पढाई जाए और बच्चों से इन भाषाओं के विकल्प भी मांगे जाएं। इसके लिए स्कूलों में एक विशेष प्रोफाॅर्मा तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि आम तौर पर देखा गया है कि ऐसे बच्चे जो अपनी मातृ भाषा में शिक्षा ग्रहण करते हैं वे अधिक प्रतिभावान होते हैं। उन्होंने कहा कि जेलों में अलसंख्यक समुदाय के लोग जो सजा पूरी होने के बाद भी जुर्माना राशि न दिये जाने के कारण बाहर नहीं आ पा रहे उनके लिए सरकार द्वारा जुर्माने का भुगतान करने पर विचार किया जा रहा है।

बैठक में बताया गया कि जिला के सभी स्कूलों में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के साथ अन्य समुदायों के बच्चों के समान व्यवहार किया जाता है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सभी को समान रूप से शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिला में 4 अल्पसंख्यक स्कूल हैं जिनमें सभी वर्गों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसके अलावा पंचकूला के अंबवाला में एक मदरस्सा भी है जिसमें 59 विद्यार्थी हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि केन्द्र सरकार की प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सब्सीडी का विशेष प्रावधान किया गया है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा नैशनल रूरल डेवलपमेंट एजंसी और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनाओं के तहत जनगणना 2011 के अनुसार एक हजार 851 अल्पसख्यक महिलाएं हैं जिनमें से 12 प्रतिशत महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने श्री इकबाल सिंह लालपुरा को आश्वासन दिया कि वे उनके द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ समुदाय के लोगों को दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।

इसके उपरांत श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का आहवान किया ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इनका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, मुख्यमंत्री के मीडिया कोओर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, उप सिविल सर्जन डाॅ स्नेह, लीड बैंक मैनेजर श्री बृजेश सिंह, जिला एमएसएमई केन्द्र के ओद्यौगिक विस्तार अधिकारी रोहित टिंडल, डीईईओ संध्या छिकारा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/