Road Closed

राजकीय महाविद्यालय कालका में ऑनलाइन व्याख्यान का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 30 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक की अध्यक्षता में ‘वाणिज्य में रोजगार के अवसर और संभावनाएं’ विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रस्तुत व्याख्यान प्लेसमेंट सेल और वाणिज्य विभाग के संयोजन से किया गया। 

https://propertyliquid.com


मुख्य वक्ता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर तेजिंदर शर्मा रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वाणिज्य विषय के साथ एक शानदार करियर बनाया जा सकता है। सीए,सीएस इंडस्ट्रियल कास्ट एंड वर्क अकाउंट क्षेत्र में करियर के अवसर हैं। नेट पर होने वाले व्यापारिक लेन-देन को ई-कॉमर्स कहा जाता है। अधिकतर कंपनियां अपना व्यापार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या नेट पर कर रही हैं ।अकाउंटिंग फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए कंप्यूटर अकाउंटेंसी एक अच्छा विषय है। बीकॉम फाइनेंशियल मार्केट्स करने के बाद फाइनेंस ऑफिसर, फाइनेंस कंट्रोलर, मनी मार्केट डीलर बन सकते हैं। प्रस्तुत ऑनलाइन व्याख्यान वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर वीरेंद्र अटवाल श्रीमती नीतू चौधरी श्रीमती सविता और प्लेसमेंट सेल के प्रभारी श्रीमती सुनीता चौहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।