सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

माध्यमिक एवं मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक  ने अधिकारियों को  कैरियर प्रगति (एसीपी) के लम्बित मामलों के  तुरन्त समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 17 अक्तूबर- माध्यमिक एवं मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक श्री अंशज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित कैरियर प्रगति (एसीपी) के लम्बित मामलों का तुरन्त समाधान करें।
श्री सिंह आज सेक्टर- 5 स्थित शिक्षा सदन में विभाग के अधिकारियों की बैठक में कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक तथा सहायक निदेशक प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विभाग के जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की एसीपी के मामले लम्बे समय से लम्बित पडे हैं उनका निपटान शीघ्र किए जाए ताकि कर्मचारियों को समय पर इसका लाभ मिल सके ।
महानिदेशक ने सभी शाखाओं के अधिकारियों से उनके गत 3 माह से पैंडिंग मामलों पर कडा संज्ञान लेते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी इस संबंध में पोर्टल की नियमित तौर पर जांच करते रहें। इसके साथ ही उन्होंने आर टी आई, कोर्ट केस, लम्बित पीयूसी, बजट, एमई-1, तबादले संबंधी मामले, पैंशन तथा प्राइमरी गैस्ट टीचर से जुडे केसों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। इसके साथ ही किसी भी अधिकारी के पास लम्बे समय से मामलों के पैंडिंग पाए जाने पर उन्हें सैक्शन-7 और सैक्शन-8 के तहत चार्जशीट करने की चेतावनी भी दी।

tps://propertyliquid.com/