Department of Chemistry Commemorates Late Prof. Dip Singh Gill with Memorial Lecture

दुर्गा शक्ति पुलिस पंचकूला की टीम नें पुलिस नाकों पर बाटे खानें पीनें की वस्तुए

पंचकूला:

For Detailed News-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला पंचकूला में श्री मोहित हांडा (IPS) उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो के तहत इस लाकडाऊन के दौरान पुलिस कर्मचारी लाकडाऊन की पालना तैनात पुलिस कर्मचारियो को कोरोना के बजाव हेतु हैण्डसैनेटाईज व मास्क इत्यादि प्रदान किए जा रहे है । इसके साथ पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) के द्वारा वाकी टाकी सैट के जरिए पुलिस कर्मचारियो को इस कोरोना महामारी के बचनें के लिए एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी के सक्रंमण से बचकर रहें हाथो को समय समय पर सैनेटाईज करके रखें व अपनें आसपास की सफाई रखें । समय पर खाना व आराम भी करें ।

https://propertyliquid.com

इसी के साथ ग्रीफ काऊसलर श्री मति रेणु माथूर व ए.एस.आई शिवानी महिला थाना पंचकूला दुर्गा शक्ति टीम के साथ सभी पुलिस थाना नाकों पर फल,जुस,व कोकोनेट वाटर,फ्रुटी पैकेट इत्यादि वितरित किया जा रहा है तथा विटामिन टेबलेट किट भी समय समय पर दी जा रही है ताकि पुलिस कर्मचारी की इम्युनिटि बनी रहे व कोरोना के इस सक्रमण से बच कर रहें । इसी के साथ पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें अपील करते हुए कहा कि घर पर रहें स्वस्थ रहें । बेवजह घर से बाहर ना निकलें ।