जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने रविवार को 22 जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवाएं ऑक्सीजन सिलेंडर : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 400 रोगियों ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। रविवार को 22 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए। नागरिक सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन (http://oxygenhry.in) पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।
रविवार को जिला रेडक्रॉस द्वारा 22 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए जिनमें सिरसा में सूरतगढिया बाजार निवासी कैलाशवती, रानियां रोड़ निवासी नीलम रानी, आर्य समाज रोड सिरसा निवासी बृजमोहन, राम कालोनी सिरसा निवासी शक्ति भास्कर, मोहंता गार्डन सिरसा निवासी विनोद बंसल, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी बलविंद्र कौर, रोड़ी बाजार निवासी अभय कुमार जैन, शमशाबाद पट्टी निवासी मोहन सिंह, हुड्डा सिरसा निवासी शारदा सभ्रवाल व मुंशी राम, ऐलनाबाद में वार्ड नं.16 निवासी राम सिंह, गांव पनिहारी निवासी जसवीर कौर, गांव पतली डाबर निवासी अंगूरी देवी, गांव मानक दीवान निवासी सावित्री देवी, गांव माधोसिंघाना निवासी प्रीतम कौर, गांव बनसुधार निवासी पृथ्वी सिंह, गांव शेरगढ़ निवासी बूटा सिंह, गांव सिकंदरपुर निवासी सतपाल, गांव संत नगर निवासी लखबीर कौर, गांव लुदेसर निवासी राजो देवी, गांव जमाल निवासी शांति देवी, गांव बुढाभाणा निवासी कौशल्या रानी शामिल है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।