IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जागरूकता वाहनों ने दर्जनों गांवों में पहुंच कर की लॉकडाउन में सहयोग की अपील

सिरसा, 27 मार्च।

लोक सम्पर्क विभाग द्वारा ई-रिक्शा व जागरूकता वाहनों के माध्यम से किया जा रहा है आमजन को जागरूक

जागरूकता वाहनों ने दर्जनों गांवों में पहुंच कर की लॉकडाउन में सहयोग की अपील


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार आमजन को कोरोना वायरस से बचाने और उन्हें जागरूक करने को लेकर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला में जागरूकता वाहन चलाए गए हैं। ये जागरूकता वाहन जिला के गांवों व शहर इलाकों में पहुंच कर आमजन को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से बचाव के प्रबंधों व सावधानियों की जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा शहर में प्रचार प्रसार को और तेजी देते हुए ई-रिक्शा के माध्यमों से गली-गली में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


                   विभाग द्वारा प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से घबराने और डरने की बजाए सतर्क रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लोगों से दूरी बनाए रखने, छींकने अथवा खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करने, सार्वजनिक और भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचने की अपील की ज रही है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने, समय-समय पर अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्कता बरतने बारे जागरूक किया जा रहा है।


                   शुक्रवार को जागरूकता वाहनों ने सिरसा शहरी क्षेत्र, खैरेकां, पंजुआना, कर्मगढ, खुइयां नेपालपुर, मौड़ांवाली, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, बुखाराखेड़ा, खारियां, भुन्ना, चक्कां, घोड़ांवाली, केहरवाला, दारेवाला, रामगढ, रामपुरा, रजपुरा, नुइयांवाली, ओढ़ां, कंगनपुर, बाजेकां, नेजियाखेड़ा, अलीमोहम्मद, चाढीवाल, दड़बाकलां, नाथूसरी चौपटा, नाथूसरी कलां, गिगोराणी, कागदाना, माखोसरानी, केहरवाला, नरायणखेड़ा, गदली, डिंग मंडी, पतली डाबर, डिंग रोड़ आदि गांवों में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!