Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के प्रतिभागियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण व हर घर तिरंगा रैली का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला की प्रभारी डॉ श्री देवी  तल्लापरागडा ने बताया कि केन्द्र अगले महीने से  अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवक-युवतियां के लिए विभिन्न विषयों जैसे कि फल व सब्जी परिरक्षण, बेकरी, दूध के उत्पाद बनाना, फसलों में छिड़काव तकनीकी, नर्सरी उत्पादन आदि पर पाँच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षणो का आयोजन करेगा। डॉ श्रीदेवी ने बताया कि सरकार चाहती है कि ग्रामींण क्षेत्र के युवक-युवतियां कृषि से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों मे कौशल प्राप्त्त कर अपना रोजगार स्थापित करें व अपने परिवार की आय बढ़ाएँ।  उन्होंने बताया कि जिले के इच्छुक युवक-युवतियां कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला सैक्टर 21 में आकर अपना पंजीकरण करवा लें क्योंकि ये प्रशिक्षण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जिन प्रतिभागियों ने या उनके परिवार के किसी सदस्य ने पहले प्रशिक्षण ले रखा है उन्हे शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि चौधरी चरण सिंह  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 12 अगस्त को प्रदेशभर में  तिरंगा रैली निकाली जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हर घर तिरंगा अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय समुदाय सहित अन्य लोगों को इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा इस अभियान के तहत लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है ताकि युवा पीढ़ी तिरंगे के इतिहास को जान सके कि कितने बलिदानों व कठिन प्रयासों के बाद भारतवासियों को राष्ट्रीय ध्वज लहराने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को प्रदेशभर में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की भी अहम भागीदारी होगी। यह रैली पूरे प्रदेश में एक ही समय पर आरंभ होगी। विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर व इसके सभी जिलों में स्थापित कृषि विज्ञान केन्द्रों, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों व कृषि महाविद्यालय बावल व कौल से 75-75 के समूहों में कर्मचारी व विद्यार्थी मोटरसाइकलों पर तिरंगा लगाकर इस रैली में भाग लेंगे। प्रत्येक जिला स्तर पर यह रैली निकाली जाएंगी व सभी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रोफैसर कम्बोज ने  कहा कि विश्वविद्यालय तथा इसके सभी जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केन्दों में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 75 वर्ष व इससे अधिक आयु के किसानों व कृषक महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।कुलपति ने कहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और विद्यार्थी डिस्प्ले प्रोफाइल (डीपी) पर तिरंगा लगाएंगे। इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम भी  आयोजित किए जाएंगेउन्होंने कहा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हरियाणा के  राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय के 11 से 17 अगस्त तक पौधारोपण कार्यक्रम करने के आह्वान के तहत 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न किस्मो के पौधे रोपे जाएंगे। कुलपति ने उपरोक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

ttps://propertyliquid.com/