हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर 9 रेहड़ी मार्किट के आगजनी से पीड़ित 55 दुकानदारों को 6.50 करोड़ रूपए राशि के ऋण स्वीकृति पत्र किए वितरित

-शेष लाभार्थियों को भी आवश्यक दस्तावेज पूरा करने के उपरांत उपलब्ध करवाया जाएगा ऋण

-सेक्टर 9 की निर्माणाधीन बूथ मार्किट का दौरा कर कार्य की प्रगति की करी समीक्षा

-बूथ मार्किट की अंदरूनी सड़कें, पानी की निकासी और बिजली से संबंधित कार्यों को आगामी 15 दिन में पूरा करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 26 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 9 रेहड़ी मार्किट में आगजनी की घटना से पीड़ित 55 दुकानदारों को राहत प्रदान करते हुए युनियन बैंक आॅफ इंडिया की ओर से 6.50 करोड़ रूपए राशि के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। दुकानदारों को यह ऋण सुविधा बूथ की खरीद और निर्माण के लिए उपलब्ध करवाई गई है। शेष लाभार्थियों को भी आवश्यक दस्तावेज पूरा करने के उपरांत ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

युनियन बैंक आॅफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर 9 में आयोजित एमएसएमई ऋण वितरण शिविर में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि बूथ निर्माण के बाद बैंक द्वारा दुकानदारों को कार्यशील पूंजी के लिये बैंक में उपलब्ध एमएसएमई ऋण उत्पाद एवं मुद्रा योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाने की भी पेशकश की है। उन्होंने कहा कि एक दुखद घटना में सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्किट में दुकानें आग की भेंट चढ़ गई थी और दुकानदारों के पास रोजी-रोटी कमाने का कोई अन्य साधन नहीं था। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने न केवल  पीड़ित दुकानदारों को अंतरिम सहायता दी बल्कि मार्केंट में पक्के बूथ बनाने की योजना भी लागू की। साथ ही संकट की इस घड़ी में युनियन बैंक आॅफ इंडिया ने आगे आकर एमएसएमई योजना के तहत पीड़ित दुकानदारों को बूथ की खरीद और उसके निर्माण के लिए ऋण सुविधा देने की पेशकश की ताकि वे पुनः अपना कारोबार शुरू कर रोजी-रोटी कमा सकें।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर 9 में बूथ मार्किट बनाने का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही दुकानदारों को पोजेशन लैटर दिये जाएंगे। उन्होंने निर्माणाधीन बूथ मार्केंट का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बूथ मार्किट की अंदरूनी सड़कें, पानी की निकासी और बिजली से संबंधित कार्यों को आगामी 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिये ताकि बूथों का निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जा सके। श्री गुप्ता ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि बूथ मार्किट के बीच में मोटर मैकेनिक और ढाबों के लिये बूथ अलाॅट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर दुकानदारों की आपसी सहमति से बूथों को बदलवाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों, दुकानदारों, मजदूरों और युवाओं के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं जिनके तहत वे बैंकों के माध्यम से ऋण लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत देश में 40 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। सरकार की मंशा है कि लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत दिये जाने वाला लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जाए। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत देश में 9 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। भारत की विदेश नीति का उल्लेख करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि भारत का मान पूरे विश्व में बढा है और आज अनेक शक्तिशाली देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की तरफ देख रहे हैं।

युनियन बैंक आॅफ इंडिया के आंचल प्रमुख क्षेत्र महाप्रबंधक श्री अरूण कुमार ने बताया कि यूबीआई पिछले 104 वर्षों से देश की सेवा में कार्यरत है। बैंक द्वारा अपनी शाखाओं के माध्यम से व्यवसायी और उद्यमियों को एमएसएमई योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख उपमहाप्रबंधक श्री संजीव कुमार ने बताया कि यूनियन बैंक आॅफ इंडिया द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना, बचत खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किये जा रहे है।

इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, व्यापारी कल्याण बोर्ड के जिलाध्यक्ष बीबी सिंघल, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोहित सेन, सेक्टर-9 रेहड़ी मार्केंट के अध्यक्ष राजकुमार राणा के अलावा रमेश राणा, विनोद जैन, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया सेक्टर-8 ब्रांच के मुख्य प्रबंधक नंद किशोर आर्य सहित बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/