राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

हरियाणा  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल स्वछता सहयोग संगठन द्वारा सोसियोलॉजिस्ट की  एक दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यशाला का किया गया  आयोजन

जल जीवन मिशन  को आमजन तक पहुंचाने में आईएसए और वासो की अहम  भूमिका- निदेशक  श्री राजीव बातिश

For Detailed

पंचकूला  18 मार्च : हरियाणा  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता एवं जल स्वछता सहयोग संगठन के निदेशक श्री राजीव बातिश की अध्यक्षता में सेक्टर 3 स्थित एक निजी होटल में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नवनियुक्त  आई एस ऐ ( इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसीज़ ) के तहत लगे सोसियोलॉजिस्ट के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय  कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के आरम्भ में पंचकूला जिला के जिला  सलाहकार आरजु  चौधरी ने  निदेशक  श्री राजीव बातिश  का बुके देकर स्वागत किया ।इस अवसर पर  जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग पंचकूला के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर,  वासो कार्यकारी अभियंता संकेत शर्मा, लक्ष्मी कांत भाटिया, प्रतिभा चौधरी, सीनियर लैब कैमिस्ट अमित राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 श्री राजीव बातिश  ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन योजना को आमजन तक पहुंचाने में आईएसए और वासो की  अहम भूमिका है। दोनों को सामूहिक प्रयास करके जल जीवन मिशन  की कामयाबी सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन को सफल बनाने और देश में सबसे पहले जल जीवन मिशन के दिये लक्ष्य को इस वर्ष हासिल करना है। उन्होंने आईएसए को विभाग से जोड़कर लगन और मेहनत से कार्य करने और इस लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया ।
 इस कार्यशाला में ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर (बी आर सी) बरवाला नरेंद्र मौदगिल सहित कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, पंचकूला, करनाल, पानीपत के सभी जिला सलाहकार व ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर (बी आर सी) ने भाग लिया।  राज्य मुख्यालय से  राज्य सलाहकार श्री लक्ष्मीकांत भाटिया ,श्री राजू नायर, श्री कामेश् शर्मा ने अपने संबोधन में  प्रतिभागियों को पूरी तन्मयता एवं उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया । आज की इस कार्यशाला को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंचकूला टीम की विशेष भागीदारी रही । 

https://propertyliquid.com/