*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिले के किसानों और बेरोजगार युवाओं को कृषि विभाग की ओर से दी जाएगी निशुल्क कृषि ड्रोन पायलट ट्रेनिंग

For Detailed

पंचकूला, 21 मई- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान ज़िले  के दो किसानों को कृषि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग बिना किसी शुल्क के दी जाऐगी। इस स्कीम के तहत इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल  www.agriharyana.gov.in  पर  13 जून, 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि आवेदन के लिए  किसान व बेरोजगार युवा की आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता दसवीं, वैध पासपोर्ट एवं सी0एच0सी0/एफ0पी0ओ0 के मैम्बर होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयन की प्रकिया के लिए विभागीय निर्देशानुसार अभियार्थी की आयु, शैक्षणिक योग्यता, सी0एच0सी0/एफ0पी0ओ0 में अनुभव एवं कृषि अनुभव के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के उपरांत मैरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के लिए चयनित अभियार्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/