IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा साहित्य अकादमी परिसर में हुआ पुस्तकों का लोकार्पण

For Detailed News

पंचकूला, 7 अप्रैल- हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक, प्रसिद्ध साहित्यकार   डॉ. चन्द्र त्रिखा ने अकादमी के प्रतिष्ठित पुरस्कार महाकवि सूरदास आजीवन साहित्य साधना सम्मान से सम्मानित साहित्यकार डॉ. सन्तराम देशवाल के यात्रा-वृत्तांत की पुस्तक ‘‘सफर जारी है’’ का अकादमी भवन परिसर में लोकार्पण किया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर डॉ. त्रिखा ने सोनीपत की कवयित्री अकादमी के श्रेष्ठ कृति पुरस्कार से पुरस्कृत डॉ. राजकला देशवाल के गजल संग्रह ‘‘यादों के दायरे’’ का भी लोकार्पण किया। डॉ. राजकला देशवाल की यह सातवीं कृति है। इस अवसर पर  हम क्यों लिखते हैं विषय पर एक चर्चा-परिचर्चा भी आयोजित की गई। परिचर्चा में भाग लेते हुए डॉ. चन्द्र त्रिखा ने कहा कि हमें अपने लेखन में सामाजिक सरोकारों को मुख्य धारा में रखना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. विजेन्द्र, श्रीमती मनीषा नांदल, किरण खेड़ा, दिनेश कुमार, संजय कुमार, प्रदीप शर्मा, डॉ. सतपाल राविश, गोपेन्द्र देशवाल आदि ने इस लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की।