*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा ने दशम सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर पंचकूला के ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में शीश नवा लिया आशीर्वाद

-गुरु गोविंद सिंह जी ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई के लिये किया  प्रेरित

-धर्म और मानवता की रक्षा को समर्पित गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन मानव सभ्यता के लिये अनमोल-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 29 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज दशम सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर पंचकूला के ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।
श्री गुप्ता ने देश, प्रदेश व जिलावासियों को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती की शुभकामनायें देते हुये कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में सम्मलित कर सामाजिक समरसता बनाने का अनुपम उदहारण प्रस्तुत किया। हम सबको उनके दिखाये मार्ग पर चलकर समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिये।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती आज पूरे विश्व में धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने भी नाडा साहिब गुरुद्वारा में शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई के लिये प्रेरित किया।  
श्री गुप्ता ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी धर्म की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहे और दूसरे के जीवन में प्रकाश लाने व उनका कल्याण करने के लिये उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। ऐसे महापुरूष को वे कोटि-कोटि नमन करते है। उन्होंने कहा कि धर्म और मानवता की रक्षा को समर्पित गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन मानव सभ्यता के लिये अनमोल है। उन्होंने कहा कि हमें गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन से बहुत कुछ सिखने को मिलता है। अपने जीवन को परोपकार के लिये न्यौछावर करना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाये और उनके दिखाये रास्ते पर चलकर मानव कल्याण के लिये निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुये देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के मीडिया काॅर्डिनेटर श्री रमनीक सिंह मान, नाडा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक सरदार नरेंद्र सिंह, हैड ग्रंथी जगजीत सिंह, खजांची अमृत पाल सिंह, रिकाॅर्ड कीपर श्री चरण सिंह, सहायक रिकाॅर्ड कीपर देवेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में संगत उपस्थित थी। 

s://propertyliquid.com