*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री ज्ञानचंद गुप्ता और अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह आईएएस (सेवानिवृत) की अध्यक्षता में एनुअल जर्नल बाॅडी की बैठक की गई आयोजित

-ताउ देवी स्टेडियम सेक्टर 3 में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर बैडमिंटन खुलने पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता का जताया आभार

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन की वैबसाईट की लॉंच

For Detailed

पंचकूला, 7 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री ज्ञानचंद गुप्ता और अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह आईएएस (सेवानिवृत) की अध्यक्षता में आज पंचकूला के एक निजी होटल में हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन की एनुअल जर्नल बाॅडी की बैठक आयोजित की गई।


हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन  के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह ने बैठक में पहुंचने पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत किया और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन की वैबसाईट भी लॉंच की।


बैठक में निर्णय लिया गया कि सीनियर स्टेट चैंपीयनशिप अंडर-19 और महिला और पुरूष स्टेट चैंपीयनशिप का आयोजन बहादुरगढ़ में किया जाएगा। इसके अलावा अंडर-15 और अंडर 17 सब जुनियर बैडमिंटन चैंपीयनशिप रेवाड़ी में और अंडर-11 और अंडर-13 बैडमिंटन चैंपीयनशिप रोहतक में खेली जाएगी। मास्टर्स बैडमिंटन चैंपीयनशिप का आयोजन फरीदाबाद में किया जाएगा।


बैठक में हरियाणा की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी गोल्डन गर्ल अनुपमा उपाध्याय, उन्नति हुड्डा, देविका सिहाग की उनके बेहतर प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की गई। इसके साथ-साथ ऐसोसिएशन ने ताउ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर बैडमिंटन खुलने पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया।


इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के संरक्षक डाॅ. अमित भल्ला, महासचिव अजय कुमार सिंघानिया, खजांची विनय कुमार, संयुक्त सचिव जतिंदर महाजन सहित हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/