राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने गांव बीड घग्गर के गुरु रविदास मंदिर के लंगर हॉल के निर्माण हेतु 50 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

-10 अप्रैल को ताउ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3 पंचकूला में आयोजित होने वाली विशाल जन विकास रैली में भारी संख्या में पहुँचने के  लिए गांव वासियों को किया आमंत्रित

For Detailed News

पंचकूला, 5 अप्रैल- हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने गांव बीड घग्गर में गुरु रविदास मंदिर के लंगर हॉल के निर्माण हेतु 50 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि इस लंगर हॉल के निर्माण से गांव वासियों की लंबित मांग पूरी होगी ।  


श्री गुप्ता 10 अप्रैल को ताउ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3 पंचकूला में आयोजित होने वाली विशाल जन विकास रैली में पहुँचने के लिए गांव बीड़ घग्गर वासियों को आमंत्रित करने वहां पहुंचे थे। इस अवसर पर नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


वार्ड नं 16 के गांव बीड घग्गर के गुरु रविदास मंदिर के पवित्र सथल में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचने पर  गांव बीड घग्गर की  पूरी भाजपा टोली एवम गांव निवासियों  ने श्री गुप्ता  का ढोल बजाकर शानदार  स्वागत किया । इस दौरान करनाल जिला के प्रभारी श्री दीपक शर्मा , जिला के उपाध्यक्ष उमेश सूद , पार्षद हरेंद्र मालिक ,  मंडल के अध्यक्ष श्री संदीप यादव , मंडल के प्रभारी श्री राजिंदर नोनीवाल  मौजूद रहे और गांववसियों का मार्ग दर्शन किया।इस दौरान विशेष अतिथि के तौर पर राधा कृष्ण मंदिर की महासचिव श्रीमती अमरजीत कौर ( कला ) ,भगवान वाल्मीकि मंदिर के प्रधान श्री श्याम लाल ( शयामु ) गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष सरदार महिंदर सिंह,दुर्गा माता मंदिर कमेटी के  प्रधान श्री बलवंत सिंह ,पूर्व पंच श्री किशोर ,  दीप चंद  ,पूर्व सरपंच एवम गुरु रविदास मंदिर सभा के प्रधान  श्री रामस्वरूप ,शिव सिंह, गांव की भाजपा टोली के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पंचकूला से विशेष लगाव रहा है और उन्होंने पंचकूलावासियों के लिए अनेक सौगातें दी हैं। पिछले सात वर्षों में पंचकूला ने आधारभूत संरचना, सड़क तंत्र, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है। उन्होंने कहा कि पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का गठन से  पंचकूला के मेट्रोपोलिटन सिटी बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ  है। उन्होंने कहा कि मेट्रोपोलिटन सिटी बनने से पंचकूला में ओद्यौगीकरण को बढावा मिलेगा जिससे विकास के साथ-साथ युवाओं के लिए रोज़गार के नये अवसर भी सृजित होंगे।