IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

वित विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एम0के0 गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में पेपर रहित व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को जानकारी देते हुए।

वित विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एम0के0 गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में पेपर रहित व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को जानकारी देते हुए।

पंचकूला, 23 दिसम्बर-    लघु सचिवालय के सभागार में  हरियाणा वित्त विभाग द्वारा जिला खजाना व उप-खजाना, पंचकूला के अधीनस्थ सभी डी0डी0ओ0 को पेपर रहित व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रशिक्षण व आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। 

वित विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एम0के0 गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में पेपर रहित व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को जानकारी देते हुए।

बैठक में वित विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एम0के0 गुप्ता, प्रोग्रामर श्रीमति सौनल गौड, सुनील बहल व श्री जगदीश मैहन्दीरत्ता, टैक्निकल डायरैक्टर एन0आई0सी0 द्वारा  प्रदान की गई। श्री गुप्ता ने बताया कि वित्त विभाग हरियाणा के दिशा निर्देश के अनुसार दिसम्बर माॅह का वेतन 01-01-2020 से जिला पंचकूला के वेतन संबधी बिलों को पूर्ण रूप से पेपर रहित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि खजाना कार्यालय, पचंकूला इसके लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर चुका है। अब भविष्य में डिजिटल हस्ताक्षर ई-वाऊचर (पेपर रहित) ही मान्य होगें जिससे खजाना कार्यालय में विभागों के सन्देशवाहक के द्वारा बिलों का आदान-प्रदान करने की आवश्यकता समाप्त हो जायेगी जिससे सम्बन्धित विभाग का कार्य भी बाधित नही होगा। सरकार की इस गतिविधि से कार्य में अत्यन्त गतिशीलता आयेगी। सरकार का यह कदम स्वच्छ वातावरण के अनुकूल तथा काफी किफायती भी होगा। इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान लगभग 400 डी0डी0ओ0/उनके कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। इससे सभी विभागों के पेपर आदि पर होने वाला खर्च भी नियन्त्रित होगा। सरकार के इस कदम से विभागों के कर्मचारियों में खुशी का माहोल है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!