*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी श्रीमती वर्षा खनगवाल ने संभाला पंचकूला के नये अतिरिक्त उपायुक्त का पदभार

श्रीमती वर्षा खनगवाल वर्ष 2004 में हरियाणा सिविल सेवा की रही टॉपर

For Detailed

पंचकूला, 30 दिसंबर- वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी श्रीमती वर्षा खनगवाल ने पंचकूला के नये अतिरिक्त उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है।


श्रीमती खनगवाल 2004 बैच की वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी है और राज्य सरकार ने उन्हें पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त के साथ-साथ जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी नियुक्त किया है। इससे पूर्व श्रीमती खनगवाल सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थी। इसके पूर्व उन्होंने सरकारी सेवा में हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन में शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, पर्यटन में अहम पद संभाले हैं।


 श्रीमती वर्षा खनगवाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में समान दक्षता रखती हैं और दोनों ही भाषाओं में लिखती हैं। हाल ही में उनकी कविताओं का संग्रह ’इन द नेम ऑफ लव एंड गॉड’ प्रकाशित हुई है। यह जीवन, प्रेम, मृत्यु, मित्रता और आध्यात्मिकता के इर्द-गिर्द केंद्रित कविताओं का संग्रह है जो जीवन के प्रति एक अलग दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है।


श्रीमती वर्षा खनगवाल पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से इतिहास में स्नातकोत्तर हैं और उन्हें एमए में प्रथम रैंक हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था। वर्ष 2004 में उनका चयन हरियाणा सिविल सेवा में हुआ और उन्होंने अपने बैच में टॉप किया।


श्रीमती वर्षा खनगवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला की जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसका वे पूरी इमानदारी, लग्न व निष्ठा के साथ निवर्हन करेंगी।

s://propertyliquid.com