*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

लोक कलाकारों के माध्यम से नशे की लत बारे लोगो को किया जाएगा जागरूक- मनोहर लाल

हरियाणा में पहली बार नशे को दूर करने हेतू नशा मुक्ति मुहिम चलाई

व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा विशेष प्रचार अभियान

प्रचार अभियान की विवरणिका का भी किया विमोचन

For Detailed

पंचकुला, 27  जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि  नशा मुक्त अभियान हरियाणा के तहत लोक कलाकारों के माध्यम से भजन, नाटकों द्वारा नशे की लत बारे लोगो को जागरूक किया जायेगा ताकि प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके। इसके लिए विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री पंचकूला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवम अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत लोक रंग सांझ कार्यकर्म में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने सूचना, जन संपर्क भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा चलाए जाने वाले प्रचार अभियान की  विवरणिका का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नशा मुक्त अभियान में लोक कलाकारों द्वारा फोक, रागिनी एवम नाटक के माध्यम से हरियाणवी भाषा में सीधे रूप से लोगों को नशे की आदत को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस विशेष प्रचार प्रसार अभियान में गांवों के सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, कालेजों में भजन एवं नाटक मण्डलियों द्वारा लगातार कार्यक्रम दिए जाएगें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे से व्यक्ति खुद और परिवार पैसे तथा विचारो से बर्बाद हो जाता है। इसके साथ ही नशे से पीड़ित व्यक्ति मानसिक एवम शारीरिक रूप से खोखला हो जाता है जिसकी भरपाई नामुमकिन हो जाती है। इसलिए हरियाणा में पहली बार नशे को दूर करने के लिए नशा मुक्ति मुहिम चलानी आवश्यक हो गई ताकि प्रदेश से इस सामाजिक बुराई का उन्मूलन किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रचार अभियान में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा और इस मुहिम को गांव, स्कूल, कॉलेज स्तर से ही सक्रिय कर हर व्यक्ति को नशा मुक्त अभियान से जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कलाकारों का जताया आभार

लोक रंग सांझ सांस्कृतिक कार्यक्रम में रागिनी -दारू दुश्मन हो मानस की ना पीनी प्यानी चाहिए, करे शरीर का नाश आदमी न अक्कल आनी चाहिए- व बेटी बचाओ-नशा भगाओ नाटक का मंचन किया गया जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बटौरी। इसके अलावा नौ साल करै कमाल, हैल्थ कार्ड बनवा लो, चिरायु का फायदा उठा लो नामक विकासात्मक गीत प्रस्तुत किए गए। मुख्यमंत्री ने शानदार प्रस्तुती के लिए सभी कलाकारों का आभार जताया।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन जयवीर आर्य, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी प्रचार गजेन्द्र फोगाट, राजनेतिक सलाहाकार बी बी भारती, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भण्डारी, चीफ मीडिया कोर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष रंजीता मेहता, डीआईजी पुलिस पंकज नैन, एडीसी पंचकूला वर्षा खनगवाल, योग आयोग के रजिस्ट्रार डा. हरीश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/