*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रयासों के चलते संस्थान में कंपनी सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री, झारमाजरी द्वारा केंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का किया गया आयोजन

-33 विद्यार्थियों का सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व 19 विद्यार्थियों का अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री झारमाजरी में नए स्थापित यूनिट्स के लिए किया गया चयन- श्रीमती सूक्ष्म गोयल

https://propertyliquid.com/

पंचकूला, 5 अप्रैल- राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर अपने छात्रों के उज्जवल कैरियर को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अथक प्रयासों के चलते संस्थान में कंपनी सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री, झारमाजरी द्वारा केंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन किया गया।


संस्थान की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व कंप्यूटर विभाग के कुल 91 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 33 विद्यार्थियों का सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व 19 विद्यार्थियों का अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री झारमाजरी में नए स्थापित यूनिट्स के लिए चयन किया गया।


संस्थान के प्रधानाचार्य श्री दलजीत सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने सभी चयनित विद्यार्थियों को मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते हुए संस्थान का नाम ऊंचा रखने हेतु प्रेरित किया।


इस केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सिग्नम इलेक्ट्रोवेव के एचआर डिपार्टमेंट से श्री के राजेंद्र नायडू, श्री राकेश डाबरा, श्री विशाल, श्रीमती फिजा, श्रीमती मोनिका व अलुट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से श्री अविनाश उपस्थित रहे। कंपनी के साथ संस्थान ने एमओयू भी किया हुआ है।

For Detailed News


इस मौके पर श्री धर्मवीर सैनी एचओडी कंप्यूटर, श्री हरदीप कुमार लेक्चरर, श्री कुलबीर सिंह वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर व श्री बलराज सिंह डिप्टी सुपरिटेंडेंट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा संस्थान ने हाल ही में बद्दी की जानी मानी कंपनी हिमटेक्नो फोर्ज के साथ भी एमओयू किया है, जिसके तहत साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता और अकादमिक उत्कृष्टता प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनुकूल माहौल बनाने के लिए शिक्षा, कौशल व तकनीकी संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संगोष्ठी, कार्यशालाओं, सम्मेलनों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के रूप में संयुक्त रूप से आयोजन, बेहतर शिक्षा और अनुसंधान सुनिश्चित करने के लिए दोनों संस्थाओं की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, उपकरण और बुनियादी ढांचे को  साझा किया जाएगा। एमओयू का मुख्य उद्देश्य पारस्परिक लाभकारी गतिविधियों को अंजाम देना व छात्रों के लिए प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करना है।