*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कल सेक्टर-12 सामुदायिक केंद्र में अंत्योदय व अन्य परिवारों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये मेले का किया जायेगा आयोजन

-आवेदक को बैंकों के प्रतिनिधि मौके पर ही हर-हित स्टोर के लिये आवश्यकतानुसार करवायेंगे ऋण मुहैया-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कल 14 दिसंबर को सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12 में अंत्योदय अन्य परिवारों में उद्यमिता को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के अवसर सजृत करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिला के 268 परिवारों को आमंत्रित किया गया है।


अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि हर हित योजना हरियाणा सरकार की एक सहरानीय पहल है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार का उद्देश्य उद्यमियों को बढ़ावा देना, रोजगार के अवसर पैदा करना, गांव और कस्बों में उचित मूल्यों पर उत्पाद उपलब्ध करवाना है।


उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्देश्य अंत्योदय परिवारों व जिले के अन्य परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उनके लिये हर-हित स्टोर योजना के तहत हर हित स्टोर खोलने में सहायता करना है। उन्होंने बताया कि हर-हित स्टोर खोलने के लिये आवेदक गांव का स्थाई निवासी होना चाहिये। आवेदन कर्ता की आयु  18 से 55 वर्ष व न्यूनतम योग्यता दसवीं पास होनी चाहिये। आवेदक की किसी भी सरकारी परियोजना में वित्तीय देनदारी शेष नहीं होनी चाहिये और वह गैर अपराधिक मामले में दोषी ना ठहराया गया हो या उसके खिलाफ कोई मामला विचाराधीन ना हो।


उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौके पर ही हर हित स्टोर के लिये आवश्यकतानुसार आवेदक को ऋण मुहैया करवायेंगे और हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटिड आवेदनकर्ता को लोन देने में सहयोग करेगा। संबंधित बैंक से लोन की मंजूरी के बाद हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटिड एक दो दिन में साईट का सर्वे करेगा। उन्होंने बताया कि 200 वर्ग फीट का स्टोर खोलने के लिये 2 लाख 80 हजार रुपये का निवेश होगा। अंत्योदय परिवार  के आवेदनकर्ता के लिये 500 रुपये फीस होगी बाकि फीस हरियाणा सरकार वहन करेगी और अन्य परिवारों को हर हित स्टोर खोलने के लिये 5 हजार रुपये फीस जमा करवानी होगी।

ps://propertyliquid.com