*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी तो बढे़गी अगली पीढ़ी- उपायुक्त

पंचकूला,22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, पोषण अभियान, वन स्टाॅप सेंटर को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डब्ल्युसीडीपीओ के अधिकारियों ने भाग लिया।

For Detailed News-


उपायुक्त ने निर्देश दिए जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनवाड़ी आशावर्कर के माध्यम से घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं, दुध पिलाने वाली महिलाओं और कुपोषित महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे जिला के गांव-गांव जाकर जागरूक करें ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ व तंदुरूस्त बन सके।


उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकता, आशावर्कर एवं स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर कार्य करे ताकि जिले में सारी सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। केन्द्र व हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पंहुचाने के लिए धरातल पर जा कर प्रचार-प्रसार करें।

https://propertyliquid.com/


जिले में घरेलु हिंसा को रोकने के लिए महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करे और पुरूष व महिलाओं की काऊंसलिंग करके उन्हें समझाए ताकि घरेलु हिंसा में कमी आए।
बैठक में एसडीएम धीरज चहल, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट, सीडीपीओ सरोज नैन, सीडीपीओ शशि व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।