IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत 38 गांवों के लिये  हाई-मास्ट सौर लाईटों का किया वितरण

-ये लाईट लगभग 6 घंटे तक गांव को करेगी रोशनी प्रदान

-योजना के तहत गांवों में आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि करना और कलस्टरों का सृजन करना है-श्री कटारिया

For Detailed

पंचकूला, 26 मार्च- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत (आत्मा गांव की, सुविधायें शहर की) परियोजना के अंतर्गत पिंजौर के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गणेशपुर कलस्टर में आने वाले 38 गांवों के लिये 16 सरपंचों को लगभग 32 लाख 68 हजार रुपये की लागत की हाई-मास्ट सौर लाईटों का वितरण किया।
इस अवसर पर कालका से पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा व नगर परिषद के चेयरमैन श्री कृष्ण लांबा भी उपस्थित थे।
श्री कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वप्न है कि सौर उर्जा में भारत विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रहे। इसके मद्देनजर गणेशपुर कलस्टर के 38 गांवों को रोशन करने के लिये हाई-मास्ट लाईटे वितरित की गई हैं। यह लाईट लगभग 6 घंटे तक गांव को रोशनी प्रदान करेगी। इससे बिजली की बचत होगी और प्रधानमंत्री का स्वप्न विकास का मूल मंत्र पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का समग्र विकास है।
उन्होंने कहा कि रूअर्बन योजना के अंतर्गत शहरी सुविधाओं की तरह ग्रामीण जीवन के मूल रूप को बनाये रखने के लिये गांवों के कलस्टर को विकसित करना है। इसके अंतर्गत गांवों में आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि करना और योजनाबद्ध तरीके से कलस्टरों का सृजन करना है। इसी कड़ी में आज गणेशपुर कलस्टर के गांवों के मुख्य स्थानों पर सौलर लाईटो को लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सौलर लाईट में 110×4 वाट का पीवी माड्यूल है, लिथियम बैटरी व सात मीटर का खंभा शामिल है। यह सौलर लाईट लगभग 6 घंटे तक गांव को प्रकाशमय रखेगी।
इससे पूर्व श्री कटारिया ने आॅनलाईन माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना और देखा। उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सक्रिय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया।

इन गांवों के सरपंचों को की सोलर लाईट वितरित-
चीकन, गणेशपुर, टीबी बक्शीवाला, खैदरपुर, मल्लाह, कुत्तेवाला, काजियाना इत्यादि।

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह, अतिरिक्त एसडीओ पंचायती राज श्री रमेश टंडन, हरेड़ा के सहायक परियोजना अधिकारी श्री शशि भूषण, पिंजौर मंडलाध्यक्ष श्री पवनजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/