उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी : डॉ. आर.पी सिहाग

सिरसा, 4 नवंबर।

संयुक्त निदेशक (कपास) की अध्यक्षता में सहायक पौधा सरंक्षण कार्यालय परिसर में किया गया पौधा रोपण, संयुक्त निदेशक ने लगाई त्रिवेणी


पर्यावरण सरंक्षण आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इस दिशा में सभी को मिलकर आगे बढकर पौधारोपण करना होगा। पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए सभी लोग पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण में अपना योगदान दें।

For Detailed News-


यह बात संयुक्त निदेशक(कपास) डॉ. आर.पी सिहाग ने मंगलवार को सहायक पौधा सरंक्षण अधिकारी के कार्यालय परिसर में त्रिवेणी लगाने उपरांत कही। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी कार्यालय परिसर में अपने हाथों से पौधारोपण किया। कार्यालय परिसर में भिन्न-भिन्न किस्म के सैंकड़ों पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर  उप निदेशक कृषि एवं कल्याण विभाग डा. बाबू लाल, बीज विश्लेषक डा. जितेंद्र अहलावत, सहायक कृषि अभियंता डीएस यादव, कृषि विकास अधिकारी बलराज गौरा, एआई विरेंद्र सिंह, वरिष्ठ आशुलिपिक सुनील यादव  आदि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


संयुक्त निदेशक डा. आर.पी सिहाग ने कहा कि पर्यावरण को सरंक्षित करना हम सबकी जिम्मेवारी है। यह एक सामाजिक सरोकार का कार्य है। पौधारोपण अभियान के साथ सभी को जुडऩा चाहिए और पौधा लगाकर इसमें अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज सहायक पौधा सरंक्षण कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि वे स्वयं तो पौधारोपण करें ही, दूसरों को पौधोरोपण करने के लिए प्रेरित करें।