प्लास्टर तकनीशियन से डीईआईसी ने सीटीवी के कई मामलों का इलाज करके पैर की विकलांगता को किया दूर

पंचकूला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को गुर्जर परिषद की ओर से एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट करते हुए।

पंचकूला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को गुर्जर परिषद की ओर से एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट करते हुए।

पंचकूला 31 मार्च- जिला प्रशासन द्वारा रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए भण्डारण गृह  में सहयोग देने के लिए स्वंयेसवी संस्थाएं एवं समाजसेवी बढचढ कर भाग ले रहे है। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि गुर्जर भवन की गुर्जर समाज कल्याण परिषद ओर से जरूरतमंद एवं पी़िड़तों की सहायता के लिए एक लाख रुपए की राशि का चैक एवं 400 आटा बैग भेंट किए गए है। इसी प्रकार यादव सभा पचंकूला व चण्डीगढ की ओर से भी कोरोना रिलिफ फण्ड के लिए एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट किया है। सचिव जगमाल सिंह व रामफल छोकर ने परिषद की ओर से जिला रैडक्रास सचिव को चैक भेंट किया।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!