Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जिला रेडक्राॅस सोसायटी व विश्वास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गरीब व जरूरतमंदों को बांटे 100 कंबल व 500 साबुन

नगराधीश ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत और जरूरतमंदों को बांटे कंबल

For Detailed News-

पंचकूला 27 दिसम्बर- जिला रेडक्राॅस सोसायटी व  विश्वास फाउंडेशन ने 100 गर्म कंबल ठण्ड के बचाव हेतू कालका शिमला रोड़ पर बसे गाँव सूरजपुर जिला पंचकूला में तरपाल से बनी झुग्गिओं में रह रहे गरीब, जरूरतमन्द प्रवासी मजदूरों को वितरित किए गए।  


कार्यक्रम की मुख्यातिथि सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सिमरनजीत कौर और विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी के मार्गदर्शन में गरीब व जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। उनके साथ सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सविता अग्रवाल व उनकी टीम से गंगा, अशोक व सुशील भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी को कंबल के साथ साथ 4-4 नहाने वाले 500 साबुन बांटे गए।

https://propertyliquid.com


सिमरनजीत कौर ने बताया कि गरीबो और जरूरतमंदों की सहायता करने से पुण्य प्राप्त होता हैं। उन्होंने कहा कि मानता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से मंजुला गुलाटी, ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास व अन्य अनुयायी भी उपस्थित रहे।