IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय सड़़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

सिरसा- 13 जनवरी।

For Detailed


भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रेडक्रॉस भवन के प्रांगण तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना कॉलेज में मनाया गया ।


जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि पूरे देश में 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ मनाया जा रहा है। सोसायटी के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी द्वारा प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देकर डैमो के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाने के लिए एक कुशल प्राथमिक सहायक की समाज में अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि केवल एक प्रशिक्षित कुशल प्राथमिक सहायक ही मौका पड़ने पर आपातकालीन स्थितियों में किसी रोगी/घायल व्यक्ति का जीवन बचाकर पुण्य का भागी बन सकता है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यातायात नियमों का पालन न करना है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलवाई ।


इस अवसर पर ‘‘दी रामेश्वरम जांगड़ा स्पोर्टस ट्रस्ट सिरसा’’ के प्रधान तथा अर्जुन अवार्डी मनदीप जांगड़ा व इसमें प्रशिक्षण ले रहे छात्र, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना कॉलेज, नजदीक जे.सी.डी.विद्यापीठ सिरसा के प्रिंसीपल डा. बाबू लाल जांगिड़, मैनेजमैंट को-ओर्डिनेटर रवि कम्बोज व फैषन डिजाईनिंग तथा टेलरिंग का प्रषिक्षण ले रही महिलाएं, पुलिस विभाग से जगजीत सिंह तथा रेडक्रॉस के सहायक पवन राणा भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com