IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण में कैच दा रेन-2022 का हुआ शुभारंभ*

*-हरियाणा  जलशक्ति अभियान-2 के तहत लगभग सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में रहा अग्रणी -उपायुक्त*


*-पंचकूला जिला के 19 गांवों में भूजल स्तर के सुधार के लिये चलाया जायेगा विशेष अभियान-उपायुक्त*


*-जल ही जीवन है और सरकार के साथ साथ आम लोग भी दें जल संरक्षण में अपना सहयोग*

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण में कैच दा रेन-2022 का शुभारंभ विज्ञान भवन नई दिल्ली से किया। इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुआ यह अभियान 30 नवंबर तक देश के हर जिले में चलाया जायेगा। उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के साथ साथ जलशक्ति अभियान को  सफलतापूर्वक लागू करने के लिये राज्य सरकारों की सराहना की। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आॅनलाईन माध्यम से राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के संबोधन को सुना। कार्यक्रम उपरांत श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जलशक्ति अभियान केंद्र सरकार का अहम कार्यक्रम हैं, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च 2021 को  किया गया। इस दिन को संयुक्त राष्ट्रों द्वारा वल्र्ड वाॅटर डे के रूप में भी मनाया जाता हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य जलशक्ति अभियान-2 के तहत लगभग सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में अग्रणी रहा है।  उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण के शुभारंभ कार्यक्रम को जिला की सभी ग्राम सभाओं में वर्चुवल माध्यम से दिखाया गया जहां संबंधित खंड एवं पंचायत अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को जल शपथ दिलवाई गई और उन्हें सरकार द्वारा जल संरक्षण की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं जैसे-जल जीवन मिशन, मेरा पानी मेरी विरासत, सूक्ष्म सिंचाई, तालाबों का पुर्रउद्धार, रेन वाॅटर हायर वेस्टिंग आदि के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और जिला परिषद के माध्यम जिला में जल संरक्षण के लिये विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  श्री महावीर कौशिक ने कहा कि जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण में जिला पंचकूला के पिंजौर और बरवाला ब्लाॅक में भूजल की कमी वाले कुल 19 गांव चिन्हित किये गये हैं जहां भूजल स्तर के सुधार के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे इन गांवों में विभिन्न योजनाओं को लागू करने के लिये एक  व्यापक कार्य योजना तैयार करें और साथ ही लोगों को भी जल संरक्षण के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और सरकार के साथ साथ यह आम लोगों का भी दायित्व है कि वे जल संरक्षण में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम और अभियान लोगों की भागीदारी से ही सफल हो सकता हैं।  बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल, जनस्वास्थ्य अभिंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री विकास लाठर, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/