गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

जल जीवन मिशन की तीसरे स्तर के चार दिवसीय जल जीवन मिशन कार्यशाला का हुआ शुभारंभ’ 

-कार्यशाला के पहले दिन दिया गया जल जीवन मिशन का परिचय

For Detailed News

पंचकूला, 8 मार्च- जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तत्वावधान में चलाए रहे जल जीवन मिशन की तीसरे स्तर के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्धघाटन  पंचकूला के होटल हॉलिडे इन् में किया गया।


इस शिविर का उद्घाटन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के निदेशक राजीव बातिश व क्वालिटी कॉन्सिल ऑफ इंडिया के निदेशक आलोक जैन ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के आरंभ में महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला सलाहकार श्रीमती आरजू चैधरी ने उपस्थित महिलाओं का अभिनंदन करते हुए बधाई दी।


कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री राजीव बातिश ने जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी व पानी के महत्व पर चर्चा की तथा जल जीवन मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा व भूमिका बताते हुए जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन राज्य सलाहकार लक्ष्मी कांत भाटिया ने कहा कि हर घर को स्वच्छ जल पहुंचने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन को शुरू किया, जिसकी उद्देश्य पूर्ति के लिए तीन स्तर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है।


उन्होंने बताया कि लेवल थ्री प्रशिक्षण आज से शुरू किया गया है । यह कार्यशाला लगातार चार दिन तक चलेगी। कार्यशाला के पहले दिन जिसमें जल जीवन मिशन का परिचय, सुरक्षित पानी और स्वच्छता के महत्व, कार्यशाला के दूसरे दिन सामाजिक सहभागिता, पानी की गुणवत्ता और निगरानी, योजना और डिजाइन, कार्यक्रम के तीसरे दिन फील्ड विजिट  और कार्य योजना तथा ट्रेनिग के चैथे दिन पानी की निगरानी आपूर्ति व संरचना, निर्माण के दौरान समुदायिक भागीदारी, विकेंद्रीकरण की उपयोगिता के रूप में पेयजल प्रबंधन के साथ कार्यशाला का समापन होगा। इसके साथ साथ जल प्रबंधन के लिए गठित ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों को उनके कार्य, अधिकारों तथा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का लेखाजोखा प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से समझाया व सिखाया जाएगा।


श्रीमती आरजू चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिभागियों के साथ जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में खण्ड स्तर पर कार्य करने वाले बरवाला से बीआरसी नरेंद्र मोदगिल, रायपुर रानी के बीआरसी पाल सिंह,  मोरनी के बीआरसी  सुभाषचन्द्र को कार्यशाला में जानकारी दी जायेगी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अशोक शर्मा, कार्यकारी अभियंता पंचकूला विकास लाठर, स्टेट कंसल्टेंट लक्ष्मी कांत भाटिया, उप मंडल अभियंता धर्मेंद्र, कनिष्ठ अभियंता रोहित चहल, कनिष्ठ अभियंता अंशुल श्योकंद, सीनियर डारेक्टर डॉ अजय कुमार झा, जॉइंट डारेक्टर रणविजय बिहारी, रोहित वार्ष्णेय , खंड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल बरवाला, बीआरसी पाल सिंह, बीआरसी सुभाषचन्द्र आदि उपस्थित रहे।