राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

खंड बरवाला के राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय बरवाला में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 24 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार आज खंड बरवाला के राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय बरवाला में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें  बरवाला ब्लॉक के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 120  बच्चो ने चार ग्रुप हरा ग्रुप (5 से 9 वर्ष) सफेद ग्रुप (10 से 16 वर्ष) तथा दिव्यांग बच्चों के लिए दो स्पेशल ग्रुप पीला ग्रुप (5 से 10 वर्ष) तथा लाल ( ग्रुप 11 से 18 वर्ष) में भाग लिया।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चो का सर्वागीण विकास होता है । उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर तथा विजेता बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर परिषद द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/


इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय बरवाला के प्रिंसीपल  श्री मुकेश कुमार,  जिला बाल कल्याण परिषद का स्टाफ व सभी स्कूलो के अध्यापक व अध्यापिका मौजूद थी।