State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवाया

पंचकूला 28 अगस्त – जिला आयुवेर्दिक डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवाया जा रहा है।

For Detailed News-


डा. मिश्रा ने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बनाए रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों का आनलाइन योग, योग विषेषज्ञ द्वारा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों द्वारा की जा रहा है। जिससे रोगी इस बिमारी से भयभीत ना हों। आयुष क्वाथ एंव गुडुची घनवटी का वितरण केनटेंन्मैंट जोन मे करवाया जा रहा हैै। कंटेनमेंट जोन में सैक्टर 12 ए, 15, 16, 20, 23, 28, कालका, हंगलोग, रायपुररानी, औद्योगिक क्षेत्र, देवीनगर आदि शामिल है जिनमें लोगों को आयुष की टेबलेट बांटने के साथ साथ जागरूक करने का कार्य किया।

https://propertyliquid.com/