Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें होली के त्यौहार पर सावधानी की अपील की ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि मास्क ना पहननें वालो पर हरियाणा के इस जिल में अब तक मास्क ना पहननें वालो पर कार्रवाई करते हुए 20586 लोगो के चालान किये जा चुके है ।  कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा मास्क (Mask) नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये के चालान काटने का नियम बनाया गया है।

For Detailed News-

जिसके अंतर्गत पचंकूला (Panchkula) जिले में 1029300 रुपये (एक करोड़ दो लाख नौ हजार तीन सौ रुपये)  मास्क नहीं पहनने पर आमजन से वसूले जा चुके है । जो अब जिला प्रशासन ने कोरोना की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए एक बार फिर सख्ती करने की तैयारी कर ली है । कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) ने आमजन से अपील की है कि होली के त्यौहार पर सावधानी बर्ते जैस मास्क पहनना , सोशल डिस्टैंसिग की पालना करना इत्यादि तथा कहा कि  जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, समाजिक दूरी की पालन करें और दुकानदार अपने दुकानों को सैनिटाइजर रखें और शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए निर्धारित जगहों पर निशान भी लगाएं । यदि मास्क न हो तो मुंह पर स्र्माल या गमछा जरूर लगाएं । यदि कोई व्यकित मास्क नही पहनता या पुलिस को देखकर मास्क पहनता है तो उस पर भी 500 जुर्माना किया जायेगा । अगर चालान की राशि अदा नही करता । तो उसके खिलाफ धारा 188 भा.द.स. के तहत कार्रवाई की जायेगी ।

https://propertyliquid.com

जो पचंकूला पुलिस प्रशासन कोविड -19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कोरोना महामारी को बढनें से रोकनें हेतु समय समय पर आमजन को जागरुक कर रही है ताकि इस कोरोना महामारी पर नियत्रण पाया जा सकें ।