अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया पंचकूला स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए।

पंचकूला, 1 मार्च- केन्द्रीय जल शक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि आज से कोरोना वैक्सीन लगवाने का तीसरा चरण शुरू हो गया है और विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स दिल्ली में जाकर स्वयं कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है। साथ ही उन्होंने देश को वेक्सीनयुक्त और कोरोना मुक्त बनाने का आह्वान भी किया।

For Detailed News-


श्री कटारिया आज यहां अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी व भाजपा नेत्री श्रीमती बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।
  उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन महीने से विपक्ष के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी से वेक्सीन को लेकर बार बार प्रश्न किये जा रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्द्धन द्वारा बताया गया था कि वेक्सीन लगाने के मापदंड तय किये गये है और जिस दिन उनकी और श्री मोदी की बारी आयेगी, तो पूरा देश देखेगा कि उन्होंने कोरोना का टीकाकरण करवाया है।


कोरोना संबंधी आंकडों पर प्रकाश डालते हुए श्री कटारिया ने कहा कि देश में आज तक कोविड-19 के कुल एक करोड़ 11 लाख 12 हजार 241 कंफ्मड मामले दर्ज किये गये है, जिसमें से कुल एक करोड़ 7 लाख 86 हजार 457 मामले रिक्वर हो चुके है और अब केवल एक लाख 68 हजार 627 कोविड मामले ही सक्रिय हैं। आज से शुरू हो रहे कोविड-19 वेक्सिनेशन के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों  को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। इसके अतिरिक्त यह टीका 45 से 59 वर्ष के उन लोगों को लगाया जायेगा, जो बीपी, केंसर, ह्दय रोग या अन्य किसी रोग से ग्रसित है। उन्होंने कहा कि इस फेस की शुरूआत होने से हम, कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई के निर्णायक दौर में पंहुच गये है।


उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सिनेशन के लिए 10 हजार अस्पताल आयुषमान भारत प्रधानमंत्री जन औषधी योजना के तहत तथा 687 अन्य अस्पताल में कोविड वेक्सिनेशन सेंटर स्थापित किये गए हैं।  इसके अलावा राज्यों को राजकीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एम्पेन्लड निजी अस्पतालों को भी कोविड वेक्सिनेशन सेंटरज के रूप में प्रयोग करने की अनुमति दी गई है।


श्री कटारिया ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में वित वर्ष 2020-21 के 94 हजार 452 करोड़ रूपये के बजट को बढ़ाकर वित्तीय वर्ष 2021-22 में  2 लाख 23 हजार 846 करोड़ रूपये किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी छह वर्षों के लिये 64 हजार 180 करोड़ रूपए की एक नई केंद्रीय प्रायोजित प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना की शुरूआत की गई है। यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगी। इस योजना के अंतर्गत सभी जिलों में एकीकृत जनस्वास्थ्य लैबस और 11 राज्यों में 3 हजार 382 खंड जनस्वास्थ्य इकाईया स्थापित की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार के केंद्रीय बजट में कोविड-19 वेक्सीन के लिये 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को जल संरक्षण के लिये भी प्रेरित किया है। कल उनके द्वारा ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में उन्होंने जल संरक्षण के लिये ‘कैच द रेन वैन इट फाल्स, वेयर इट फाल्स‘ का संदेश दिया है। श्री कटारिया ने बताया कि केंद्रीय जल शक्ति विभाग की ओर से जल संरक्षण के लिये एक 100 दिन की मुहिम चलाई जायेगी। इस अभियान के तहत सभी स्कूलों में जल संरक्षण गतिविधियों की शुरूआत की जाएंगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र में जल संरक्षण के लिये 100 करोड़ रुपये की परियोजना बनाई गई हैं। इसके अंतर्गत जल संग्रहित करने के लियेे छोटे-छोटे तालों का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा मोरनी के तालों का सुधार तथा कालका-पिंजौर की बावड़ियों का पुर्नोंद्धार किया जायेगा।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में तीन कृषि कानून पास करवाये गये है परंतु विपक्ष अपने राजनैतिक स्वार्थों के लिये किसानों को गुमराह कर रहा है।