*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

केन्द्र सरकार के सात साल पूरे होने पर भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

For Detailed News-

पंचकूला 28 मई- केन्द्र सरकार के सात साल पूरे होने पर भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। माता मनसा देवी परिसर स्थित लक्षमी धर्मशाला में आयोजित शिविर का उदघाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुुलभूषण गोयल एवं जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी मौजूद रहे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शिविर में युवाओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र भी बांटे। शिविर में 61 युवाओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सात साल के कार्यकाल में देश की प्रगति को लेकर अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिनकी पूरे देश में सराहना हुई है। इसके साथ ही चुनाव में किए वायदे भी पूरे किए जिनका जनता को पूरा लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर कोविड को भगाने के लिए वेक्सिनेशन, आॅक्सीजन आदि स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पूरा जोर लगाया।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज देश का हर युवा प्रधानमंत्री की गाईडलाईन अनुसार कार्य कर रहा है। इसीलिए युवाओं ने भाजपा सरकार के सात साल पूरे होने पर रक्तदान जैसे सेवाभाव के कार्य किए है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रक्त की कोई कमी न रहे और जरूरतमंद को जीवनदान मिले। इसके लिए युवा ब्लड डोनेशन करने के लिए बढचढ कर आगे आ रहे है। उन्होंने युवा मोर्चा का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग की सुनवाई हुई है। गरीब, जरूरतमंद एवं मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है और अत्ंयोदय को ऊपर उठाने के सपने को लेकर सरकार कार्य कर रही है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोविड काल में आर्थिक स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा और देश आर्थिक रुप से तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस को लेेकर भी सरकार पूरी तरह से सतर्क है और इस पर तेजी से कार्य कर रही है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, भाजपा जिला महामंत्री वीरेन्द्र राणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष व पार्षद नरेन्द्र लुबाना, एमडीसी मण्डल अध्यक्ष एवं पार्षद जय कौशिक, पार्षद सुरेश वर्मा, जिला सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, युवा मोर्चा महामंत्री अमरिंदर, अक्षर पाल, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, कोषाध्यक्ष दिवान चंद सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।