*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति के 5 सदस्यों का सर्वसम्मति से किया चयन

– नगर निगम महापोर श्री कुलभूषण गोयल सहित वार्ड नंबर 2 के पार्षद श्री सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 17 से श्री अक्षयदीप तथा वार्ड नंबर 14 से पार्षद श्री सुशील गर्ग होंगे समिति के सदस्य

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचकूला नगर निगम के पार्षदों में से समिति के 5 सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला विकास अधिकारी विरेन्द्र सांगवान सहित 19 वार्डों के पार्षद भी उपस्थित रहे।


बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल सहित वार्ड नंबर 2 के पार्षद श्री सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 17 से श्री अक्षयदीप तथा वार्ड नंबर 14 से पार्षद श्री सुशील गर्ग को सदस्य चुना गया। इस पर सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति जताते हुए अपने हस्ताक्षर किए।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर वार्ड नंबर 1 से पार्षद नरिंदर पाल सिंह लुबाणा, वार्ड नंबर 2 के पार्षद सुरेश कुमार वर्मा, वार्ड नंबर 3 से श्रीमती रितु, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 5 से श्री जय कुमा कौशिक, वार्ड नंबर 6 से श्री पंकज, वार्ड नंबर 7 से श्रीमती ऊषा रानी, वार्ड नंबर 8 से श्री हरेन्द्र मलिक, वार्ड नंबर 9 से श्री राजेश कुमार, वार्ड नंबर 10 से श्रीमती गुरमेल कौर, वार्ड नंबर 11 से श्रीमती ओमवती पुनिया, वार्ड नंबर 2 से श्री सोनू, वार्ड नंबर 13 से श्री सुनीत कुमार, वार्ड नंबर 14 से श्री सुशील गर्ग, वार्ड नंबर 16 से श्री अक्षय, वार्ड नंबर 17 से श्री अक्षयदीप, वार्ड नंबर 18 से श्रभ् संदीप सिंह, वार्ड नंबर 19 से श्रीमती परमजीत कौर तथा तथा वार्ड नंबर 20 से पार्षद श्री सलीम उपस्थित थे।