Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

आयुष विभाग द्वारा विश्व हाईपरटैंशन दिवस  पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय-कम-पंचकर्म केन्द्र सेक्टर-9, पंचकूला में कैम्प का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 मई- आयुष विभाग, जिला पंचकूला द्वारा डा. दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में विश्व हाईपरटैंशन दिवस  पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय-कम-पंचकर्म केन्द्र सेक्टर-9, पंचकूला में कैम्प का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला श्रीमती वर्षा खांगवाल, ने परंपरागत द्वीप प्रज्वलित कर किया।


उन्होनें अपने संबोधन में इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा किऐसे कार्यक्रम बडे स्तर पर मनाए जाने चाहिए ताकि जनसाधरण को आयुष चिकित्सा पद्वतियों के लाभों के बारे में जानकारी व जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर डा0 सांतवना शर्मा, ए0एम0ओ0 व डा0 यामिनी, पंचकर्म विशेषज्ञा ने उच्चरक्तचाप सेे बचाव के लिए खान-पान में बदलाव, योग-ध्यान, प्राणायाम, दिनचर्या आदि के बारे में लोगो को व्याख्यान दिया।
इसी क्रम में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में आयुष विभाग के चिकित्सकों डा0 नीरज, ए0एम0ओ0, डा0 रिधि, ए0एम0ओ0, डा0 नमिता, ए0एम0ओ0 व डा0 चित्रलेखा, ए0एम0ओ0 एवं डा0 शिल्पा, एच0एम0ओ0 द्वारा लगभग 264 रोगियों की बी0पी0 की जांच की गई। कैम्प में जनसाधरण की बी.पी. की जांच करते हुए मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया। कैम्प में रितू मित्तल, योग विषेशज्ञा, अंजली, योग प्रशिक्षक व रविन्द्र योग सहायक द्वारा हाईपरटैशन से बचाव के लिए उचित योगासन करने के बारे में जानकारी दी व योगाभ्यास भी करवाया गया।

https://propertyliquid.com/