आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

उडीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय सुशीला देवी (प्रथम महिला उडीसा) की स्मृति में श्री रामशरणम पाठ व श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

सिरसा, 7 फरवरी।


महामहिम राज्यपाल उडीसा प्रो. गणेशी लाल जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय सुशीला देवी (प्रथम महिला उडीसा) की स्मृति में सिरसा-हिसार रोड़ स्थित रॉयल हवेली में श्री रामशरणम पाठ व श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री, बिजली व शिक्षा मंत्री सहित विभिन्न मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, विधायकों, नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों व आमजन ने श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

For Detailed News-


श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़, उप मुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, महिला बाल विकास विभाग मंत्री कमलेश ढांडा, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, राज्य सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी सुभाष बराला, पूर्व मंत्री रामबिलाश शर्मा, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, विधायक हिसार डा. कमल गुप्ता, विधायक फतेहाबाद दूड़ा राम, विधायक पलवल दीपक मंगला, विधायक भिवानी घनश्याम सर्राफ, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, शमशेर खरकड़ा, डा. केवी सिंह, गोबिंद कांडा, सतेंद्र एडवोकेट सहित अनेक  नेताओं के अलावा जिला नगर आयुक्त रेवाड़ी दिनेश यादव, अतिरिक्त उपायुक्त नूंह मुनीष नागपाल, डीटीओ झज्जर अशोक बंसल सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय सुशीला देवी के चित्र के समक्ष अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी ने दो मिनट का मौन रख भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर स्वर्गीय सुशीला देवी की आत्मा की शांति के लिए श्री रामशरणम का पाठ भी किया गया। श्रद्धाजंलि सभा में पहुंचे सभी ने एक-एक कर महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल जी व उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा के समापन उपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

https://propertyliquid.com


उडीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल जी ने कहा कि सुशीला देवी मिलनसार व मधुर स्वभाव की होने के साथ-साथ धार्मिक प्रवृति की थी। वे विलक्षण व्यक्तित्व की धनी थी तथा उनका बच्चों से विशेष स्नेह व लगाव था। उन्होंने सुशीला देवी से जुड़े अनेक संस्मरणों को याद कर उपस्थितजन के साथ सांझे किए। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को सिरसा जिलावासियों का हर परिस्थिति में हमेशा स्नेह व सहयोग मिला है। महामहिम राज्यपाल के सुपुत्र मनीष सिंगल अपनी माता स्वर्गीय सुशीला देवी के संस्मरण बताते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि दिन के 12 घंटे वे अपनी माता जी के साथ व्यतीत करते थे और वह हमेशा मेरा व मेरे परिवार का मार्गदर्शन करती रहती थी।


दिव्यांगों को ट्राई साईकिल व कंबल तथा ट्रस्ट को किया गौ उपचार वाहन भेंट :


महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने स्वर्गीय सुशीला देवी (प्रथम महिला उडीसा) की स्मृति में दिव्यांगजनों को 15 ट्राई साईकिल व कंबल भेंट किए। इसके अलावा श्री श्याम गौ रक्षा दल मैमोरियल ट्रस्ट को गौ उपचार वाहन भेंट किया।