*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उच्च डिग्री हेतू स्काॅलरशिप के लिए मांगे आवेदन-उपायुक्त

पंचकूला 14 जुलाई- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए केन्द्रीय क्षेत्र योजना की नेशनल ओवरसिज स्काॅलरशिप योजना के तहत विदेश में मास्टरर्स डिग्री ओर पीएचडी जैसी उच्च शिक्षा हेतू छात्रवृति प्रदान करने के लिए आॅनलाईन आवेदन मांगे जा रहे है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अनुसूचित जाति के उम्मीदवार www.nosmsje.gov.in पोर्टल पर फार्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घूमंतु ओर अर्धघूमंतु जन जाति या भूमिहीन मजदूर ओर पारम्परिक कारीगर श्रेणी से संबधित उम्मीदवार ही होना चाहिए। योग्यता परीक्षा में संबधित उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि मास्टर डिग्री के लिए योग्यता परीक्षा स्नातक की डिग्री है और पीएचडी के लिए मास्टर डिग्री है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आमदनी 8 लाख रुपए से अधिक होनी चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि एनओएस पोर्टल के अलावा किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन या दस्तावेज स्वीकार्य नहीं होगंे।एनओएस पोर्टल पर उपलब्ध योजना दिशा निर्देशों, चयन वर्ष 2020-21 का संदर्भ लेकर उम्मीदवार विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते है।

Watch This Video Till End….