IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

आॅक्सी वन बीड़ घग्गर में कल 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव किया जाएगा आयोजित-उपायुक्त

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत
– कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा कुल 1100 पौधे लगाए जाएंगे

For Detailed News

पंचकूला, 18 जुलाई- 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कल कल 19 जुलाई को दोपहर 1 बजे आॅक्सी वन बीड़ घग्गर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।


उन्होंने बताया कि बीड़ घग्गर वन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा कुल 1100 पौधे जैसे- बरगद, नीम, पीपल, आंवला, सीता अशोक, बेलपत्र आदि का पौधोरापण किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।


उन्होंने बताया कि वन विभाग हरियाणा द्वारा पंचकूला जिला में वन क्षेत्र में पौधारोपण के अतिरिक्त किसानों के खेतों में 2 लाख 75 हजार क्लोनल स्फेदा लगाकर दिया जाएगा। इसके अलावा पौधागिरी, जल शक्ति अभियान व मुफ्त वितरण के तहत 3 लाख 65 हजार पौधे स्कूली छात्रों, पंचायतों व आम नागरिकों को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर अभियान के तहत प्रत्येक जिले में तालाबों के जीर्णोद्धार पर काम किया जा रहा है। जिले के 62 तालाबों के तट पर परंपरागत देसी प्रजाति के पौधे जैसे-बरगद, पीपल, पिलखन, नीम, इमली इत्यादि लगाए जाएंगे।

ttps://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पर्यावरण पर्यटन को बढावा देने के लिए कालका से कलेसर तक 150 किलोमीटर लंबी नेचर ट्रेल विकसित की जा रही है जिसका लगभग आधा भाग पंचकूला जिले में स्थित है। इस कार्य का आरंभ वर्तमान वित्तीय वर्ष में शुरू कर दिया जाएगा।