*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

आवश्यक सेवाएं किसी भी सूरत में न हो प्रभावित, जिला प्रशासन करें पुख्ता प्रबंधन : मुख्य सचिव विजय वर्धन

सिरसा, 24 नवंबर।


              हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि 26 नवंबर को विभिन्न किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच की घोषणा की गई है, इसके मद्देनजर सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि संबंधित जिलों में बिजली, पानी, चिकित्सा, यातायात जैसी अतिआवश्यक सेवाएं किसी भी सूरत में प्रभावित न हो। इसके अलावा कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी सभी मुख्य स्थानों को चिह्निïत करके अतिरिक्त सुरक्षा के कड़े इंतजाम करें।

For Detailed News-


              मुख्य सचिव विजय वर्धन ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में उपायुक्त प्रदीप कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालावांली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह व नगराधीश संदीप कुमार मौजूद थे।


              मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच की घोषणा के मद्देनजर अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिलों में कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित न हो तथा अतिआवश्यक सुविधाएं बाधित न हो। इसके अलावा सेवाओं को बाधित करने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग पूर्ण रूप से मुस्तैद रहे और विशेषकर संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त इंतजाम करें।

https://propertyliquid.com


              तत्पश्चात उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और 26 नवंबर को किसान संगठनों के संभावित दिल्ली कूच के आह्वïान के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपने हैडक्वार्टर पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में नाकों का निरीक्षण करें और आवश्यक इंतजाम पुख्ता करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, बिजली निगम, जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी पूरी निष्ठïा से कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हो। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सभी नाकों पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग व आवश्यक पुलिस बल की तैनाती करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम वर्क से कार्य करें, आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो पाए। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी नजर रखें कि कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित न हो।


              उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को परेशानी न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि राष्टï्रीय व राज्य राजमार्गों पर परिवहन व्यवस्था बाधित न हो। उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे कानून एवं शाति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अतिआवश्यक सेवाएं प्रभावित न होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन 25 व 26 नवंबर को राज्य एवं राष्टï्रीय राजमार्गों का कम से कम उपयोग करें।