अम्बाला में मुस्लिम समाज मे कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूकता देख कटारिया ने जताई प्रसन्नता
पंचकूला जून 13: आज केंद्रीय जल शक्ति एवं समाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने अंबाला (शहर) घल रोड मदरसे में कोविड वैक्सीनेशन कैंप में शिरकत की, मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध जनों के आग्रह पर अम्बाला विधायक असीम गोयल जी की इस पहल की केंद्रीय मंत्री ने सराहना की तथा ओर भी मदरसा केंद्रों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया, उन्होंने आह्वान किया कि जिन लोगो को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है वो सरकार द्वारा तय समय सीमा में दूसरी डोज़ जरूर लगवाए।
कटारिया ने अम्बाला प्रशासन के अधिकारियों को भो इस पहल के लिये बधाई दी वैक्सीन के प्रति कुछ लोगो द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों दूर करने का प्रयास उन्होंने किया है।
कटारिया ने बताया प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीनेशन का कार्य 21 जून से प्रारंभ हो जाएगा, अब तक भारत में 25 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है, केंद्र ने 44 करोड़ वैक्सीन डोज़ का नया आर्डर अभी दिया है।
कटारिया ने कहा उनके मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों को उनके घर के पास ही वैक्सीन लगे इस संबंध में सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है, हरियाणा सरकार ने इस पर पहल करते हुए दिव्यांगों को घर से वैक्सीन सेन्टर तक सुविधा की घोषणा की है जो बहुत सराहनीय है।
इस अवसर उनके साथ अम्बाला शहर विधायक असीम गोयल, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की डायरेक्टर बंतो कटारिया, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, मौलाना जावेद नदवी प्रिंसिपल, संदीप सचदेवा भी साथ रहे।